हल्द्वानी: नैनीताल के हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र में कार सवार दबंगों ने बाइक सवार दो युवकों के साथ जमकर मारपीट की. मारपीट में बाइक सवार एक युवक अधमरा हो गया है, जबकि दूसरे युवक का एक दांत टूट गया है. दबंगों ने दोनों युवकों को सड़क पर घसीट घसीटकर पीटा है. घटना के बाद कार सवार दबंग धमकी देते हुए फरार हो गए. पुलिस ने पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हमले में घायल हल्दूचौड़ निवासी अर्जुन ने पुलिस को बताया कि, वह हल्द्वानी में एक कपड़े की दुकान में काम करता है. 7 अप्रैल की रात दुकान से छुट्टी के बाद वह अपने रिश्ते के भाई प्रवीण के साथ घर की तरफ जा रहा था. तभी प्रेम टॉकीज के पास उसकी किसी बात को लेकर कार सवारों से कहासुनी हो गई. इसके बाद कार सवारों ने उनका पीछा किया और रोककर उनके साथ जमकर मारपीट की. जान बचाने के लिए वह इधर से उधर भागते रहे.
मारपीट में अर्जुन को गंभीर चोट आई हैं. उसके सीने की पसली और हाथ टूटा है. जबकि प्रवीण के दांत टूटे हैं. मारपीट के विरोध में 8 अप्रैल को अर्जुन की मां और उसकी पत्नी भी कोतवाली पहुंचे थे. उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. वहीं परिवार का कहना है कि कुछ लोग इस मामले में समझौता कराने में लग गए. बताया जा रहा है कि एक लाख तक रुपए पीड़ित परिवार को ऑफर किए गए. लेकिन पीड़ित परिवार नहीं माना.
एसएसआई रोहतास सागर ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच के लिए घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: नैनीताल में रिश्ते हुए शर्मसार, पिता पर नाबालिग बेटी से दुराचार का आरोप, मुकदमा दर्ज