लाहौल स्पीति: जिला लाहौल स्पीति के सीसू में नदी में दो युवक डूब गए. पुलिस की टीम ने एक युवक का शव नदी से बरामद कर लिया, जबकि दूसरे युवक की तलाश की जा रही है. पुलिस और रेस्क्यू टीम चंद्रा नदी के किनारे अब लापता युवक के तलाश कर रही है. वहीं, अब मृतक युवक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है.
लाहौल स्पीति पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सर्च के दौरान चश्मदीद गवाह मोहमद ओबीस ने बताया कि यह दोनों शनिवार रात को मनाली में एक होटल में ठहरे हुए थे और रविवार को एजेंट की ओर से बुक करवाई लोकल कैब में सीसू आए थे. दोनों व्यक्ति सिस्सू में हेलीपैड के पास चन्द्रा नदी पर पुरानी टूटी हुई लोहे की पुलिया पर चढ़े हुए थे, जिसके ऊपर से पानी का वहाब जा रहा था. तभी अचानक एक युवक का पैर फिसला और दूसरा युवक उसको बचाने के प्रयास में एक साथ चन्द्रा नदी में गिर गए, जब दोनों चन्द्रा नदी में गिरे तो एक पानी में डूबते कर गायब हो गया, जबकि दूसरा बहाव में बहता हुआ थोड़ा आगे तक गया.
झारखंड के रहने वाले थे दोनों युवक
सूचना मिलते ही जिला पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान पुलिस टीम ने मौके से 100 मीटर दूर एक बॉडी बरामद की, जिसके पास से एक ATM कार्ड मिला. जांच के उपरांत उसकी पहचान अमर कुमार पुत्र संजय साहू, निवासी झारखंड, आयु 19 वर्ष के रूप में हुई. मिली जानकारी के अनुसार दूसरे व्यक्ति का नाम सामर्थ निवासी झारखंड है जो अमर कुमार का दोस्त है.
लापता युवक की तलाश जारी
एसपी लाहौल स्पीति इलमा अफरोज ने बताया कि, 'मृतक युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा. वहीं, दूसरे लापता युवक की भी तलाश की जा रही है.'
ये भी पढ़ें: घर में चल रहा था नशे का अवैध कारोबार, पुलिस को बोरियों के हिसाब से मिला नशा