हजारीबागः मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के प्रचार प्रसार करने हजारीबाग के केरेडारी प्रखंड आए दो युवकों की घाघरा डैम में डूबने से मौत हो गई. घटना 3 जून शाम चार बजे की है.
इस संदर्भ मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवकों में एक कटकम दाग प्रखंड के बनादाग निवासी आशीष कुमार पासवान (उम्र लगभग 22 वर्ष) और विशाल कुमार राम (उम्र लगभग 20 वर्ष) सदर प्रखंड के चानो, बहेरी का निवासी है.
इस घटना की सूचना पर हेवई पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अमित दुबे घटनास्थल पर पहुंच कर इस हादसे की सूचना केरेडारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही केरेडारी थाना प्रभारी विवेक कुमार घाघरा डैम पहुंचे और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये हजारीबाग मेडिकल कॉलेज भेज दिया.

सूचना जन संपर्क विभाग रांची से तीन युवक केरेडारी प्रखंड क्षेत्र में राज्य सरकार की महिलाओं के लिए चलाए जा रहे महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के प्रचार प्रसार करने प्रचार वाहन से यहां आए थे. प्रचार के दौरान हेवई पंचायत अंतर्गत घाघरा डैम की सुंदरता को देखकर विशाल व आशीष रील बनाने घाघरा डैम के ऊपर चढ़ गए.
इसी में एक युवक का पैर फिसला तो दूसरा उसे बचाने का प्रयास किया. इसी क्रम में दोनों फिसल कर फॉल के साथ लगभग एक सौ फीट नीचे घाघरा डैम में गिर गए. जिससे दोनों को सिर में पत्थर से गहरी चोट लग गयी. जिससे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
इस घटना की सूचना पर पूरे क्षेत्र में चर्चा आग की तरह फैल गई. हर कोई घटना से हतप्रभ है. वहीं पुलिस द्वारा मृतकों के घर घटना की सूचना दे दी गई है. तीनों युवकों में जो एक गाड़ी में बैठा हुआ था पुलिस पूछताछ के लिये अपने कब्जे में रखी है.
केरेडारी थाना प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढे़ं- बोकारो के देसी वाटर पार्क में हादसा, 15 वर्षीय छात्र की डूबने से हुई मौत
इसे भी पढे़ं- गिरिडीह में डूबने से दो की मौत, एक की डैम में तो दूसरे की नदी में डूबने से गई जान
इसे भी पढे़ं- दामोदर नदी में डूबे पांच छात्र, एक की मौत