ETV Bharat / state

लखनऊ में दो युवकों की पीट-पीटकर हत्या, विराम खंड में रेलवे ट्रैक के पास फेंके शव, पुलिस की चार टीम कर रही जांच - DOUBLE MURDER IN LUCKNOW

गोमतीनगर के विरामखंड में दो युवकों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. दोनों के शव रेलवे ट्रैक के पास पड़े मिले.

लखनऊ में डबल मर्डर. इनसेट में मृतक राम संवारे की फाइल फोटो.
लखनऊ में डबल मर्डर. इनसेट में मृतक राम संवारे की फाइल फोटो. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 20, 2025 at 9:20 PM IST

2 Min Read

लखनऊ : गोमतीनगर में दो युवकों की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इसके बाद दोनों को रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मौके पर एक युवक घायल अवस्था में मिला. अस्पताल ले जाते समय उसकी भी मौत हो गई.

पुलिस ने परिजनों को मामले की जानकारी देते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मामले में पुलिस ने कई संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

रेलवे ट्रैक के पास पड़े थे : एडीसीपी पूर्वी पंकज सिंह ने बताया कि रविवार सुबह करीब 8 बजे सूचना मिली कि विराम खंड में रेलवे ट्रैक के पास दो युवक घायल अवस्था में पड़े हैं. एक युवक रेलवे ट्रैक के पास सड़क पर पड़ा है, जबकि दूसरा युवक रेलवे ट्रैक के नजदीक कूड़े के ढेर के पास बेसूध पड़ा है.

तस्वीर राम संवारे की है. रेलवे ट्रैक पर मिली थी लाश.
तस्वीर राम संवारे की है. रेलवे ट्रैक पर मिली थी लाश. (Photo Credit; ETV Bharat)

हत्या का केस दर्ज : जांच के दौरान दोनों की पहचान कैसरगंज बहराइच के रहने वाले राम संवारे (40) पुत्र जोधा के रूप में हुई, जबकि दूसरे की पहचान कैसरगंज बहराइच निवासी राकेश (35) पुत्र अयोध्या के रूप में हुई. राकेश की सांस चल रही थी. तुरंत अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई. राम संवारे की पत्नी वंदना की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है.

शरीर पर चोट के निशान : परिजनों का आरोप है कि दोनों के शरीर पर चोट के निशान हैं. उनकी पीट-पीटकर हत्या की गई है. इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि दोनों मृतकों की पहचान कर ली गई है. एक मृतक राम संवारे की पत्नी वंदना की तहरीर पर हत्या व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस कि चार टीमें जांच के लिए लगाई गई हैं.

यह भी पढ़ें: भर्ती परीक्षा में धांधली: असिस्टेंट प्रोफेसर भाई के साथ गिरफ्तार; 35-35 लाख में बेचे नकली पेपर, जानिए कैसे खुला मामला

लखनऊ : गोमतीनगर में दो युवकों की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इसके बाद दोनों को रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मौके पर एक युवक घायल अवस्था में मिला. अस्पताल ले जाते समय उसकी भी मौत हो गई.

पुलिस ने परिजनों को मामले की जानकारी देते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मामले में पुलिस ने कई संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

रेलवे ट्रैक के पास पड़े थे : एडीसीपी पूर्वी पंकज सिंह ने बताया कि रविवार सुबह करीब 8 बजे सूचना मिली कि विराम खंड में रेलवे ट्रैक के पास दो युवक घायल अवस्था में पड़े हैं. एक युवक रेलवे ट्रैक के पास सड़क पर पड़ा है, जबकि दूसरा युवक रेलवे ट्रैक के नजदीक कूड़े के ढेर के पास बेसूध पड़ा है.

तस्वीर राम संवारे की है. रेलवे ट्रैक पर मिली थी लाश.
तस्वीर राम संवारे की है. रेलवे ट्रैक पर मिली थी लाश. (Photo Credit; ETV Bharat)

हत्या का केस दर्ज : जांच के दौरान दोनों की पहचान कैसरगंज बहराइच के रहने वाले राम संवारे (40) पुत्र जोधा के रूप में हुई, जबकि दूसरे की पहचान कैसरगंज बहराइच निवासी राकेश (35) पुत्र अयोध्या के रूप में हुई. राकेश की सांस चल रही थी. तुरंत अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई. राम संवारे की पत्नी वंदना की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है.

शरीर पर चोट के निशान : परिजनों का आरोप है कि दोनों के शरीर पर चोट के निशान हैं. उनकी पीट-पीटकर हत्या की गई है. इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि दोनों मृतकों की पहचान कर ली गई है. एक मृतक राम संवारे की पत्नी वंदना की तहरीर पर हत्या व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस कि चार टीमें जांच के लिए लगाई गई हैं.

यह भी पढ़ें: भर्ती परीक्षा में धांधली: असिस्टेंट प्रोफेसर भाई के साथ गिरफ्तार; 35-35 लाख में बेचे नकली पेपर, जानिए कैसे खुला मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.