फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद के पल्ला थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहां पर एक प्ले स्कूल में पढ़ने वाले 2 साल के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. मामला पल्ला क्षेत्र के दीपावली एनक्लेव का है, जहां रहने वाले लक्ष्मण सिंह नाम के शख्स के बेटे नीतिश की शनिवार दोपहर प्ले स्कूल में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई.
बच्चे की अचानक तबीयत बिगड़ी : परिवार ने बताया कि बच्चे को कुछ दिन पहले ही आर्मी प्ले स्कूल नाम के प्ले स्कूल में दाखिल कराया गया था, जो सेहतपुर के नया पुल के पास स्थित है. बच्चे के पिता लक्ष्मण सिंह ने बताया कि उन्होंने सुबह लगभग 8 बजे अपने बेटे को पूरी तरह स्वस्थ हालत में स्कूल में छोड़ा था लेकिन दोपहर करीब 2:30 बजे स्कूल से फोन आया कि नीतीश की तबीयत अचानक बिगड़ गई है जिस वजह से उसे अस्पताल ले जाया जा रहा है.

बच्चे की हो गई मौत : जब पिता लक्ष्मण सिंह सेक्टर-37 स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे, तो देखा कि बच्चा बेहोश है. डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल रेफर कर दिया. यहां सिविल अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने नीतिश को मृत घोषित कर दिया. बच्चे के पिता का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि स्कूल में क्या हुआ है, क्योंकि वे तो बच्चे को स्वस्थ हालत में स्कूल छोड़कर आए थे. लेकिन ऐसा क्या हुआ कि बच्चे की मौत हो गई.

बच्चे ने दलिया खाया था : वहीं प्ले स्कूल चलाने वाली पूनम कुमारी ने बताया कि नीतिश को सुबह लगभग 8 बजे उसके पिता लक्ष्मण सिंह ने स्कूल छोड़ा था. दोपहर करीब 12 बजे स्कूल की आया ने उसे लंच में मिला परिवार की ओर से दलिया खिलाया था. खाना खाने के बाद बच्चा सो गया, और जब उसे उठाने की कोशिश की गई तो वो उठा नहीं नहीं जिसके बाद बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. पूनम कुमारी ने ये भी बताया कि बच्चे के पिता लक्ष्मण ने सुबह स्कूल में बताया कि बच्चा रात से थोड़ा बीमार था और उन्होंने दवा देकर भेजा है.
पुलिस ने क्या कहा ? : इस पूरे मामले में पल्ला थाना प्रभारी रणवीर सिंह ने कहा कि अभी तक परिवार की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. पुलिस को मामले की जानकारी है और जांच की जा रही है. अगर परिवार कोई शिकायत करता है तो उस पर कार्रवाई जरूर की जाएगी.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा में बदला मौसम का मिजाज, अंबाला, चंडीगढ़ में हो गई जोरदार बारिश
ये भी पढ़ें : रोहतक में युवती से लोन के नाम पर ठगी, कम ब्याज़ का दिया ऑफर, UPI से पैसे करवा लिए ट्रांसफर
ये भी पढ़ें : हिसार के भाईयों का कमाल, कश्मीर की केसर कमरे में उगाकर हो गए मालामाल