ETV Bharat / state

सीवर की सफाई करने उतरे दो मजदूरों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत, सोनीपत की एक्सप्रेस सिटी की घटना - WORKERS DIED DUE TO POISONOUS GAS

सोनीपत एक्सप्रेस सिटी में सीवर सफाई के दौरान जहरीली गैस से दो मजदूरों की मौत, पुलिस जांच जारी, दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी.

Workers died due to poisonous gas
जहरीली गैस से मजदूरों की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : April 8, 2025 at 8:28 PM IST

2 Min Read

सोनीपत: जिले के गांव राठधाना रोड पर स्थित एक्सप्रेस सिटी में उस समय सनसनी फैल गई, जब सीवर के मैनहोल की सफाई करने उतरे दो मजदूरों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया गया. मृतक मजदूर अभिषेक उत्तर प्रदेश और पिंटू छत्तीसगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है. सोनीपत पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

यूपी और छत्तीसगढ़ के निवासी हैं मृतक : मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश का रहने वाला अभिषेक और छत्तीसगढ़ निवासी पिंटू सोनीपत के आसपास के इलाके में सफाई का कार्य करते थे. आज उन्हें सोनीपत के राठधाना रोड स्थित एक्सप्रेस सिटी में सीवर सफाई का कार्य मिला. पहले अभिषेक मैनहोल में उतरा, लेकिन जब वह बाहर नहीं आया, तो पिंटू भी अंदर गया. दोनों ही सीवर में बनी जहरीली गैस की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. आसपास के कर्मचारियों ने दोनों को बाहर निकाला. हादसे की सूचना मिलने पर सोनीपत सेक्टर 27 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. दोनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस कल पोस्टमार्टम करवाएगी.

क्या कहना है पुलिस अधिकारी का : इस मामले की जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर नीरज ने बताया कि एक्सप्रेस सिटी में सीवर सफाई के दौरान दो मजदूरों की मौत की सूचना मिली थी. एक मजदूर अभिषेक उत्तर प्रदेश के इटावा का निवासी था, जबकि दूसरा पिंटू छत्तीसगढ़ का रहने वाला था. इस हादसे में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: मजदूरी करने गए युवक की खेत मालिक ने की पीट-पीट कर हत्या, रोहतक पुलिस ने किया मामला दर्ज

सोनीपत: जिले के गांव राठधाना रोड पर स्थित एक्सप्रेस सिटी में उस समय सनसनी फैल गई, जब सीवर के मैनहोल की सफाई करने उतरे दो मजदूरों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया गया. मृतक मजदूर अभिषेक उत्तर प्रदेश और पिंटू छत्तीसगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है. सोनीपत पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

यूपी और छत्तीसगढ़ के निवासी हैं मृतक : मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश का रहने वाला अभिषेक और छत्तीसगढ़ निवासी पिंटू सोनीपत के आसपास के इलाके में सफाई का कार्य करते थे. आज उन्हें सोनीपत के राठधाना रोड स्थित एक्सप्रेस सिटी में सीवर सफाई का कार्य मिला. पहले अभिषेक मैनहोल में उतरा, लेकिन जब वह बाहर नहीं आया, तो पिंटू भी अंदर गया. दोनों ही सीवर में बनी जहरीली गैस की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. आसपास के कर्मचारियों ने दोनों को बाहर निकाला. हादसे की सूचना मिलने पर सोनीपत सेक्टर 27 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. दोनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस कल पोस्टमार्टम करवाएगी.

क्या कहना है पुलिस अधिकारी का : इस मामले की जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर नीरज ने बताया कि एक्सप्रेस सिटी में सीवर सफाई के दौरान दो मजदूरों की मौत की सूचना मिली थी. एक मजदूर अभिषेक उत्तर प्रदेश के इटावा का निवासी था, जबकि दूसरा पिंटू छत्तीसगढ़ का रहने वाला था. इस हादसे में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: मजदूरी करने गए युवक की खेत मालिक ने की पीट-पीट कर हत्या, रोहतक पुलिस ने किया मामला दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.