ETV Bharat / state

लातेहार में अनियंत्रित वाहन ने ननद- भाभी को कुचला, मौके पर दोनों की मौत - ROAD ACCIDENT LATEHAR

लातेहार के नेतरहाट थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई. दोनों आपस में रिश्तेदार थीं.

TWO DEAD IN ROAD ACCIDENT LATEHAR
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : June 8, 2025 at 2:49 PM IST

3 Min Read

लातेहार: अनियंत्रित पिकअप वाहन ने सड़क किनारे खड़ी दो महिलाओं को कुचल दिया. जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसा लातेहार के नेतरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत आराहंस गांव में हुआ. मृतक महिलाओं की पहचान आराहंस गांव निवासी पुष्पा एक्का और सुषमा एक्का के रूप में हुई है.

सड़क किनारे खड़ी महिलाएं कर रही थी बातें तभी आई मौत!

जानकारी के मुताबिक दोनों मृतक महिलाएं आपस में ननद और भाभी थी. हादसे के बाद घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने नेतरहाट- महुआडांड़ सड़क को जाम कर दिया. आराहंस गांव निवासी पुष्पा एक्का और सुषमा एक साथ साप्ताहिक बाजार जाने के लिए घर से निकली थी. दोनों महिलाएं सड़क के किनारे खड़ी होकर गाड़ी का इंतजार कर रही थी, इसी दौरान नेतरहाट की ओर से एक तेज रफ्तार पिकअप ने सड़क किनारे खड़ी दोनों महिलाओं को कुचल डाला. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों महिलाओं की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

पुलिस ने खुलवाया सड़क जाम

हादसे की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और सड़क जाम कर दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद नेतरहाट थाना प्रभारी अभिषेक सिंह और महुआडांड़ थाना प्रभारी मनोज कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों द्वारा सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाया गया, इसके बाद काफी मशक्कत के बाद ग्रामीण शांत हुए.

पुलिस ने दिया हरसंभव का भरोसा

ग्रामीणों की मांग थी कि मृतक के परिजनों को तत्काल मुआवजा और नौकरी दी जाए. रास्ते पर चलने वाले गाड़ियों की रफ्तार पर भी अंकुश लगाया जाए. अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि सरकारी प्रावधान के तहत जो भी हो सकेगा वह मृतक के परिजनों को दिया जाएगा. घटना के बाद करीब 2 घंटे तक ग्रामीण हादसे के विरोध में प्रदर्शन करते रहे. पुलिस ने मृतक महिलाओं के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है.

'ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क जाम समाप्त करवा दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है': अभिषेक सिंह, थाना प्रभारी

चंद सेकंड में बर्बाद हो गया परिवार!

ग्रामीणों ने बताया कि दोनों महिलाओं के अलावा एक अन्य महिला भी इनके साथ ही घर से बाजार जाने के लिए निकली थी. दोनों महिलाएं सड़क के किनारे खड़ी थी और बातचीत कर रही थीं. तभी तीसरी महिला इनके पास आ ही रही थी लेकिन तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सड़क किनारे खड़ी दोनों महिलाओं को रौंद डाला.

एक ही घर की बेटी और बहू की मौत

महिलाओं को रौंदने के फौरन बाद ही ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन जब तक बहुत देर हो चुकी है. फिर भी दोनों महिलाओं को अस्पताल लेकर पहुंचे तब तक दोनों महिलाओं की मौत हो गई थी. एक ही घर की बेटी और बहू की मौत होने से पूरे गांव में कोहराम मच गया.

ये भी पढ़ें:

घर में किसी ने नहीं की मदद तो युवक ने दे दी जान, जांच में जुटी पुलिस

मालवाहक से टकराते ही कंटेनर में लगी भीषण आग, लाखों के रेफ्रीजिरेटर जलकर स्वाहा

गुमला में सड़क हादसे में तीन युवक की मौत, अज्ञात वाहन की चपेट में आए बाइक सवार

लातेहार: अनियंत्रित पिकअप वाहन ने सड़क किनारे खड़ी दो महिलाओं को कुचल दिया. जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसा लातेहार के नेतरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत आराहंस गांव में हुआ. मृतक महिलाओं की पहचान आराहंस गांव निवासी पुष्पा एक्का और सुषमा एक्का के रूप में हुई है.

सड़क किनारे खड़ी महिलाएं कर रही थी बातें तभी आई मौत!

जानकारी के मुताबिक दोनों मृतक महिलाएं आपस में ननद और भाभी थी. हादसे के बाद घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने नेतरहाट- महुआडांड़ सड़क को जाम कर दिया. आराहंस गांव निवासी पुष्पा एक्का और सुषमा एक साथ साप्ताहिक बाजार जाने के लिए घर से निकली थी. दोनों महिलाएं सड़क के किनारे खड़ी होकर गाड़ी का इंतजार कर रही थी, इसी दौरान नेतरहाट की ओर से एक तेज रफ्तार पिकअप ने सड़क किनारे खड़ी दोनों महिलाओं को कुचल डाला. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों महिलाओं की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

पुलिस ने खुलवाया सड़क जाम

हादसे की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और सड़क जाम कर दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद नेतरहाट थाना प्रभारी अभिषेक सिंह और महुआडांड़ थाना प्रभारी मनोज कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों द्वारा सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाया गया, इसके बाद काफी मशक्कत के बाद ग्रामीण शांत हुए.

पुलिस ने दिया हरसंभव का भरोसा

ग्रामीणों की मांग थी कि मृतक के परिजनों को तत्काल मुआवजा और नौकरी दी जाए. रास्ते पर चलने वाले गाड़ियों की रफ्तार पर भी अंकुश लगाया जाए. अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि सरकारी प्रावधान के तहत जो भी हो सकेगा वह मृतक के परिजनों को दिया जाएगा. घटना के बाद करीब 2 घंटे तक ग्रामीण हादसे के विरोध में प्रदर्शन करते रहे. पुलिस ने मृतक महिलाओं के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है.

'ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क जाम समाप्त करवा दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है': अभिषेक सिंह, थाना प्रभारी

चंद सेकंड में बर्बाद हो गया परिवार!

ग्रामीणों ने बताया कि दोनों महिलाओं के अलावा एक अन्य महिला भी इनके साथ ही घर से बाजार जाने के लिए निकली थी. दोनों महिलाएं सड़क के किनारे खड़ी थी और बातचीत कर रही थीं. तभी तीसरी महिला इनके पास आ ही रही थी लेकिन तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सड़क किनारे खड़ी दोनों महिलाओं को रौंद डाला.

एक ही घर की बेटी और बहू की मौत

महिलाओं को रौंदने के फौरन बाद ही ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन जब तक बहुत देर हो चुकी है. फिर भी दोनों महिलाओं को अस्पताल लेकर पहुंचे तब तक दोनों महिलाओं की मौत हो गई थी. एक ही घर की बेटी और बहू की मौत होने से पूरे गांव में कोहराम मच गया.

ये भी पढ़ें:

घर में किसी ने नहीं की मदद तो युवक ने दे दी जान, जांच में जुटी पुलिस

मालवाहक से टकराते ही कंटेनर में लगी भीषण आग, लाखों के रेफ्रीजिरेटर जलकर स्वाहा

गुमला में सड़क हादसे में तीन युवक की मौत, अज्ञात वाहन की चपेट में आए बाइक सवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.