ETV Bharat / state

हजारीबाग की चरही घाटी में भीषण सड़क दुर्घटना, हादसे तीन की मौत, दर्जन भर बस यात्री घायल - ROAD ACCIDENT

हजारीबाग में भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं.

Road Accident In Hazaribag
हजारीबाग की चरही घाटी में सड़क दुर्घटना के बाद जुटी लोगों की भीड़. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 8, 2025 at 10:19 PM IST

2 Min Read

हजारीबागः जिले के चरही घाटी के यूपी मोड़ पर मंगलवार शाम लगभग 4:30 बजे एनएच पर भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं एक दर्जन यात्री घायल हो गए हैं.

कंटेनर ने बस को मारी टक्कर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चरही घाटी के यूपी मोड़ पर अनियंत्रित धान लदा कंटेनर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरे लेन में रांची से आ रही राजहंस नामक यात्री बस और एक अन्य मालवाहक वाहन से सीधा टकरा कर पलट गया. इस दुर्घटना में बस का चालक और धान लदे कंटेनर के चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं हादसे में एक और व्यक्ति की भी मौत हो गई. वहीं टक्कर के कारण बस में बैठे लगभग दर्जन भर यात्री घायल हो गए हैं. घायलों में बच्चे भी शामिल हैं.

बस चालक और कंटेनर चालक की मौत

वहीं इस भीषण दुर्घटना के कारण घाटी में अफरा-तफरी मच गई. आसपास के लोग और राहगीर राहत-बचाव कार्य में जुट गए. वहीं जानकारी मिलने पर चरही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई. एम्बुलेंस के माध्यम से घायलों को सदर अस्पताल हजारीबाग भेजा गया. दुर्घटना इतनी भयावह थी कि कंटेनर के चालक का दोनों पैर कट गया. जिसमें एक पैर कट कर सड़क पर आ गया और एक पैर वाहन में फंसा रह गया.

चरही पुलिस और आसपास के लोगों की मदद से वाहन में फंसे कंटेनर चालक के शव को बाहर निकाला गया. वहीं बस चालक की गाड़ी के स्टेयरिंग से दबने से मौत हो गई. काफी जद्दोजहद के बाद बस चालक के शव को भी बाहर निकाला गया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेजा गया.

रांची-हजारीबाग सड़क का एक लेन जाम

वहीं हादसे के बाद रांची-हजारीबाग सड़क का एक लेन जाम हो गया. लगभग 4 किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही. वहीं पुलिस की टीम सड़क से गाड़ियों को हटाने में जुटी रही. जाम के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें-

कोडरमा में फोरलेन हाईवे पर आए दिन हो रहें हादसे, लापरवाही से लोग गवां रहें जान

धनबाद में NH 32 पर सड़क दुर्घटना, कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, लोगों ने किया सड़क जाम

गिरिडीह के बगोदर में एनएच पर हादसा, सड़क दुर्घटना में महिला सहित दो की मौत

लातेहार में सड़क दुर्घटना में दो की मौत, बाइक की टक्कर से हुआ हादसा

हजारीबागः जिले के चरही घाटी के यूपी मोड़ पर मंगलवार शाम लगभग 4:30 बजे एनएच पर भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं एक दर्जन यात्री घायल हो गए हैं.

कंटेनर ने बस को मारी टक्कर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चरही घाटी के यूपी मोड़ पर अनियंत्रित धान लदा कंटेनर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरे लेन में रांची से आ रही राजहंस नामक यात्री बस और एक अन्य मालवाहक वाहन से सीधा टकरा कर पलट गया. इस दुर्घटना में बस का चालक और धान लदे कंटेनर के चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं हादसे में एक और व्यक्ति की भी मौत हो गई. वहीं टक्कर के कारण बस में बैठे लगभग दर्जन भर यात्री घायल हो गए हैं. घायलों में बच्चे भी शामिल हैं.

बस चालक और कंटेनर चालक की मौत

वहीं इस भीषण दुर्घटना के कारण घाटी में अफरा-तफरी मच गई. आसपास के लोग और राहगीर राहत-बचाव कार्य में जुट गए. वहीं जानकारी मिलने पर चरही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई. एम्बुलेंस के माध्यम से घायलों को सदर अस्पताल हजारीबाग भेजा गया. दुर्घटना इतनी भयावह थी कि कंटेनर के चालक का दोनों पैर कट गया. जिसमें एक पैर कट कर सड़क पर आ गया और एक पैर वाहन में फंसा रह गया.

चरही पुलिस और आसपास के लोगों की मदद से वाहन में फंसे कंटेनर चालक के शव को बाहर निकाला गया. वहीं बस चालक की गाड़ी के स्टेयरिंग से दबने से मौत हो गई. काफी जद्दोजहद के बाद बस चालक के शव को भी बाहर निकाला गया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेजा गया.

रांची-हजारीबाग सड़क का एक लेन जाम

वहीं हादसे के बाद रांची-हजारीबाग सड़क का एक लेन जाम हो गया. लगभग 4 किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही. वहीं पुलिस की टीम सड़क से गाड़ियों को हटाने में जुटी रही. जाम के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें-

कोडरमा में फोरलेन हाईवे पर आए दिन हो रहें हादसे, लापरवाही से लोग गवां रहें जान

धनबाद में NH 32 पर सड़क दुर्घटना, कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, लोगों ने किया सड़क जाम

गिरिडीह के बगोदर में एनएच पर हादसा, सड़क दुर्घटना में महिला सहित दो की मौत

लातेहार में सड़क दुर्घटना में दो की मौत, बाइक की टक्कर से हुआ हादसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.