रोहतक: रोहतक जिले में दर्दनाक हादसे में दो किशोर दोस्तों की जेएलएन नहर में डूबने से मौत हो गई. दोनों किशोर नवरात्रों के व्रत रखे हुए थे और समापन पर घर में हवन के बाद उसकी सामग्री प्रवाहित करने के लिए नहर पर पहुंचे थे. इस दौरान एक का पैर फिसला और दूसरे ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन दोनों ही नहर में समा गए.
नहर किनारे मिली बाइक : थाना शिवाजी कॉलोनी के एएसआई जयप्रकाश ने बताया कि बुधवार शाम 112 पर सूचना मिली कि दो किशोर नहर में डूब गए हैं. मौके पर केवल एक मोटरसाइकिल खड़ी मिली, जिसके नंबर से एक किशोर की पहचान की गई और उसके परिजनों से संपर्क कर जानकारी जुटाई गई.

एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया, लेकिन घटनास्थल पर अंधेरा होने के कारण खोजबीन में कठिनाई आई. करीब 16 घंटे की तलाश के बाद गुरुवार को दोनों किशोरों के शव बरामद किए गए.

कौन थे किशोर: दोनों किशोर दीपांशु और विकास रोहतक के रहने वाले थे. नवरात्रों के व्रत के बाद उन्होंने अपने-अपने घरों में हवन किया था. हवन की बची हुई सामग्री को प्रवाहित करने के लिए दोनों जेएलएन नहर पर पहुंचे थे. इस दौरान दीपांशु का पैर फिसल गया और वह नहर में गिर गया. उसे बचाने के लिए विकास भी कूद गया, लेकिन गहराई और तेज बहाव के कारण दोनों की मौत हो गई.
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे गए :
दोनों शवों को रोहतक PGI में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
“दोनों किशोर दोस्त थे और धार्मिक भावना से नहर पर गए थे, लेकिन यह हादसा हो गया. हमने एनडीआरएफ की मदद से शवों को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है.”
– जयप्रकाश, एएसआई, थाना शिवाजी कॉलोनी, रोहतक
इसे भी पढ़ें: यमुनानगर में नहर में नहाते समय आठवीं कक्षा के दो बच्चे डूबे, शर्त लगाने के चक्कर में हुआ हादसा