ETV Bharat / state

खूंटी के रीमिक्स फॉल में फिर हुआ बड़ा हादसा, नहाने के दौरान डूबने से रांची के दो छात्रों की मौत - STUDENTS DIED DUE TO DROWNING

खूंटी के रीमिक्स फॉल में बड़ा हादसा हुआ है. फॉल में नहाने के दौरान डूबने से रांची के दो छात्रों की मौत हो गई है.

Students Drowned In Remix Fall
मृत छात्रों की फाइल फोटो. (फाइल फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 1, 2025 at 8:30 PM IST

3 Min Read

खूंटीः जिले के प्रसिद्ध रीमिक्स फॉल में डूबने से रांची जिले के दो छात्रों की मौत हो गई है. घटना मंगलवार को हुई है. दोनों छात्र अपने 10 दोस्तों के साथ रीमिक्स फॉल घूमने आए थे. नहाने के लिए वे झरने के पास गए थे, जहां गहरे पानी में चले जाने के कारण दो छात्रों की डूबकर मौत हो गई है. मृतकों की पहचान रांची जिला के खेलगांव के महुआ टोली निवासी महेंद्र तिर्की के 15 वर्षीय पुत्र रोलेन तिर्की और सुशील सांगा के 15 वर्षीय पुत्र जेम्स सांगा के रूप में की गई है. घटना की पुष्टि खूंटी डीएसपी वरुण रजक ने की है.

दोस्तों संग रीमिक्स फॉल घूमने आए थे दोनों छात्र

डीएसपी ने बताया कि रांची जिले के आदर्श नगर, कोकर, गाड़ीगांव से लगभग 10 किशोर बाइक पर सवार होकर रीमिक्स वाटर फॉल पहुंचे थे. सभी किशोर फॉल में नहा रहे थे. इसी दौरान दो किशोर गहरे पानी में चले गए और डूब गए. फॉल में नहा रहे अन्य दोस्तों ने स्थानीय लोगों को आवाज दी. इसके बाद आसपास के लोग जुटे और दोनों को ढूंढने का काफी प्रयास किया, लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चल सका.

गोताखोरों की मदद से निकाले गए शव

इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना मारंगहादा पुलिस को दी. सूचना के लगभग पौने घंटे बाद पुलिस पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों एवं गोताखोरों की मदद से फॉल में डूबे दोनों किशोर के शवों को बाहर निकाला गया. वहीं सूचना पर मृतकों के परिजन घटनास्थल पहुंचे. शवों को देखकर परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मैट्रिक की परीक्षा पास होने की खुशी में सभी दोस्त रीमिक्स फॉल मस्ती करने पहुंचे थे. इस क्रम में झरने में नहाने के दौरान दो किशोर की मौत हो गई. इधर, पुलिस ने शवों को फॉल से निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बुधवार को शवों का पोस्टमार्टम होगा.

डीएसपी ने की सतर्कता बरतने की अपील

घटना के संबंध में डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि दोपहर को मारंगहादा थानेदार और ग्रामीणों से उन्हें सूचना मिली थी कि रीमिक्स फॉल में दो किशोरों की डूबने से मौत हो गई है. सूचना पर थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और शवों को बाहर निकाला. उन्होंने लोगों से अपील की है कि रीमिक्स फॉल जाने वाले लोग झरने के पास न जाएं. साथ ही जिस स्थान पर लाल घेरा लगाया गया है, वहां जाने से बचें. फॉल में गहरे पानी के अलावा जहां-तहां चट्टान होने के कारण लोग फंस जाते हैं और हादसे का शिकार हो रहे हैं.

28 मार्च को भी दो छात्रों को हुई थी मौत

गौरतलब है कि 28 मार्च को भी रांची के कोकर स्थित अयोध्यापुरी के रहने वाले शुभम कुमार सिंह और राज कुमार सिंह की मौत रीमिक्स फॉल में नहाने के दौरान हो गई थी. दोनों सगे भाई थे और अपने दोस्तों के साथ रीमिक्स फॉल पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें-

रांची के मारवाड़ी कॉलेज के छात्र की रीमिक्स फॉल में डूबने से मौत, दोस्तों के साथ गया था घूमने - Student drowned in remix fall

Khunti News: खूंटी के रीमिक्स फॉल में डूबने से रांची के गोस्सनर कॉलेज के दो छात्रों की मौत, दो को पर्यटकों ने बचाया

खूंटी के रीमिक्स फॉल में डूबने से एक की मौत, मृतक की शिनाख्त में जुटी पुलिस

खूंटीः जिले के प्रसिद्ध रीमिक्स फॉल में डूबने से रांची जिले के दो छात्रों की मौत हो गई है. घटना मंगलवार को हुई है. दोनों छात्र अपने 10 दोस्तों के साथ रीमिक्स फॉल घूमने आए थे. नहाने के लिए वे झरने के पास गए थे, जहां गहरे पानी में चले जाने के कारण दो छात्रों की डूबकर मौत हो गई है. मृतकों की पहचान रांची जिला के खेलगांव के महुआ टोली निवासी महेंद्र तिर्की के 15 वर्षीय पुत्र रोलेन तिर्की और सुशील सांगा के 15 वर्षीय पुत्र जेम्स सांगा के रूप में की गई है. घटना की पुष्टि खूंटी डीएसपी वरुण रजक ने की है.

दोस्तों संग रीमिक्स फॉल घूमने आए थे दोनों छात्र

डीएसपी ने बताया कि रांची जिले के आदर्श नगर, कोकर, गाड़ीगांव से लगभग 10 किशोर बाइक पर सवार होकर रीमिक्स वाटर फॉल पहुंचे थे. सभी किशोर फॉल में नहा रहे थे. इसी दौरान दो किशोर गहरे पानी में चले गए और डूब गए. फॉल में नहा रहे अन्य दोस्तों ने स्थानीय लोगों को आवाज दी. इसके बाद आसपास के लोग जुटे और दोनों को ढूंढने का काफी प्रयास किया, लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चल सका.

गोताखोरों की मदद से निकाले गए शव

इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना मारंगहादा पुलिस को दी. सूचना के लगभग पौने घंटे बाद पुलिस पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों एवं गोताखोरों की मदद से फॉल में डूबे दोनों किशोर के शवों को बाहर निकाला गया. वहीं सूचना पर मृतकों के परिजन घटनास्थल पहुंचे. शवों को देखकर परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मैट्रिक की परीक्षा पास होने की खुशी में सभी दोस्त रीमिक्स फॉल मस्ती करने पहुंचे थे. इस क्रम में झरने में नहाने के दौरान दो किशोर की मौत हो गई. इधर, पुलिस ने शवों को फॉल से निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बुधवार को शवों का पोस्टमार्टम होगा.

डीएसपी ने की सतर्कता बरतने की अपील

घटना के संबंध में डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि दोपहर को मारंगहादा थानेदार और ग्रामीणों से उन्हें सूचना मिली थी कि रीमिक्स फॉल में दो किशोरों की डूबने से मौत हो गई है. सूचना पर थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और शवों को बाहर निकाला. उन्होंने लोगों से अपील की है कि रीमिक्स फॉल जाने वाले लोग झरने के पास न जाएं. साथ ही जिस स्थान पर लाल घेरा लगाया गया है, वहां जाने से बचें. फॉल में गहरे पानी के अलावा जहां-तहां चट्टान होने के कारण लोग फंस जाते हैं और हादसे का शिकार हो रहे हैं.

28 मार्च को भी दो छात्रों को हुई थी मौत

गौरतलब है कि 28 मार्च को भी रांची के कोकर स्थित अयोध्यापुरी के रहने वाले शुभम कुमार सिंह और राज कुमार सिंह की मौत रीमिक्स फॉल में नहाने के दौरान हो गई थी. दोनों सगे भाई थे और अपने दोस्तों के साथ रीमिक्स फॉल पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें-

रांची के मारवाड़ी कॉलेज के छात्र की रीमिक्स फॉल में डूबने से मौत, दोस्तों के साथ गया था घूमने - Student drowned in remix fall

Khunti News: खूंटी के रीमिक्स फॉल में डूबने से रांची के गोस्सनर कॉलेज के दो छात्रों की मौत, दो को पर्यटकों ने बचाया

खूंटी के रीमिक्स फॉल में डूबने से एक की मौत, मृतक की शिनाख्त में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.