जमुई: बिहार के जमुई के गरही थाना क्षेत्र में 900 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. तेल टैंकर में छुपाकर शराब तस्करी का ये तरीका देख पुलिस भी हैरान है. झारखंड में लादी गई शराब को तस्कर जमुई के रास्ते लखीसराय ले जाने वाले थे लेकिन पुलिस को इसकी भनक लग गई और सारा प्लान खराब हो गया.
तस्करी का हैरान करने वाला तरीका: जमुई एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि झारखंड से जमुई के गरही के रास्ते शराब की खेप जाने वाली है. सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक जमुई मदन कुमार आनंद के निर्देश पर गरही थाना पुलिस ने जांच शुरू की. रोपावेल के पास जब एक तेल टैंकर को रोक कर जांच की गई तो उक्त तेल टैंकर से अंग्रेजी शराब के कार्टन निकलने लगे.
"गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए जमुई पुलिस ने गरही के पास एक तेल टैंकर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की. एसपी मदन कुमार आनंद के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में हुई जांच के दौरान रोपावेल के पास टैंकर को रोका गया, जिसमें शराब के कार्टन मिले हैं." -सतीश सुमन, एसडीपीओ, जमुई
900 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार: पुलिस ने तेल टैंकर से लगभग 900 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की. दो तस्कर को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान बेगूसराय के सोहन कुमार (25) और गौरव कुमार (21) के रूप में हुई है. पूछताछ में गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि झारखंड में तेल टैंकर में विदेशी शराब लादी गई थी.

लगातार हो रही कार्रवाई: बता दें कि जमुई जिला का चकाई थाना क्षेत्र, चन्द्रमंडी थाना क्षेत्र, चरकापत्थर थाना क्षेत्र और गरही थाना क्षेत्र का बड़ा इलाका झारखंड बॉर्डर से सटा हुआ है. इन इलाकों से शराब तस्कर जुगाड़ लगाकर शराब तस्करी की कोशिश करते रहते हैं. दूसरी तरफ शराबबंदी कानून का पालन कराने को लेकर उत्पाद विभाग और पुलिस प्रशासन भी लगातार छापेमारी करती रहती है.
पढ़ें: बिहार में जहरीली शराब से फिर मौत, सवाल- आखिर क्यों फेल हो जाती है बिहार में शराबबंदी?