भागलपुर: बिहार के भागलपुर पुलिस ने तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. भारी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. इस मामले में दो तस्करों को हिरासत में लिया गया है. हिरासत में लिए गए तस्करों की निशानदेही पर ही पुलिस ने ब्राउन शुगर व नशे में प्रयुक्त होने वाली इलेक्ट्रॉनिक मशीनें बरामद की है.
दो ब्राउन शुगर तस्कर गिरफ्तार: भागलपुर शहर जोगसर थाना क्षेत्र के बूढ़ानाथ मोहल्ले में रहने वाले मनीष कुमार और मनोज कुमार के घर छापेमारी करने पहुंची CIAT टीम (काउंटर इंसर्जेंसी एंड एंटी टेररिज्म) और भागलपुर पुलिस ने उनके घर से ब्राउन शुगर बरामद किया है.
गंगा किनारे मिला ब्राउन सुगर: पूछताछ करने पर बूढ़ानाथ मोहल्ले के सकिचंद घाट सहित कई गंगा घाट के किनारे झाड़ियों में खोजबीन की गई. जहां से पुलिस को भारी मात्रा में ब्राउन शुगर और इलेक्ट्रॉनिक मशीन मिली है. बरामद इलेक्ट्रॉनिक मशीन का उपयोग ब्राउन शुगर की छोटी-छोटी पुड़ियों को वजन करने के लिए उपयोग किया जाता था.
हिरासत में आधा दर्जन नशे के धंधेबाज: पुलिस ने नशे के धंधे में लिप्त आधा दर्जन से अधिक महिला और पुरुष को हिरासत में लिया है. जोगसर थाने एसएचओ कृष्णकांत ने बताया कि सीआईएटी की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि भागलपुर से सटे बूढ़ानाथ गंगा घाट के किनारे ब्राउन शुगर की बड़ी खेप झाड़ियों में छुपा कर रखी गई है.
"मामले को लेकर अभी छानबीन की जा रही है, इस मामले में और भी लोग शामिल है. जांच पड़ताल की जा रही है, इसके बाद ही विस्तृत जानकारी शेयर की जाएगी."- कृष्णकांत, एसएचओ, जोगसर थाना

युवाओं में बढ़ा नशे का चलन: बता दें कि जिले के युवा नशे की दलदल में डूबते जा रहे हैं. नई पीढ़ी ब्राउन शुगर, चरस, गांजा और नशे के इंजेक्शन से बर्बाद हो रही है. नशीले पदार्थों की लत युवाओं और किशोरों की जान तक ले रही है. लगातार शहरी क्षेत्र में ब्राउन शुगर के साथ युवकों को पकड़ा जा रहा है. आज से 4-5 साल पहले जिले में ब्राउन शुगर का नाम इक्का-दुक्का लोग ही जानते थे. अब इसका नाम लोगों के बीच आम हो गया है.

क्या है ब्राउन शुगर की कीमत?: ब्राउन शुगर की एक पुड़िया आमतौर पर 300 से 500 रुपये में मिलती है. बेरोजगार लड़कों के लिए इतने रुपये की व्यवस्था करना आसान नहीं है. इस वजह से वो अपराध का रास्ता अपना रहे हैं. नशे की लत के लिए वो चोरी और छीनतई जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. यह सिर्फ शहर की बात नहीं ग्रामीण इलाकों में भी नशे के लिए लड़के आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
पढ़ें-तस्करों के मंसूबों पर पुलिस ने फेरा पानी, 8 लाख रुपये की ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार