ETV Bharat / state

हथियार तस्कर और एसटीएफ में मुठभेड़, नालंदा में पीछा करने के दौरान दोनों की गाड़ी पलटी - NALANDA STF

नालंदा में हथियार तस्कर और एसटीएफ में मुठभेड़ हुई. तस्करों को पकड़ने के दौरान एसटीएफ और तस्कर की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

नालंदा में एसटीएफ और तस्कर की गाड़ी पलटी
नालंदा में एसटीएफ और तस्कर की गाड़ी पलटी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 1, 2025 at 11:02 PM IST

2 Min Read

नालंदा: बिहार के नालंदा के हरनौत थाना क्षेत्र में मंगलवार को हथियार तस्कर को पकड़ने के दौरान दोनों की गाड़ी सड़क पर कई वाहनों को टक्कर मारते हुए पलट गई. इस हादसे में एसटीएफ की गाड़ी भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इससे अफरातफरी मच गई. हालांकि इसके बावजूद एसटीएफ ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.घटनास्थल से दो हथियार भी बरामद किए गए हैं.

नालंदा में दो हथियार तस्कर गिरफ्तार: नालंदा के हरनौत थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम रूपसपुर गांव के निकट जीडीएम कॉलेज के पास बिहार STF की पुलिस और हथियार तस्करों को पकड़ने के दौरान दोनों की गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई घटना से इलाके में अफरा तफरी मच गई. हालांकि STF की टीम ने हथियार के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार करने में सफल रही है.

कई वाहनों में मारी टक्कर: सदर डीएसपी 2 संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि पटना एसटीएफ की टीम हथियार तस्कर को पकड़ने के लिए नालंदा आई थी. जैसे ही एसटीएफ ने एनएच-20 पर तस्करों की गाड़ी का पीछा करने लगी. उन्होंने तेज रफ्तार में कई वाहनों को टक्कर मार दी. इस दौरान दो बाइक सवार और एक साइकिल सवार दुर्घटना की चपेट में आ गए.

गाड़ी बेकाबू होकर सड़क किनारे पलटी: सदर डीएसपी ने बताया कि भागने के क्रम में तस्करों की गाड़ी बेकाबू होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई. पीछा कर रही एसटीएफ की गाड़ी भी अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी. घटना की सूचना मिलते ही हरनौत समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है. हथियार तस्कर मौके से फरार होने का प्रयास करने लगे, लेकिन एसटीएफ ने स्थिति को संभालते हुए हवाई फायरिंग की और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.

"नालंदा में एसटीएफ ने दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास हथियार भी बरामद किए गए हैं. पकड़े गए तस्करों को थाना लाकर पूछताछ की जा रही है. तस्करों को पकड़ने के दौरान दोनों की गाड़ी सड़क किनारे अनियंत्रित होकर पलट गई."-संजय कुमार जायसवाल,सदर डीएसपी 2

ये भी पढ़ें

नालंदा: बिहार के नालंदा के हरनौत थाना क्षेत्र में मंगलवार को हथियार तस्कर को पकड़ने के दौरान दोनों की गाड़ी सड़क पर कई वाहनों को टक्कर मारते हुए पलट गई. इस हादसे में एसटीएफ की गाड़ी भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इससे अफरातफरी मच गई. हालांकि इसके बावजूद एसटीएफ ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.घटनास्थल से दो हथियार भी बरामद किए गए हैं.

नालंदा में दो हथियार तस्कर गिरफ्तार: नालंदा के हरनौत थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम रूपसपुर गांव के निकट जीडीएम कॉलेज के पास बिहार STF की पुलिस और हथियार तस्करों को पकड़ने के दौरान दोनों की गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई घटना से इलाके में अफरा तफरी मच गई. हालांकि STF की टीम ने हथियार के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार करने में सफल रही है.

कई वाहनों में मारी टक्कर: सदर डीएसपी 2 संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि पटना एसटीएफ की टीम हथियार तस्कर को पकड़ने के लिए नालंदा आई थी. जैसे ही एसटीएफ ने एनएच-20 पर तस्करों की गाड़ी का पीछा करने लगी. उन्होंने तेज रफ्तार में कई वाहनों को टक्कर मार दी. इस दौरान दो बाइक सवार और एक साइकिल सवार दुर्घटना की चपेट में आ गए.

गाड़ी बेकाबू होकर सड़क किनारे पलटी: सदर डीएसपी ने बताया कि भागने के क्रम में तस्करों की गाड़ी बेकाबू होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई. पीछा कर रही एसटीएफ की गाड़ी भी अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी. घटना की सूचना मिलते ही हरनौत समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है. हथियार तस्कर मौके से फरार होने का प्रयास करने लगे, लेकिन एसटीएफ ने स्थिति को संभालते हुए हवाई फायरिंग की और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.

"नालंदा में एसटीएफ ने दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास हथियार भी बरामद किए गए हैं. पकड़े गए तस्करों को थाना लाकर पूछताछ की जा रही है. तस्करों को पकड़ने के दौरान दोनों की गाड़ी सड़क किनारे अनियंत्रित होकर पलट गई."-संजय कुमार जायसवाल,सदर डीएसपी 2

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.