ETV Bharat / state

सिरमौर में रविवार को हुए दो सड़क हादसे, 1 महिला की मौत, 5 लोग घायल - SIRMAUR ROAD ACCIDENT

सिरमौर में रविवार को दो सड़क हादसे पेश आए. इन हादसों में 1 महिला की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

कार ने मारी ट्रक को टक्कर
कार ने मारी ट्रक को टक्कर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 26, 2025 at 7:54 AM IST

2 Min Read

सिरमौर: जिला में माजरा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जोहड़ो के समीप शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए. ये हादसा उस समय हुआ जब एक पिकअप गाड़ी ने सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी.

मिली जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब की ओर से नाहन की ओर जा रही पिकअप गाड़ी ने जोहड़ो के पास सामने से आ रही एक कार को गलत दिशा में जाकर जोरदार टक्कर मार दी. कार में दो व्यक्ति सवार थे. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक को गंभीर चोटें आई हैं. हादसे में पिकअप चालक तालिब भी घायल हुआ है. दोनों घायलों को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया. हादसे की सूचना मिलते ही माजरा पुलिस मौके पर पहुंची. पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं, मृतक महिला का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

कफोटा में एसडीएम कार्यालय के समीप हादसा

वहीं, पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे-707 पर रविवार शाम हुए एक अन्य हादसे में कार और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. इसमें 4 महिलाओं सहित 5 लोग घायल हो गए. ये सभी लोग कार में सवार थे. जानकारी के अनुसार हादसा कफोटा एसडीएम कार्यालय के समीप एक मोड़ पर पेश आया, जहां ट्रक और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई.
हादसे में कार चालक तपेंद्र सिंह (34) निवासी कमरऊ, प्रोमिला (43) निवासी कमरऊ, रक्षा देवी (54) निवासी शावड़ी, सुनीता देवी (42) निवासी शावड़ी और रतो देवी (42) निवासी शावड़ी (सिरमौर) को चोटें आईं हैं. ट्रक को सतीश कुमार निवासी रोहतक, हरियाणा चला रहा था.

दुर्घटना की सूचना मिलते ही लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को गाड़ी से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. साथ ही घटना की जानकारी पुलिस को दी. हादसे में कार को भारी नुकसान हुआ है. उधर पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: सावधान! हिमाचल में कोरोना को लेकर अलर्ट, एडवाइजरी जारी

सिरमौर: जिला में माजरा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जोहड़ो के समीप शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए. ये हादसा उस समय हुआ जब एक पिकअप गाड़ी ने सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी.

मिली जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब की ओर से नाहन की ओर जा रही पिकअप गाड़ी ने जोहड़ो के पास सामने से आ रही एक कार को गलत दिशा में जाकर जोरदार टक्कर मार दी. कार में दो व्यक्ति सवार थे. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक को गंभीर चोटें आई हैं. हादसे में पिकअप चालक तालिब भी घायल हुआ है. दोनों घायलों को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया. हादसे की सूचना मिलते ही माजरा पुलिस मौके पर पहुंची. पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं, मृतक महिला का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

कफोटा में एसडीएम कार्यालय के समीप हादसा

वहीं, पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे-707 पर रविवार शाम हुए एक अन्य हादसे में कार और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. इसमें 4 महिलाओं सहित 5 लोग घायल हो गए. ये सभी लोग कार में सवार थे. जानकारी के अनुसार हादसा कफोटा एसडीएम कार्यालय के समीप एक मोड़ पर पेश आया, जहां ट्रक और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई.
हादसे में कार चालक तपेंद्र सिंह (34) निवासी कमरऊ, प्रोमिला (43) निवासी कमरऊ, रक्षा देवी (54) निवासी शावड़ी, सुनीता देवी (42) निवासी शावड़ी और रतो देवी (42) निवासी शावड़ी (सिरमौर) को चोटें आईं हैं. ट्रक को सतीश कुमार निवासी रोहतक, हरियाणा चला रहा था.

दुर्घटना की सूचना मिलते ही लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को गाड़ी से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. साथ ही घटना की जानकारी पुलिस को दी. हादसे में कार को भारी नुकसान हुआ है. उधर पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: सावधान! हिमाचल में कोरोना को लेकर अलर्ट, एडवाइजरी जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.