ETV Bharat / state

दुर्ग के बेलौदी में भयानक सड़क हादसा, ट्रैक्टर ने तीन लोगों को रौंदा, दो की मौत - ROAD ACCIDENT IN BELAUDI

छत्तीसगढ़ की ट्विन सिटी दुर्ग भिलाई में भीषण सड़क हादसा हुआ है.

BELAUDI OF DURG BHILAI
दुर्ग के बेलौदी में सड़क हादसा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 15, 2025 at 1:26 PM IST

Updated : April 15, 2025 at 4:01 PM IST

2 Min Read

दुर्ग: स्टील सिटी दुर्ग भिलाई जिले के बेलौदी गांव में सोमवार की रात को बड़ा हादसा हुआ है. तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने तीन लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. एक शख्स घायल है. पूरी घटना जेवरा सिरसा चौकी थाना क्षेत्र की है.

कब हुआ था हादसा?: यह पूरी दुर्घटना सोमवार रात 10 से 11 बजे के बीच की है. एक ट्रैक्टर ड्राइवर ट्रैक्टर में पाइप की खेप लेकर कहीं जा रहा था. जैसे ही ड्राइवर बेलौदी गांव में पहुंचा. उसने अपना कंट्रोल खो दिया. घर के बाहर बैठे लोगों को रौंदते हुए ट्रैक्टर पार हो गया. इस दुर्घटना में एक महिला और एक मासूम बच्ची की मौत हो गई.

बेलौदी गांव में हादसे पर दुर्ग एसपी का बयान (ETV BHARAT)

घायल को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, डॉक्टरों की एक टीम घायल के इलाज में जुटी है.घटना की जानकारी मिलते ही जेवरा सिरसा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने तुरंत ही राहत और बचाव कार्य शुरू करते हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया. मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया है.- जितेंद्र शुक्ल, एसपी, दुर्ग

पुलिस की तफ्तीश में हुआ खुलासा: दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ल ने बताया है कि ड्राइवर लापरवाही से ट्रैक्टर चला रहा था. ट्रैक्टर पर भारी पाइप लदा हुआ था. जिससे ट्रैक्टर से ड्राइवर का संतुलन खो गया. हादसे में एक महिला और बच्ची की मौत हुई है. ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आगे की जांच कर रही है. इस घटना को लेकर मंगलवार को लोगों में गुस्सा देखने को मिला. लोगों को समझाया गया और अभी बेलौदी गांव में हालात नियंत्रण में है.

तांदुला नहर में बहे दो कर्मचारियों के शव बरामद, 30 घंटे बाद एसडीआरएफ टीम को मिली सफलता

''मोर दुआर साय सरकार'', बस्तर से होगा कार्यक्रम का आगाज, सीएम करेंगे हाई लेवल मीटिंग

छत्तीसगढ़ का ऐसा गांव जहां बढ़ रही कुंवारों की संख्या, जानिए वजह

दुर्ग: स्टील सिटी दुर्ग भिलाई जिले के बेलौदी गांव में सोमवार की रात को बड़ा हादसा हुआ है. तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने तीन लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. एक शख्स घायल है. पूरी घटना जेवरा सिरसा चौकी थाना क्षेत्र की है.

कब हुआ था हादसा?: यह पूरी दुर्घटना सोमवार रात 10 से 11 बजे के बीच की है. एक ट्रैक्टर ड्राइवर ट्रैक्टर में पाइप की खेप लेकर कहीं जा रहा था. जैसे ही ड्राइवर बेलौदी गांव में पहुंचा. उसने अपना कंट्रोल खो दिया. घर के बाहर बैठे लोगों को रौंदते हुए ट्रैक्टर पार हो गया. इस दुर्घटना में एक महिला और एक मासूम बच्ची की मौत हो गई.

बेलौदी गांव में हादसे पर दुर्ग एसपी का बयान (ETV BHARAT)

घायल को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, डॉक्टरों की एक टीम घायल के इलाज में जुटी है.घटना की जानकारी मिलते ही जेवरा सिरसा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने तुरंत ही राहत और बचाव कार्य शुरू करते हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया. मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया है.- जितेंद्र शुक्ल, एसपी, दुर्ग

पुलिस की तफ्तीश में हुआ खुलासा: दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ल ने बताया है कि ड्राइवर लापरवाही से ट्रैक्टर चला रहा था. ट्रैक्टर पर भारी पाइप लदा हुआ था. जिससे ट्रैक्टर से ड्राइवर का संतुलन खो गया. हादसे में एक महिला और बच्ची की मौत हुई है. ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आगे की जांच कर रही है. इस घटना को लेकर मंगलवार को लोगों में गुस्सा देखने को मिला. लोगों को समझाया गया और अभी बेलौदी गांव में हालात नियंत्रण में है.

तांदुला नहर में बहे दो कर्मचारियों के शव बरामद, 30 घंटे बाद एसडीआरएफ टीम को मिली सफलता

''मोर दुआर साय सरकार'', बस्तर से होगा कार्यक्रम का आगाज, सीएम करेंगे हाई लेवल मीटिंग

छत्तीसगढ़ का ऐसा गांव जहां बढ़ रही कुंवारों की संख्या, जानिए वजह

Last Updated : April 15, 2025 at 4:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.