दुर्ग: स्टील सिटी दुर्ग भिलाई जिले के बेलौदी गांव में सोमवार की रात को बड़ा हादसा हुआ है. तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने तीन लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. एक शख्स घायल है. पूरी घटना जेवरा सिरसा चौकी थाना क्षेत्र की है.
कब हुआ था हादसा?: यह पूरी दुर्घटना सोमवार रात 10 से 11 बजे के बीच की है. एक ट्रैक्टर ड्राइवर ट्रैक्टर में पाइप की खेप लेकर कहीं जा रहा था. जैसे ही ड्राइवर बेलौदी गांव में पहुंचा. उसने अपना कंट्रोल खो दिया. घर के बाहर बैठे लोगों को रौंदते हुए ट्रैक्टर पार हो गया. इस दुर्घटना में एक महिला और एक मासूम बच्ची की मौत हो गई.
घायल को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, डॉक्टरों की एक टीम घायल के इलाज में जुटी है.घटना की जानकारी मिलते ही जेवरा सिरसा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने तुरंत ही राहत और बचाव कार्य शुरू करते हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया. मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया है.- जितेंद्र शुक्ल, एसपी, दुर्ग
पुलिस की तफ्तीश में हुआ खुलासा: दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ल ने बताया है कि ड्राइवर लापरवाही से ट्रैक्टर चला रहा था. ट्रैक्टर पर भारी पाइप लदा हुआ था. जिससे ट्रैक्टर से ड्राइवर का संतुलन खो गया. हादसे में एक महिला और बच्ची की मौत हुई है. ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आगे की जांच कर रही है. इस घटना को लेकर मंगलवार को लोगों में गुस्सा देखने को मिला. लोगों को समझाया गया और अभी बेलौदी गांव में हालात नियंत्रण में है.