ETV Bharat / state

देहरादून में भीषण एक्सीडेंट, बस हादसे में स्कूली छात्र समेत 2 लोगों की मौत, कई लोग घायल - BUS ACCIDENT IN DEHRADUN

देहरादून से सहसपुर थाना क्षेत्र बड़ा हादसा. दो लोगों की मौत. 14 लोग घायल

BUS ACCIDENT IN DEHRADUN
देहरादून में भीषण एक्सीडेंट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 7, 2025 at 3:44 PM IST

Updated : April 7, 2025 at 4:24 PM IST

3 Min Read

देहरादून: राजधानी देहरादून में भीषण सड़क हादसा हुआ है. ये दुर्घटना शिमला बाईपास के पास हुई. बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी बस की टक्कर सामने से आ रहे लोडिंग वाहन से हो गई. इस हादसे में एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई. हादसे में 14 लोगों के घायल होने की सूचना भी है. घटना का वीडियो भी सामने आया है. बस चालक खालिद (पुत्र स्व0 इकबाल निवासी शेरपुर) मौके से फरार हो गया.

हादसा सहसपुर थाना क्षेत्र के सिघंनीवाल इलाके में हुआ है. वीडियो में नजर आ रहा है कि बस और लोडिंग वाहन की आमने-सामने से टक्कर हुई, जिसके बाद बस पलट गई. प्राइवेट बस देहरादून आईएसबीटी से विकासनगर के लिए जा रही थी, तभी बीच रास्ते में सिघंनीवाल के पास बस की लोडिंग वाहन से टक्कर हो गई. बस में कुछ स्कूली बच्चे भी थे. ये छात्र-छात्राएं अपने स्कूल बोक्सा इंटर कॉलेज की छुट्टी के बाद इस बस से अपने घर वापस जा रहे थे. दुर्घटना के समय ड्राइवर बस को काबू नहीं कर पाया और बस पलट गई.

देहरादून में भीषण एक्सीडेंट का वीडियो. (ETV Bharat)

इस हादसे में एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई. जबकि अन्य 14 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई थी. आसपास मौजूद लोग तुरंत बस तरफ दौड़े, ताकि अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला जा सके. कुछ लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी.

BUS ACCIDENT IN DEHRADUN
घायलों से अस्पलात में मिलने पहुंचे एसएसपी अजय सिंह. (ETV Bharat)

मृतकों के नाम:-

  1. पवन (उम्र 22 वर्ष, पुत्र जयपाल निवासी शेखोवाला थाना सहसपुर)- लोडर चालक.
  2. कादिर (उम्र 16 वर्ष, पुत्र साजिद निवासी हसनपुर सहसपुर). छात्र बोक्सा इंटर कॉलेज. बस में मौजूद.
BUS ACCIDENT IN DEHRADUN
घायलों का हालचाल लेते एसएसपी अजय सिंह. (ETV Bharat)

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. पुलिस ने घायलों को तत्काल बस से निकालकर पास के हॉस्पिटल में भिजवाया. एसएसपी अजय सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई. जिसके बाद एसएसपी ग्राफिक एरा अस्पताल भी पहुंचे और बस हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की.

BUS ACCIDENT IN DEHRADUN
घायलों में कई स्कूली बच्चे भी शामिल. (ETV Bharat)

बस में सवार घायल लोग:-

  1. जगमोहन सिंह (उम्र 30, पुत्र सुरवीर सिंह निवासी सरुखेत बड़कोट).
  2. पिंटू कुमार (उम्र 35, पुत्र राम आसरे निवासी सेलाकुई).
  3. मानसी गुप्ता (उम्र 15, पुत्री पवन कुमार गुप्ता निवासी डांडा पुर) बोक्सा इंटर कॉलेज में क्लास 9th की छात्रा.
  4. गुरमीत (उम्र 21, पुत्र धर्म पाल निवासी ढकरानी- बस कंडक्टर).
  5. कनीजा खातून (उम्र 60 वर्ष, पत्नी नसीबुद्दीन निवासी गांधीग्राम लक्ष्मण चौक देहरादून).
  6. नसीबुद्दीन (उम्र 62 वर्ष, पुत्र जैनुद्दीन निवासी गांधीग्राम लक्ष्मण चौक देहरादून).
  7. आवेश (उम्र 15 वर्ष, पुत्र हसन दीन निवासी ग्राम हसनपुर सहसपुर). बोक्सा इंटर कॉलेज में क्लास 10th का छात्र.
  8. मारिया (उम्र 15, पुत्री मसूद आलम निवासी हसनपुर). बोक्सा इंटर कॉलेज में क्लास 10th छात्रा.
  9. हुमा (उम्र 16 वर्ष, पुत्री नवाब निवासी शरपुर) बोक्सा इंटर कॉलेज छात्रा.
  10. मुसीदा (उम्र 15 वर्ष, पुत्री वाजिद निवासी हसनपुर).
  11. हर्ष (02 वर्ष, पुत्र सागर निवासी बद्रीपुर).
  12. विनोद वर्मा (उम्र 35 वर्ष, पुत्र प्रताप सिंह कटा पत्थर विकासनगर देहरादून).
  13. शोएब (उम्र 18 वर्ष, पुत्र वाजिद निवासी मलूकचंद) बोक्सा इंटर कॉलेज छात्र.
  14. शिल्पा (24 वर्ष, पुत्री अरविन्द कुमार निवासी बद्रीपुर).

घायलों में घायलों में से एक महिला शिल्पा को हल्की चोटें आई थीं. चोटों के प्राथमिक उपचार के बाद शिल्पा को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. बाकी 13 घायलों का ग्राफिक एरा अस्पताल में उपचार चल रहा है.

पढ़ें---

देहरादून: राजधानी देहरादून में भीषण सड़क हादसा हुआ है. ये दुर्घटना शिमला बाईपास के पास हुई. बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी बस की टक्कर सामने से आ रहे लोडिंग वाहन से हो गई. इस हादसे में एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई. हादसे में 14 लोगों के घायल होने की सूचना भी है. घटना का वीडियो भी सामने आया है. बस चालक खालिद (पुत्र स्व0 इकबाल निवासी शेरपुर) मौके से फरार हो गया.

हादसा सहसपुर थाना क्षेत्र के सिघंनीवाल इलाके में हुआ है. वीडियो में नजर आ रहा है कि बस और लोडिंग वाहन की आमने-सामने से टक्कर हुई, जिसके बाद बस पलट गई. प्राइवेट बस देहरादून आईएसबीटी से विकासनगर के लिए जा रही थी, तभी बीच रास्ते में सिघंनीवाल के पास बस की लोडिंग वाहन से टक्कर हो गई. बस में कुछ स्कूली बच्चे भी थे. ये छात्र-छात्राएं अपने स्कूल बोक्सा इंटर कॉलेज की छुट्टी के बाद इस बस से अपने घर वापस जा रहे थे. दुर्घटना के समय ड्राइवर बस को काबू नहीं कर पाया और बस पलट गई.

देहरादून में भीषण एक्सीडेंट का वीडियो. (ETV Bharat)

इस हादसे में एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई. जबकि अन्य 14 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई थी. आसपास मौजूद लोग तुरंत बस तरफ दौड़े, ताकि अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला जा सके. कुछ लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी.

BUS ACCIDENT IN DEHRADUN
घायलों से अस्पलात में मिलने पहुंचे एसएसपी अजय सिंह. (ETV Bharat)

मृतकों के नाम:-

  1. पवन (उम्र 22 वर्ष, पुत्र जयपाल निवासी शेखोवाला थाना सहसपुर)- लोडर चालक.
  2. कादिर (उम्र 16 वर्ष, पुत्र साजिद निवासी हसनपुर सहसपुर). छात्र बोक्सा इंटर कॉलेज. बस में मौजूद.
BUS ACCIDENT IN DEHRADUN
घायलों का हालचाल लेते एसएसपी अजय सिंह. (ETV Bharat)

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. पुलिस ने घायलों को तत्काल बस से निकालकर पास के हॉस्पिटल में भिजवाया. एसएसपी अजय सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई. जिसके बाद एसएसपी ग्राफिक एरा अस्पताल भी पहुंचे और बस हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की.

BUS ACCIDENT IN DEHRADUN
घायलों में कई स्कूली बच्चे भी शामिल. (ETV Bharat)

बस में सवार घायल लोग:-

  1. जगमोहन सिंह (उम्र 30, पुत्र सुरवीर सिंह निवासी सरुखेत बड़कोट).
  2. पिंटू कुमार (उम्र 35, पुत्र राम आसरे निवासी सेलाकुई).
  3. मानसी गुप्ता (उम्र 15, पुत्री पवन कुमार गुप्ता निवासी डांडा पुर) बोक्सा इंटर कॉलेज में क्लास 9th की छात्रा.
  4. गुरमीत (उम्र 21, पुत्र धर्म पाल निवासी ढकरानी- बस कंडक्टर).
  5. कनीजा खातून (उम्र 60 वर्ष, पत्नी नसीबुद्दीन निवासी गांधीग्राम लक्ष्मण चौक देहरादून).
  6. नसीबुद्दीन (उम्र 62 वर्ष, पुत्र जैनुद्दीन निवासी गांधीग्राम लक्ष्मण चौक देहरादून).
  7. आवेश (उम्र 15 वर्ष, पुत्र हसन दीन निवासी ग्राम हसनपुर सहसपुर). बोक्सा इंटर कॉलेज में क्लास 10th का छात्र.
  8. मारिया (उम्र 15, पुत्री मसूद आलम निवासी हसनपुर). बोक्सा इंटर कॉलेज में क्लास 10th छात्रा.
  9. हुमा (उम्र 16 वर्ष, पुत्री नवाब निवासी शरपुर) बोक्सा इंटर कॉलेज छात्रा.
  10. मुसीदा (उम्र 15 वर्ष, पुत्री वाजिद निवासी हसनपुर).
  11. हर्ष (02 वर्ष, पुत्र सागर निवासी बद्रीपुर).
  12. विनोद वर्मा (उम्र 35 वर्ष, पुत्र प्रताप सिंह कटा पत्थर विकासनगर देहरादून).
  13. शोएब (उम्र 18 वर्ष, पुत्र वाजिद निवासी मलूकचंद) बोक्सा इंटर कॉलेज छात्र.
  14. शिल्पा (24 वर्ष, पुत्री अरविन्द कुमार निवासी बद्रीपुर).

घायलों में घायलों में से एक महिला शिल्पा को हल्की चोटें आई थीं. चोटों के प्राथमिक उपचार के बाद शिल्पा को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. बाकी 13 घायलों का ग्राफिक एरा अस्पताल में उपचार चल रहा है.

पढ़ें---

Last Updated : April 7, 2025 at 4:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.