ETV Bharat / state

दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी का कहर: मासूम बच्ची और राहगीर की मौत, Video में देखें तबाही का मंजर - STORM AND RAIN IN DELHI NCR

दिल्ली एनसीआर में तेज आंधी और बारिश के चलते विभिन्न इलाकों में कई हादसे सामने आए है. जिसमें दो की मौत हो गई है.

दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी का कहर
दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी का कहर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 22, 2025 at 7:45 AM IST

Updated : May 22, 2025 at 12:30 PM IST

3 Min Read

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बुधवार शाम मौसम ने अचानक करवट ली. तेज आंधी और बारिश के चलते शहर के विभिन्न इलाकों में कई हादसे सामने आए. उत्तर-पूर्वी दिल्ली के थाना दयालपुर और गोकुलपुरी इलाकों से दो दर्दनाक घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें दो लोगों की जान चली गई.

पहला मामला थाना गोकुलपुरी इलाके का है. जहां गोकुलपुरी स्थित एक स्कूल के पास सड़क किनारे खड़ा पेड़ अचानक तेज हवा के कारण गिर पड़ा. दुर्भाग्यवश उसी समय एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से उस रास्ते से गुजर रहा था, जो पेड़ के नीचे दब गया. राहगीरों ने तत्काल उसे बाहर निकाला. उसे जीटीबी अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान 22 वर्षीय अजहर के तौर पर हुई है वह उत्तर पूर्वी दिल्ली के मौजपुर इलाके का रहने वाला था.

गोकुलपुरी में पेड़ गिरने से युवक की मौत (etv bharat)

मासूम में अचानक से गिरी मकान की खिड़की

वहीं दूसरी घटना थाना दयालपुर क्षेत्र के सी-1, नेहरू विहार की है. जानकारी के अनुसार, तेज आंधी के चलते एक मकान की खिड़की टूटकर नीचे गिर गई और नीचे खेल रही 12 वर्षीय मासूम बच्ची के सिर पर लग गई. परिजन बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि बच्ची की मां मानसिक रूप से अस्वस्थ है और वह अपने नाना-नानी के साथ रह रही थी.

खिड़की गिरने मासूम की मौत (etv bharat)

युवक पर अचानक गिरा पेड़

तीसरी घटना थाना सीलमपुर इलाके की है सीलमपुर चौकी के पास एक रेहडी वाला आंधी तूफान आता देख घर जा रहा था. तभी तेज आंधी से एक पेड़ गिर गया जिसकी चपेट में वह घायल गया. इस हादसे में उसके दोनों पैर टूट गए हैं. गंभीर रूप से घायल हालत में उसे जीटीबी अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

सीलमपुर में पेड़ गिरने युवक घायल (etv bharat)

इन तीनों घटनाओं ने इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है. स्थानीय प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और दोनों मामलों में संबंधित दस्तावेजी कार्रवाई की जा रही है.

नोएडा में तूफान से जान-माल का हुआ नुकसान

नोएडा में बुधवार को आए तूफान ने जबरदस्त ढाया कहर.जहां जगह-जगह बोर्ड और टावर गिरने से नुकसान हुआ.वही इस तूफान में एक बच्चे सहित तीन लोगों की जान चली गई और घंटे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रही. तो वही, ग्रेटर नोएडा के ओमीक्रॉन तीन स्थित मिगसन अल्टिमो सोसाइटी में आये तूफान से बड़ा हादसा हो गया. ग्रिल गिरने से सुनीता नाम की महिला के सिर में गंभीर चोट आई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहां ईलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई.


ये भी पढ़ें-

मॉनसून दे रही 'दस्तक': दिल्ली में आंधी-तूफान, मुंबई में चक्रवाती बारिश - MONSOON UPDATE
दिल्ली-NCR में आंधी-बारिश से तबाही, दो की मौत, मंगोलपुरी में छज्जा गिरने से चार घायल - STORM AND RAIN IN DELHI NCR



नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बुधवार शाम मौसम ने अचानक करवट ली. तेज आंधी और बारिश के चलते शहर के विभिन्न इलाकों में कई हादसे सामने आए. उत्तर-पूर्वी दिल्ली के थाना दयालपुर और गोकुलपुरी इलाकों से दो दर्दनाक घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें दो लोगों की जान चली गई.

पहला मामला थाना गोकुलपुरी इलाके का है. जहां गोकुलपुरी स्थित एक स्कूल के पास सड़क किनारे खड़ा पेड़ अचानक तेज हवा के कारण गिर पड़ा. दुर्भाग्यवश उसी समय एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से उस रास्ते से गुजर रहा था, जो पेड़ के नीचे दब गया. राहगीरों ने तत्काल उसे बाहर निकाला. उसे जीटीबी अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान 22 वर्षीय अजहर के तौर पर हुई है वह उत्तर पूर्वी दिल्ली के मौजपुर इलाके का रहने वाला था.

गोकुलपुरी में पेड़ गिरने से युवक की मौत (etv bharat)

मासूम में अचानक से गिरी मकान की खिड़की

वहीं दूसरी घटना थाना दयालपुर क्षेत्र के सी-1, नेहरू विहार की है. जानकारी के अनुसार, तेज आंधी के चलते एक मकान की खिड़की टूटकर नीचे गिर गई और नीचे खेल रही 12 वर्षीय मासूम बच्ची के सिर पर लग गई. परिजन बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि बच्ची की मां मानसिक रूप से अस्वस्थ है और वह अपने नाना-नानी के साथ रह रही थी.

खिड़की गिरने मासूम की मौत (etv bharat)

युवक पर अचानक गिरा पेड़

तीसरी घटना थाना सीलमपुर इलाके की है सीलमपुर चौकी के पास एक रेहडी वाला आंधी तूफान आता देख घर जा रहा था. तभी तेज आंधी से एक पेड़ गिर गया जिसकी चपेट में वह घायल गया. इस हादसे में उसके दोनों पैर टूट गए हैं. गंभीर रूप से घायल हालत में उसे जीटीबी अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

सीलमपुर में पेड़ गिरने युवक घायल (etv bharat)

इन तीनों घटनाओं ने इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है. स्थानीय प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और दोनों मामलों में संबंधित दस्तावेजी कार्रवाई की जा रही है.

नोएडा में तूफान से जान-माल का हुआ नुकसान

नोएडा में बुधवार को आए तूफान ने जबरदस्त ढाया कहर.जहां जगह-जगह बोर्ड और टावर गिरने से नुकसान हुआ.वही इस तूफान में एक बच्चे सहित तीन लोगों की जान चली गई और घंटे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रही. तो वही, ग्रेटर नोएडा के ओमीक्रॉन तीन स्थित मिगसन अल्टिमो सोसाइटी में आये तूफान से बड़ा हादसा हो गया. ग्रिल गिरने से सुनीता नाम की महिला के सिर में गंभीर चोट आई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहां ईलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई.


ये भी पढ़ें-

मॉनसून दे रही 'दस्तक': दिल्ली में आंधी-तूफान, मुंबई में चक्रवाती बारिश - MONSOON UPDATE
दिल्ली-NCR में आंधी-बारिश से तबाही, दो की मौत, मंगोलपुरी में छज्जा गिरने से चार घायल - STORM AND RAIN IN DELHI NCR



Last Updated : May 22, 2025 at 12:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.