नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा में आबकारी विभाग, थाना सूरजपुर और क्राईम डिटेक्शन टीम की ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान अवैध रूप से शराब परोसने वाले दो विदेशी नागरिकों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. दोनों के कब्जे से पकड़ी गई टोयोटा कार से बड़ी संख्या में हरियाणा मार्क की शराब बरामद की गई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
ज्वाइंट ऑपरेशन चला कर आबकारी विभाग ने की कार्रवाई : ग्रेटर नोएडा पुलिस,आबकारी विभाग और क्राईम डिटेक्शन टीम की ज्वाइंट ऑपरेशन चला कर यूपीएसआईडीसी के बी-84 एबोड गेस्ट हाउस में छापा मारा. वहां अफ्रीकी मूल के नागरिक अवैध शराब के साथ पार्टी कर रहे थे.
एक नाइजीरियन महिला समेत दो गिरफ्तार : आरोपियों के कब्जे से टोयोटा कार और भारी मात्रा में हरियाणा मार्का शराब बरामद हुई है.इसमें एक नाइजीरियन महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की पहचान नाइजीरिया के ओरेकेसे स्ट्रीट, ओगवुशुकुरे निवासी कैसेंड्रा और उनके सहयोगी विक्टर के रूप में हुई है. दोनों वर्तमान में ग्रेटर नोएडा के पैरामाउंट सोसाइटी में रह रहे थे.
दोनों वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी रह रहे थे नोएडा में : डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह पार्टी के लिए शराब और बीयर खरीद कर लाए थे. पुलिस ने इनके दस्तावेज के बारे में पता किया तो वे दोनों आरोपी अपना वीजा दिख नहीं पाए. पुलिस की जांच में पता चला है कि दोनों वीजा अवधि समाप्त होने के बाद अवैध तरीके से यहां छिपकर रह रहे थे. इस संबंध में एलआईयू की टीम ने इनके दस्तावेज के बारे में जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें :