ETV Bharat / state

गुड़ न्यूज! टाटानगर से दो नई ट्रेनों का परिचालन होगा शुरू, स्थानीय लोगों को मिलेगी राहत - TRAINS FOR CHAKULIA AND CHAIBASA

जमशेदपुर के चाकुलिया और चाईबासा से दो नई ट्रेनों का परिचालन जल्द शुरू होगा. इन ट्रेनों के चलने से स्थानीय लोगों को काफी सुविधा मिलेगी.

TRAINS FOR CHAKULIA AND CHAIBASA
चाकुलिया और चाईबासा के लिये दो नई ट्रेनें चलेंगी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : June 4, 2025 at 12:56 PM IST

2 Min Read

जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन से चाकुलिया और चाईबासा के लिए दो नई ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा. दक्षिण पूर्व रेलवे ने इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. 06 जून 2025 से दोनों नई ट्रेन का परिचालन शुरू होगा.

दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधर रेल मंडल के अंतर्गत टाटानगर रेलवे स्टेशन से दो नई मेमू (MEMU) पैसेंजर शुरू करने के लिए हरी झंडी दे दी है. यात्रियों की सुविधा के लिए टाटानगर से चाईबासा और चाकुलिया के लिए दो मेमू पैसेंजर का परिचालन 06 जून 2025 से होगा.

68137/68138 टाटानगर-चाईबासा-टाटानगर मेमू पैसेंजर टाटानगर से रात 8 बजकर 55 मिनट पर खुलेगी और 11 बजे चाईबासा पहुंचेगी. वापसी में, 68138 चाईबासा-टाटानगर मेमू पैसेंजर चाईबासा से 03.20 बजे खुलेगी और 05.45 बजे टाटानगर पहुंचेगी. ट्रेन का ठहराव आदित्यपुर, गम्हरिया, बीरबांस, सीनी, महलिमारूप, राजखरसावां और पांड्रासाली में होगा. वहीं दूसरी मेमू पैसेंजर ट्रेन 68127/68128 टाटानगर-चाकुलिया-टाटानगर मेमू पैसेंजर टाटानगर से सुबह 11.00 बजे खुलेगी और 12.45 बजे चाकुलिया पहुंचेगी.

TRAINS FOR CHAKULIA AND CHAIBASA
टाटानगर रेलवे स्टेशन से दो नई ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा (Etv Bharat)

वापसी में 68128 चाकुलिया-टाटानगर मेमू पैसेंजर चाकुलिया से दोपहर 3 बजे खुलेगी और शाम 5 बजे टाटानगर पहुंचेगी. ट्रेन का ठहराव सलगाझरी, गोविंदपुर, आसनबनी, राखा माइंस, गालूडीह, घाटशिला, चिरगोड़ा, दलभूमगढ़ और कोकपारा में होगा. इन दोनों ट्रेनों के शुरू होने से स्थानीय लोगों को काफी सुविधा हो जाएगी.

यह भी पढ़ें:

झारखंड से अजमेर और दिल्ली के लिए नई ट्रेन, जानिए किस समय पलामू से होकर गुजरेगी ट्रेन

झारखंड से मुंबई के लिए मिली एक नई ट्रेन, पलामू के रास्ते 8 अप्रैल से चलेगी

धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की मुलाकात, बंद ट्रेनों का परिचालन फिर शुरू करने और नई ट्रेन देने की मांग

जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन से चाकुलिया और चाईबासा के लिए दो नई ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा. दक्षिण पूर्व रेलवे ने इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. 06 जून 2025 से दोनों नई ट्रेन का परिचालन शुरू होगा.

दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधर रेल मंडल के अंतर्गत टाटानगर रेलवे स्टेशन से दो नई मेमू (MEMU) पैसेंजर शुरू करने के लिए हरी झंडी दे दी है. यात्रियों की सुविधा के लिए टाटानगर से चाईबासा और चाकुलिया के लिए दो मेमू पैसेंजर का परिचालन 06 जून 2025 से होगा.

68137/68138 टाटानगर-चाईबासा-टाटानगर मेमू पैसेंजर टाटानगर से रात 8 बजकर 55 मिनट पर खुलेगी और 11 बजे चाईबासा पहुंचेगी. वापसी में, 68138 चाईबासा-टाटानगर मेमू पैसेंजर चाईबासा से 03.20 बजे खुलेगी और 05.45 बजे टाटानगर पहुंचेगी. ट्रेन का ठहराव आदित्यपुर, गम्हरिया, बीरबांस, सीनी, महलिमारूप, राजखरसावां और पांड्रासाली में होगा. वहीं दूसरी मेमू पैसेंजर ट्रेन 68127/68128 टाटानगर-चाकुलिया-टाटानगर मेमू पैसेंजर टाटानगर से सुबह 11.00 बजे खुलेगी और 12.45 बजे चाकुलिया पहुंचेगी.

TRAINS FOR CHAKULIA AND CHAIBASA
टाटानगर रेलवे स्टेशन से दो नई ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा (Etv Bharat)

वापसी में 68128 चाकुलिया-टाटानगर मेमू पैसेंजर चाकुलिया से दोपहर 3 बजे खुलेगी और शाम 5 बजे टाटानगर पहुंचेगी. ट्रेन का ठहराव सलगाझरी, गोविंदपुर, आसनबनी, राखा माइंस, गालूडीह, घाटशिला, चिरगोड़ा, दलभूमगढ़ और कोकपारा में होगा. इन दोनों ट्रेनों के शुरू होने से स्थानीय लोगों को काफी सुविधा हो जाएगी.

यह भी पढ़ें:

झारखंड से अजमेर और दिल्ली के लिए नई ट्रेन, जानिए किस समय पलामू से होकर गुजरेगी ट्रेन

झारखंड से मुंबई के लिए मिली एक नई ट्रेन, पलामू के रास्ते 8 अप्रैल से चलेगी

धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की मुलाकात, बंद ट्रेनों का परिचालन फिर शुरू करने और नई ट्रेन देने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.