सीकर (परडोली बड़ी) : बुधवार रात जिले के परडोली बड़ी गांव में खेत में बने एक फार्म पॉन्ड में नहाने गए दो लड़कों की डूबने से मौत हो गई. रेस्क्यू टीम जब तक मौके पर पहुंची, तब तक दोनों मासूम दम तोड़ चुके थे. इस दर्दनाक घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.
मृतकों की पहचान हुई : डूबने वाले लड़कों की पहचान हो चुकी है. दोनों बच्चे सीकर जिले के मांगलूणा गांव के निवासी थे और परडोली बड़ी गांव में अपने खेतों पर गए हुए थे. बताया गया कि दोनों खेत में बने एक निजी फार्म पॉन्ड में नहाने के लिए गए थे, लेकिन पानी की गहराई और आसपास किसी के नहीं होने के कारण वह उसमें डूब गए.
पढ़ें. मेज नदी में नहाने गए दो सगे भाइयों की पानी में डूबने से मौत, गांव में छाया मातम
तारबंदी के नीचे से पॉन्ड में घुसे बच्चे : सदर थानाधिकारी इंद्राज मरोडिया ने बताया कि फार्म पॉन्ड के चारों ओर तारबंदी की गई थी, लेकिन लड़कों ने तारबंदी के नीचे मिट्टी खोदकर भीतर प्रवेश किया. नहाने के दौरान दोनों डूब गए और कोई बचाने वाला भी नहीं था. देर शाम जब बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. तभी खेत मालिक ने पॉन्ड में शव तैरते देखे और तुरंत पुलिस को सूचना दी.
25 मिनट चला रेस्क्यू ऑपरेशन : रात करीब 8:30 बजे सीकर कंट्रोल रूम को डूबने की सूचना मिली. इसके बाद चीफ वार्डन मदन सिंह कुड़ी के नेतृत्व में सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची. सिविल डिफेंस एक्सपर्ट कैलाश मीणा और तैराक रामस्वरूप रणवां की अगुवाई में रेस्क्यू शुरू किया गया. करीब 25 मिनट चले सर्च ऑपरेशन में दोनों लड़कों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने दोनों के शवों को एसके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पोस्टमार्टम गुरुवार को किया जाएगा. देर रात तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी.