ETV Bharat / state

13 लाख के 2 इनामी माओवादी कोंडागांव में ढेर, एनकाउंटर के बाद मौके से AK-47 बरामद - ENCOUNTER IN KONDANGAON

किलम बरगुम मरकामपाल के जंगल में मुठभेड़ हुई. इस साल अबतक 140 नक्सली मारे जा चुके हैं.

ENCOUNTER IN KONDANGAON
एनकाउंटर के बाद मौके से AK-47 बरामद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 16, 2025 at 11:02 AM IST

3 Min Read

कोंडागांव: एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान जवानों को बड़ी सफलता मिली है. बस्तर रेंज आई जी पी सुंदरराज ने बताया कि एनकाउंटर किलम बरगुम मरकापाल के जंगलों में हुई. मुठभेड़ में पूर्वी बस्तर डिविजन के 2 खूंखार माओवादियों को जवानों ने मौके पर ढेर कर दिया. एनकाउंटर में मारे गए 1 माओवादी हलदर जो डीवीसीएम था उसपर 8 लाख का इनाम था. मुठभेड़ में मारे गए दूसरे नक्सली का नाम रामे है जो नक्सल संगठन में एसीएम था. दोनों पर 14 लाख का इनाम शासन ने रखा था.

13 लाख के इनामी नक्सली ढेर: मुठभेड़ वाली जगह से जवानों ने एके 47 हथियार भी बरामद किया है. सर्चिंग के दौरान मौके से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है. मारे गए माओवादियों के शवों को लेकर जवान जिला मुख्यालय पहुंचे हैं.

एनकाउंटर के बाद मौके से AK-47 बरामद (ETV Bharat)

नक्सली जंगल में बैठक कर रहे थे इसकी सूचना हमें मिली थी. मौके की घेराबंदी कर हमने 2 इनामी माओवादियों को ढेर कर दिया. मारे गए दोनों नक्सली हार्डकोर माओवादी थे. दोनों पर कुल 14 लाख का इनाम शासन की ओर से रखा गया था: सुंदरराज पी. बस्तर रेंज आईजी

डीआरजी और बस्तर फाइटर्स: फोर्स को सूचना मिली थी कि कोंडागांव और नारायणपुर सीमा क्षेत्र में कुछ माओवादी जमा हुए हैं. माओादियों की मौजूदगी की खबर मिलने के बाद जवानों ने इलाके की घेराबंदी शुरु की. डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के जवानों ने सावधानी के साथ इलाके को घेरना शुरू कर दिया. माओवादियों के जैसे ही जवानों के आने का आभास हुआ उनकी ओर से गोलीबारी शुरू कर दी गई. जवानों ने भी पोजिशन लेते हुए गोलीबारी का जोरदार जवाब दिया. जवानों की गोलीबारी में 2 नक्सली ढेर हुए. मारे गए नक्सलियों की जब पहचान की गई तो पता चला कि दोनों हार्डकोर माओवादी हैं और उनपर 13 लाख का इनाम घोषित था.

एंटी नक्सल ऑपरेशन: मारे गए दोनों माओवादी लंबे वक्त से नक्सली संगठन के लिए काम कर रहे थे. दोनों नक्सली हिंसा की कई बड़ी वारदातों में शामिल रहे हैं. दोनों हार्डकोर नक्सलियों के मारे जाने से फोर्स का हौसला बुलंद है. बस्तर में तेजी से नक्सलवाद का सफाया हो रहा है.

इस साल अबतक 140 नक्सली ढेर: इस साल अब तक राज्य में अलग अलग मुठभेड़ों में 140 नक्सली मारे जा चुके हैं. इनमें से 123 बस्तर संभाग में मारे गए, जिसमें नारायणपुर और कोंडागांव समेत सात जिले शामिल हैं.

बीजापुर दंतेवाड़ा एनकाउंटर में हार्डकोर नक्सली अनिल पुनेम ढेर, बीजापुर आईईडी ब्लास्ट का था मास्टरमाइंड
पीएम मोदी के दौरे से पहले छत्तीसगढ़ में एक दिन में दो मुठभेड़, 18 नक्सली ढेर, 4 जवान घायल
बीजापुर में फोर्स और नक्सलियों की मुठभेड़, स्पाइक होल जाल में फंसकर 2 जवान घायल
सुकमा एनकाउंटर की ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट, 2 किलोमीटर के दायरे में हुई थी मुठभेड़

कोंडागांव: एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान जवानों को बड़ी सफलता मिली है. बस्तर रेंज आई जी पी सुंदरराज ने बताया कि एनकाउंटर किलम बरगुम मरकापाल के जंगलों में हुई. मुठभेड़ में पूर्वी बस्तर डिविजन के 2 खूंखार माओवादियों को जवानों ने मौके पर ढेर कर दिया. एनकाउंटर में मारे गए 1 माओवादी हलदर जो डीवीसीएम था उसपर 8 लाख का इनाम था. मुठभेड़ में मारे गए दूसरे नक्सली का नाम रामे है जो नक्सल संगठन में एसीएम था. दोनों पर 14 लाख का इनाम शासन ने रखा था.

13 लाख के इनामी नक्सली ढेर: मुठभेड़ वाली जगह से जवानों ने एके 47 हथियार भी बरामद किया है. सर्चिंग के दौरान मौके से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है. मारे गए माओवादियों के शवों को लेकर जवान जिला मुख्यालय पहुंचे हैं.

एनकाउंटर के बाद मौके से AK-47 बरामद (ETV Bharat)

नक्सली जंगल में बैठक कर रहे थे इसकी सूचना हमें मिली थी. मौके की घेराबंदी कर हमने 2 इनामी माओवादियों को ढेर कर दिया. मारे गए दोनों नक्सली हार्डकोर माओवादी थे. दोनों पर कुल 14 लाख का इनाम शासन की ओर से रखा गया था: सुंदरराज पी. बस्तर रेंज आईजी

डीआरजी और बस्तर फाइटर्स: फोर्स को सूचना मिली थी कि कोंडागांव और नारायणपुर सीमा क्षेत्र में कुछ माओवादी जमा हुए हैं. माओादियों की मौजूदगी की खबर मिलने के बाद जवानों ने इलाके की घेराबंदी शुरु की. डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के जवानों ने सावधानी के साथ इलाके को घेरना शुरू कर दिया. माओवादियों के जैसे ही जवानों के आने का आभास हुआ उनकी ओर से गोलीबारी शुरू कर दी गई. जवानों ने भी पोजिशन लेते हुए गोलीबारी का जोरदार जवाब दिया. जवानों की गोलीबारी में 2 नक्सली ढेर हुए. मारे गए नक्सलियों की जब पहचान की गई तो पता चला कि दोनों हार्डकोर माओवादी हैं और उनपर 13 लाख का इनाम घोषित था.

एंटी नक्सल ऑपरेशन: मारे गए दोनों माओवादी लंबे वक्त से नक्सली संगठन के लिए काम कर रहे थे. दोनों नक्सली हिंसा की कई बड़ी वारदातों में शामिल रहे हैं. दोनों हार्डकोर नक्सलियों के मारे जाने से फोर्स का हौसला बुलंद है. बस्तर में तेजी से नक्सलवाद का सफाया हो रहा है.

इस साल अबतक 140 नक्सली ढेर: इस साल अब तक राज्य में अलग अलग मुठभेड़ों में 140 नक्सली मारे जा चुके हैं. इनमें से 123 बस्तर संभाग में मारे गए, जिसमें नारायणपुर और कोंडागांव समेत सात जिले शामिल हैं.

बीजापुर दंतेवाड़ा एनकाउंटर में हार्डकोर नक्सली अनिल पुनेम ढेर, बीजापुर आईईडी ब्लास्ट का था मास्टरमाइंड
पीएम मोदी के दौरे से पहले छत्तीसगढ़ में एक दिन में दो मुठभेड़, 18 नक्सली ढेर, 4 जवान घायल
बीजापुर में फोर्स और नक्सलियों की मुठभेड़, स्पाइक होल जाल में फंसकर 2 जवान घायल
सुकमा एनकाउंटर की ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट, 2 किलोमीटर के दायरे में हुई थी मुठभेड़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.