बेतिया: बिहार के बेतिया जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. नौतन थाना क्षेत्र के बनकटवा पेट्रोल पंप के पास में हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस दौरान टेंपो और बोलेरो की जोरदार टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई है. आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
भीषण सड़क हादसे में दो की मौत: घटना नौतन थाना क्षेत्र के बनकटवा की है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी आधा दर्जन घायलों को इलाज के लिए सीएससी नौतन में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि टेंपो मंगलपुर गुदरिया के प्रमोद प्रसाद की है, तो वहीं बोलेरो पताही मझौलिया के किसी शख्स की है.

घटना में आधा दर्जन लोग जख्मी: नौतन थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि टेंपो बेतिया के तरफ से मंगलपुर जा रही थी. बोलोरो में सवार लोग गोपालगंज के थावे से पूजा कर मझौलिया जा रहे थे. इसी दौरान बनकटवा पेट्रोल पंप के आगे दोनों में जोड़दार टक्कर हो गई. घायलों में नवादा थाना यादोंपुर जिला गोपालगंज की ज्योति देवी, मंगलपुर गुदरिया की लालमती देवी, उमापति देवी, बिहारी महतो, मझौलिया थाना क्षेत्र के रुलही गांव के दिपक पटेल, रिता देवी नाम शामिल हैं. मृतकों की पहचान नहीं हो पायी है.
"टेंपो और बोलेरो की आमने-सामने की टक्कर हुई है. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है और आधा दर्जन लोग घायल हैं. सभी घायलों का इलाज जीएमसीएच बेतिया चल रहा है. मृतकों की पहचान की जा रही है."- राजेश कुमार, थानाध्यक्ष, नौतन
पढ़ें-बिहार में दर्दनाक हादसा, स्कॉर्पियो के तालाब में गिरने से पति-पत्नी और दो बेटों की मौत