कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार के लारजी के पास पिन पार्वती में नहाने उतरे दो छात्र नदी में डूब गए. वहीं, स्थानीय लोग और सैंज पुलिस की टीम मिलकर दोनों छात्रों की तलाश कर रहे हैं. दोनों छात्र थलौट में आईटीआई का प्रशिक्षण ले रहे थे और लारजी में इनों दिनों बिजली का काम कर रहे थे. दोनों नदी में नहाने आए थे और डूब गए. ऐसे में फिलहाल नदी के किनारे दोनों की तलाश की जा रही है.
नहाते हुए नदी में डूबे दो छात्र
डीएसपी बंजार शेर सिंह ने बताया कि आईटीआई थलौट के दो छात्र गुरुवार दोपहर के समय पिन पार्वती नदी में नहाने के लिए उतरे थे, लेकिन नदी में पानी गहरा था. जिसके चलते दोनों छात्र उसमें डूब गए. जिसके बाद साथ आए अन्य छात्रों के द्वारा इस बारे में पुलिस को सूचित किया गया. सूचना मिलते ही सैंज पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों ने भी पानी में उतरकर दोनों की तलाश शुरू की, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है. वहीं, गहरा पानी होने के चलते स्थानीय लोगों के द्वारा नदी में उतरकर पत्थरों को भी हटाया गया, ताकि पानी कम हो सके.
"आईटीआई थलौट के दो छात्र पिन पर्वती नदी में डूब गए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और दोनों छात्रों की अब नदी किनारे तलाश की जा रही है." - शेर सिंह, डीएसपी बंजार
गौरतलब है कि ये ऐसा पहला मामला नहीं है. प्रदेश में पहले भी ऐसे कई मामले सामने आते रहे हैं, जहां नदी-नालों में नहाने के लिए लोग उतरते हैं और डूबने से उनकी मौत हो जाती है. प्रशासन द्वारा कई बार लोगों को इस बारे में आगाह किया जाता है कि नदी-नालों से दूर रहें और नदी के गहरे पानी वाली जगह न जाएं. मगर इन जब हिदायतों को दरकिनार कर अकसर लोग नहाने के लिए नदियों में उतर जाते हैं और अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं.