ETV Bharat / state

नहाते समय गंगा में बही तीन बच्चियां, दो की मौत, ऋषिकेश की घटना - TWO GIRLS DIED IN GANGA

ऋषिकेश में गंगा में नहाते समय तीन लड़कियों के साथ बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में दो की जान चली गई.

Etv Bharat
घटना स्थल की तस्वीर, (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 30, 2025 at 9:13 PM IST

2 Min Read

ऋषिकेश: देहरादून जिले के ऋषिकेश में शुक्रवार तीस मई को बड़ी घटना हो गई. आईडीपीएल चौकी क्षेत्र में गंगा नदी में नहाने गई तीन नाबालिग लड़कियों बह गई थी. मौके पर मौजूद लोगों ने एक लड़की को तो बचा लिया, लेकिन दो लड़कियों को नहीं बचाया जा सका और वो गंगा में डूब गई.

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक शिव चौक गली नंबर 6 विस्थापित कॉलोनी निवासी 13 वर्षीय अंजली, 14 वर्षीय नेहा और 10 वर्षीय अंजली घर से टयूशन जाने के लिए निकली. रास्ते में कॉलोनी के निकट उनको गर्मी लगी और वह गंगा में नहाने के लिए उतर गई.

बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान तीनों गंगा में डूबने लगी. इस दौरान स्थानीय युवक ने तीनों लड़कियों को गंगा में डूबते देखा और उनको बचाने का प्रयास किया. किसी तरह युवक ने 10 वर्षीय अंजली को गंगा से सकुशल बाहर निकाल लिया, लेकिन अन्य दो नाबालिगों को गंगा से बाहर नहीं निकल सका.

सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और गंगा में डूबी नाबालिगों को बाहर निकलने का प्रयास शुरू किया. एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवान ने बताया कि उनके गोताखोर ने गंगा की गहराई में गोता लगाया और दोनों नाबालिकों को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला, जिसके बाद आईडीपीएल चौकी प्रभारी विनय शर्मा बिना समय गंवाए दोनों लड़कियों को लेकर आनन फानन में एम्स अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों लड़कियों को मृत घोषित कर दिया.

आईडीपीएल चौकी प्रभारी विनय शर्मा ने बताया कि फिलहाल दोनों बच्चियों के शवों को एम्स की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. कल पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे. इस घटना के बाद दोनों बच्चियों के घर में मातम पसरा हुआ है.

पढ़ें--

ऋषिकेश: देहरादून जिले के ऋषिकेश में शुक्रवार तीस मई को बड़ी घटना हो गई. आईडीपीएल चौकी क्षेत्र में गंगा नदी में नहाने गई तीन नाबालिग लड़कियों बह गई थी. मौके पर मौजूद लोगों ने एक लड़की को तो बचा लिया, लेकिन दो लड़कियों को नहीं बचाया जा सका और वो गंगा में डूब गई.

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक शिव चौक गली नंबर 6 विस्थापित कॉलोनी निवासी 13 वर्षीय अंजली, 14 वर्षीय नेहा और 10 वर्षीय अंजली घर से टयूशन जाने के लिए निकली. रास्ते में कॉलोनी के निकट उनको गर्मी लगी और वह गंगा में नहाने के लिए उतर गई.

बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान तीनों गंगा में डूबने लगी. इस दौरान स्थानीय युवक ने तीनों लड़कियों को गंगा में डूबते देखा और उनको बचाने का प्रयास किया. किसी तरह युवक ने 10 वर्षीय अंजली को गंगा से सकुशल बाहर निकाल लिया, लेकिन अन्य दो नाबालिगों को गंगा से बाहर नहीं निकल सका.

सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और गंगा में डूबी नाबालिगों को बाहर निकलने का प्रयास शुरू किया. एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवान ने बताया कि उनके गोताखोर ने गंगा की गहराई में गोता लगाया और दोनों नाबालिकों को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला, जिसके बाद आईडीपीएल चौकी प्रभारी विनय शर्मा बिना समय गंवाए दोनों लड़कियों को लेकर आनन फानन में एम्स अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों लड़कियों को मृत घोषित कर दिया.

आईडीपीएल चौकी प्रभारी विनय शर्मा ने बताया कि फिलहाल दोनों बच्चियों के शवों को एम्स की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. कल पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे. इस घटना के बाद दोनों बच्चियों के घर में मातम पसरा हुआ है.

पढ़ें--

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.