ETV Bharat / state

डमी कैंडिडेट के जरिए नौकरी पाने का मामला, पति ने खोली थी पोल, दो महिला रेल कार्मिक सेवा से बर्खास्त - DUMMY CANDIDATE

रेलवे में डमी कैंडिडेट के जरिए नौकरी पाने वाली दो महिला रेल कार्मिकों को अब सेवा से बर्खास्त कर दिया है.

रेलवे के एग्जाम में डमी कैंडिडेट
रेलवे के एग्जाम में डमी कैंडिडेट (ETV Bharat Kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : April 14, 2025 at 10:20 AM IST

3 Min Read

कोटा : रेलवे में ग्रुप डी की भर्ती में डमी कैंडिडेट बैठने का मामला सामने आया था. इसकी शिकायत महिला रेल कार्मिक के पति ने ही रेलवे के अधिकारियों से की थी, जिसके बाद सीबीआई ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया है. रेलवे ने एक्शन लेते हुए चार रेल कार्मिकों को निलंबित किया था. इनमें से दो महिला रेल कार्मिकों को अब सेवा से बर्खास्त कर दिया है. इस पूरे मामले में सीबीआई जांच कर रही है.

रेलवे भर्ती में डमी कैंडिडेट बैठने के मामले में जांच चल रही है. इसमें पहले से निलंबित रेल कार्मिक सपना मीणा और आशा मीणा को बर्खास्त किया गया है, जबकि राजेंद्र मीणा और चेतराम मीणा पहले से ही निलंबित चल रहे हैं. चारों के खिलाफ कार्रवाई भी हो रही है. : सौरभ जैन, वरिष्ठ मंडल, वाणिज्य प्रबंधक, कोटा

मामले के अनुसार सेवा से बर्खास्त किए रेल कर्मियों में टीआरडी विभाग में हेल्पर सपना मीणा और कोटा के सोगरिया स्टेशन पर पॉइंट्समैन पद पर कार्यरत आशा मीणा शामिल है. रेलवे प्रशासन और सीबीआई इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. सीबीआई ने इस संबंध में काफी कुछ जांच की है. रेलवे के अधिकारियों से भी नौकरी से संबंधित डेटा लिया है. आरोपियों के ठिकानों पर भी पड़ताल की है. इसी प्रकरण में डमी कैंडिडेट के जरिए सपना और आशा को नौकरी लगाने में सहयोग करने वाले गार्ड राजेंद्र मीणा और वर्कशॉप में टेक्नीशियन चेतराम मीणा निलंबित चल रहे हैं. ऐसे में रेलवे इन पर भी सख्त एक्शन ले सकता है.

पढ़ें. KOTA - रेलवे में नौकरी मिलने के बाद पत्नी ने छोड़ा, पति बोला- धांधली कर पाई जॉब, बोर्ड ने किया निलंबित

सपना की जगह दिल्ली की लक्ष्मी मीणा ने दी थी परीक्षा : रेलवे भर्ती बोर्ड अजमेर ने ग्रुप डी की भर्ती साल 2019 में निकाली थी, जिसमें सपना व आशा ने ऑनलाइन आवेदन किया. इसके बाद अपने ही एक रिश्तेदार के जरिए सपना के नाम से दिल्ली की पुलिसकर्मी लक्ष्मी मीणा ने डमी कैंडिडेट के रूप में रेलवे भर्ती परीक्षा दी थी. यहां तक की वेरीफिकेशन और मेडिकल टेस्ट भी लक्ष्मी मीणा ने ही दिए थे. नौकरी लगने के समय लक्ष्मी की जगह सपना सामने आ गई. इसके बाद सीधा ट्रेनिंग के लिए ही सपना 2023 अप्रैल में हरियाणा के सिरसा ट्रेनिंग में गई और उसने बीकानेर में जॉइनिंग दे दी. बाद में म्युचुअल ट्रांसफर करते हुए कोटा आ गई है.

पति ने खोला था पूरा फर्जीवाड़ा : सपना के पति मनीष मीणा ने आरोप लगाया कि सपना ने नौकरी लगने के बाद उसके साथ गलत व्यवहार शुरू कर दिया, जबकि उसकी पढ़ाई लिखाई के लिए पैसा भी मनीष ने ही खर्च किया था. सपना ने मनीष का साथ छोड़ दिया और उससे तलाक लेने के लिए जुट गई. इसके बाद ही मनीष ने मीडिया के अलावा कई जगह पर इस संबंध में शिकायत भी की, जिस पर ही सीबीआई ने मुकदमा दर्ज कर लिया. बाद में रेलवे ने भी एक्शन लिया और सपना मीणा की सस्पेंड किया. मामले में सपना के पति मनीष का कहना है कि उसने अपनी पत्नी की नौकरी लगवाने के लिए जमीन बेचकर लाखों रुपए खर्च किए थे. उसने यह पैसे राजेंद्र मीणा को दिए थे.

कोटा : रेलवे में ग्रुप डी की भर्ती में डमी कैंडिडेट बैठने का मामला सामने आया था. इसकी शिकायत महिला रेल कार्मिक के पति ने ही रेलवे के अधिकारियों से की थी, जिसके बाद सीबीआई ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया है. रेलवे ने एक्शन लेते हुए चार रेल कार्मिकों को निलंबित किया था. इनमें से दो महिला रेल कार्मिकों को अब सेवा से बर्खास्त कर दिया है. इस पूरे मामले में सीबीआई जांच कर रही है.

रेलवे भर्ती में डमी कैंडिडेट बैठने के मामले में जांच चल रही है. इसमें पहले से निलंबित रेल कार्मिक सपना मीणा और आशा मीणा को बर्खास्त किया गया है, जबकि राजेंद्र मीणा और चेतराम मीणा पहले से ही निलंबित चल रहे हैं. चारों के खिलाफ कार्रवाई भी हो रही है. : सौरभ जैन, वरिष्ठ मंडल, वाणिज्य प्रबंधक, कोटा

मामले के अनुसार सेवा से बर्खास्त किए रेल कर्मियों में टीआरडी विभाग में हेल्पर सपना मीणा और कोटा के सोगरिया स्टेशन पर पॉइंट्समैन पद पर कार्यरत आशा मीणा शामिल है. रेलवे प्रशासन और सीबीआई इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. सीबीआई ने इस संबंध में काफी कुछ जांच की है. रेलवे के अधिकारियों से भी नौकरी से संबंधित डेटा लिया है. आरोपियों के ठिकानों पर भी पड़ताल की है. इसी प्रकरण में डमी कैंडिडेट के जरिए सपना और आशा को नौकरी लगाने में सहयोग करने वाले गार्ड राजेंद्र मीणा और वर्कशॉप में टेक्नीशियन चेतराम मीणा निलंबित चल रहे हैं. ऐसे में रेलवे इन पर भी सख्त एक्शन ले सकता है.

पढ़ें. KOTA - रेलवे में नौकरी मिलने के बाद पत्नी ने छोड़ा, पति बोला- धांधली कर पाई जॉब, बोर्ड ने किया निलंबित

सपना की जगह दिल्ली की लक्ष्मी मीणा ने दी थी परीक्षा : रेलवे भर्ती बोर्ड अजमेर ने ग्रुप डी की भर्ती साल 2019 में निकाली थी, जिसमें सपना व आशा ने ऑनलाइन आवेदन किया. इसके बाद अपने ही एक रिश्तेदार के जरिए सपना के नाम से दिल्ली की पुलिसकर्मी लक्ष्मी मीणा ने डमी कैंडिडेट के रूप में रेलवे भर्ती परीक्षा दी थी. यहां तक की वेरीफिकेशन और मेडिकल टेस्ट भी लक्ष्मी मीणा ने ही दिए थे. नौकरी लगने के समय लक्ष्मी की जगह सपना सामने आ गई. इसके बाद सीधा ट्रेनिंग के लिए ही सपना 2023 अप्रैल में हरियाणा के सिरसा ट्रेनिंग में गई और उसने बीकानेर में जॉइनिंग दे दी. बाद में म्युचुअल ट्रांसफर करते हुए कोटा आ गई है.

पति ने खोला था पूरा फर्जीवाड़ा : सपना के पति मनीष मीणा ने आरोप लगाया कि सपना ने नौकरी लगने के बाद उसके साथ गलत व्यवहार शुरू कर दिया, जबकि उसकी पढ़ाई लिखाई के लिए पैसा भी मनीष ने ही खर्च किया था. सपना ने मनीष का साथ छोड़ दिया और उससे तलाक लेने के लिए जुट गई. इसके बाद ही मनीष ने मीडिया के अलावा कई जगह पर इस संबंध में शिकायत भी की, जिस पर ही सीबीआई ने मुकदमा दर्ज कर लिया. बाद में रेलवे ने भी एक्शन लिया और सपना मीणा की सस्पेंड किया. मामले में सपना के पति मनीष का कहना है कि उसने अपनी पत्नी की नौकरी लगवाने के लिए जमीन बेचकर लाखों रुपए खर्च किए थे. उसने यह पैसे राजेंद्र मीणा को दिए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.