ETV Bharat / state

गुजरात में 8 और 9 अप्रैल को कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन, झारखंड से इतने लीडर्स होंगे शामिल - CONGRESS CONVENTION IN GUJARAT

गुजरात के अहमदाबाद में 8 और 9 अप्रैल को कांग्रेस अपना राष्ट्रीय अधिवेशन करने जा रही है. इसमें झारखंड कांग्रेस के भी नेता शामिल होंगे.

Conept image
प्रतीकात्मक चित्र (Etv Bharat)
author img

By

Published : April 4, 2025 at 1:53 PM IST

3 Min Read

रांची: कांग्रेस पार्टी 8 और 9 अप्रैल को गुजरात के अहमदाबाद में राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित करने जा रही है. दरअसल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की अध्यक्षता में 1924 में कर्नाटक के बेलगाम में हुए AICC अधिवेशन के 100 साल पूरे होने पर कांग्रेस ने पिछले साल 26 और 27 दिसम्बर को बेलगाम में 2 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया था.

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बीजेपी के गढ़ में कांग्रेस राष्ट्रीय अधिवेशन कर गुजरात की धरती से एक मजबूत संदेश देना चाहती है. 2025 कांग्रेस के लिए संगठन को सशक्त करने के साथ-साथ सृजन का भी साल है. कांग्रेस का लक्ष्य पार्टी संगठन को ग्रामीण स्तर पर इतना सशक्त बनाना है कि विचारधारा की लड़ाई के साथ साथ चुनावी राजनीति में कोई उसे पछाड़ नहीं सके.

अहमदाबाद में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन (Etv bharat)



'मील का पत्थर साबित' होगा अहमदाबाद अधिवेशन: केशव महतो कमलेश

झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने 8 और 9 अप्रैल को गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित होने वाले AICC अधिवेशन को लेकर अपनी राय दी है. उन्होंने कहा कि यह अधिवेशन, पार्टी संगठन के लिए 'मील का पत्थर" साबित होगा. कर्नाटक में पिछले वर्ष के आखिरी महीने में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की विस्तारित बैठक के बाद अब बापू- पटेल की धरती से एक बड़ा संदेश दिया जाएगा.

केशव महतो कमलेश ने कहा कि गुजरक्त वह धरती है, जहां के दो बड़े नेता, महात्मा गांधी और सरदार पटेल ने पूरे देश को संदेश देने का काम किया था. उसी धरती से कांग्रेस संगठन सशक्तिकरण और सृजन के वर्ष में पार्टी को ग्रासरूट पर मजबूत करने का संदेश दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अधिवेशन में आगे की रूपरेखा तय होगी. ग्रासरूट के हमारे नेताओं-कार्यकर्ताओं में से योग्य और मापदंडों को पूरा करने वाले कार्यकर्ताओं को ही जिम्मेदारी और पद देना सुनिश्चित हो, इस पर भी विचार विमर्श और गहन चिंतन होगा.

झारखंड से 55 से ज्यादा डेलीगेट्स लेगे AICC अधिवेशन में भाग: सोनाल शांति

झारखंड कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति उर्फ रिंकू तिवारी ने बताया कि गुजरात में 8 और 9 अप्रैल को आयोजित किये जा रहे कांग्रेस अधिवेशन में झारखंड से 55 डेलीगेट्स की सूची बनी है. इनके अलावा कुछ विशेष आमंत्रित सदस्य भी राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने अहमदाबाद जाएंगे.

सोनाल शांति ने आगे बताया कि प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, झारखंड विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, उप नेता राजेश कच्छप, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, सांसद सुखदेव भगत, ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, शहजादा अनवर, पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह, झारखंड सेवा दल की नेली नाथन, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज सहित कई विधायक शामिल हैं. पार्टी से मिली जानकारी के अनुसार राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी AICC के सदस्य नहीं होने के बावजूद 'मंत्री' होने की वजह से राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होंगे.


ये भी पढ़े: झारखंड कांग्रेस मंथन शिविर का फलाफल क्या निकला! जानें, प्रदेश प्रभारी के राजू की योजना

कांग्रेस की पांच दिवसीय मंथन शिविर पर भाजपा नेता ने उठाए सवाल, कह दी ये बड़ी बात

झारखंड में महिला नेताओं को मजबूत करेगी कांग्रेस! संगठन में दी जाएगी जगह

रांची: कांग्रेस पार्टी 8 और 9 अप्रैल को गुजरात के अहमदाबाद में राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित करने जा रही है. दरअसल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की अध्यक्षता में 1924 में कर्नाटक के बेलगाम में हुए AICC अधिवेशन के 100 साल पूरे होने पर कांग्रेस ने पिछले साल 26 और 27 दिसम्बर को बेलगाम में 2 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया था.

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बीजेपी के गढ़ में कांग्रेस राष्ट्रीय अधिवेशन कर गुजरात की धरती से एक मजबूत संदेश देना चाहती है. 2025 कांग्रेस के लिए संगठन को सशक्त करने के साथ-साथ सृजन का भी साल है. कांग्रेस का लक्ष्य पार्टी संगठन को ग्रामीण स्तर पर इतना सशक्त बनाना है कि विचारधारा की लड़ाई के साथ साथ चुनावी राजनीति में कोई उसे पछाड़ नहीं सके.

अहमदाबाद में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन (Etv bharat)



'मील का पत्थर साबित' होगा अहमदाबाद अधिवेशन: केशव महतो कमलेश

झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने 8 और 9 अप्रैल को गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित होने वाले AICC अधिवेशन को लेकर अपनी राय दी है. उन्होंने कहा कि यह अधिवेशन, पार्टी संगठन के लिए 'मील का पत्थर" साबित होगा. कर्नाटक में पिछले वर्ष के आखिरी महीने में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की विस्तारित बैठक के बाद अब बापू- पटेल की धरती से एक बड़ा संदेश दिया जाएगा.

केशव महतो कमलेश ने कहा कि गुजरक्त वह धरती है, जहां के दो बड़े नेता, महात्मा गांधी और सरदार पटेल ने पूरे देश को संदेश देने का काम किया था. उसी धरती से कांग्रेस संगठन सशक्तिकरण और सृजन के वर्ष में पार्टी को ग्रासरूट पर मजबूत करने का संदेश दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अधिवेशन में आगे की रूपरेखा तय होगी. ग्रासरूट के हमारे नेताओं-कार्यकर्ताओं में से योग्य और मापदंडों को पूरा करने वाले कार्यकर्ताओं को ही जिम्मेदारी और पद देना सुनिश्चित हो, इस पर भी विचार विमर्श और गहन चिंतन होगा.

झारखंड से 55 से ज्यादा डेलीगेट्स लेगे AICC अधिवेशन में भाग: सोनाल शांति

झारखंड कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति उर्फ रिंकू तिवारी ने बताया कि गुजरात में 8 और 9 अप्रैल को आयोजित किये जा रहे कांग्रेस अधिवेशन में झारखंड से 55 डेलीगेट्स की सूची बनी है. इनके अलावा कुछ विशेष आमंत्रित सदस्य भी राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने अहमदाबाद जाएंगे.

सोनाल शांति ने आगे बताया कि प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, झारखंड विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, उप नेता राजेश कच्छप, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, सांसद सुखदेव भगत, ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, शहजादा अनवर, पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह, झारखंड सेवा दल की नेली नाथन, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज सहित कई विधायक शामिल हैं. पार्टी से मिली जानकारी के अनुसार राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी AICC के सदस्य नहीं होने के बावजूद 'मंत्री' होने की वजह से राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होंगे.


ये भी पढ़े: झारखंड कांग्रेस मंथन शिविर का फलाफल क्या निकला! जानें, प्रदेश प्रभारी के राजू की योजना

कांग्रेस की पांच दिवसीय मंथन शिविर पर भाजपा नेता ने उठाए सवाल, कह दी ये बड़ी बात

झारखंड में महिला नेताओं को मजबूत करेगी कांग्रेस! संगठन में दी जाएगी जगह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.