गया: बिहार के गया में रामनवमी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई जब रविवार शाम को बड़ी घटना हुई. 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. ये बच्चे कचरे के ढेर से माचिस की खाली डिबिया इकट्ठा करने में जुटे थे.
गया में करंट लगने से दो बच्चों की मौत: कचरे के ढेर से खाली माचिस की डिबिया उठाने के दौरान एक बच्चा ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट की हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया. बच्चे को करंट लगा तो दूसरा बच्चा उसे बचाने गया, तो वह भी चपेट में आ गया. इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

कचरा बीनने के दौरान हादसा : घटना बुनियादगंज थाना क्षेत्र की है. बुनियादगंज थाना के बैजनाथ सहाय लेन के पास त्रिदेव मंदिर के पास हुई इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के अनुसार रामनवमी के दिन संध्या में तीन लड़के कचरे से माचिस की खाली डिबिया निकाल रहे थे. कचरा का ढेर इतना ऊंचा था कि वहां से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाई वोल्टेज तार कूड़े के ढेर के एकदम समीप थी.
दो की मौत, तीसरे ने भागकर बचाई जान: एक बच्चे को करंट लगने पर दूसरा बच्चा उसे बचाने पहुंचा, लेकिन वह भी हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गया. इस घटना में दोनों बच्चों की मौत हो गई. वहीं, साथ मे मौजूद तीसरा बच्चा यह घटना देख मौके से किसी तरह से भागा और अपनी जान बचाई.

इकबाल नगर के रहने वाले थे बच्चे: मृत बच्चों की पहचान इकबाल नगर के रहने वाले 12 वर्षीय रिजवान और इमरान के रूप में हुई है. बुनियादगंज थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि मृत बच्चे रिजवान और इमरान कूड़े से सामान चुन रहे थे. इसी क्रम में 11 हजार की तार की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई.
"घटना की जानकारी होते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और बुनियादगंज थाना को जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृत बच्चों की उम्र 11- 12 साल के बीच है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है."- पवन कुमार,बुनियादगंज थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें
पटना में दिवाली से एक दिन पहले दर्दनाक हादसा, खेत में पटवन कर रहे पिता-पुत्र की मौत