सोनभद्र: गांव के तालाब में दो बच्चों का शल उतराता हुआ मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. दोनों बच्चे एक ही गांव के थे और वे शनिवार शाम से ही लापता था. रविवार सुबह उनके शव मिलने से परिवार में हड़कंप मच गया. घटना सोनभद्र जिले के करमा थाना क्षेत्र में बरबसपुर गांव की है.
दोनों बच्चों की पहचान लालू (8) पुत्र दिनेश बैगा और शिवम (12) पुत्र महेंद्र बैगा निवासी ग्राम बनरदेवा के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे बैगा बस्ती से शनिवार की शाम से ही गायब थे. परिजनों ने दोनों को रात में बहुत, खोजा लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला. बच्चों के परिजनों ने इस बात की जानकारी पुलिस को भी नहीं दी थी. उन्हें उम्मीद थी कि बच्चे वापस आ जाएंगे.
वहीं, रविवार सुबह बरबसपुर गांव के तालाब में दोनों की लाश उतराती देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. परिजनों को यह जानकारी मिली तो वे भी भागे-भागे तालाब के पास पहुंचे. वहां चीख-पुकार मच गई, लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घर से बिना बताए निकले थे दोनों बच्चे: दोनों बच्चों की मौत से बनरदेवा गांव की बैगा बस्ती में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. परिजनों ने बताया कि दोनों शनिवार शाम को बिना किसी को कुछ बताए घर से निकले थे और आज सुबह यह मनहूस खबर मिली. सोनभद्र पुलिस ने मामले की जांच की बात कही है.