सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में रविवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जिसमें एक ही गांव के 2 नाबालिग किशोरों की मौत हो गई. हादसे के बाद मृतकों के परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट गया. यह हादसा उस समय सामने आया, जब दोनों नाबालिग बाइक पर सवार होकर भंडारे में जा रहे थे. इसी बीच वह हादसे का शिकार हो गए.
घटना पुलिस थाना माजरा क्षेत्र का है. पुलिस के अनुसार दोपहर के समय गुरजीत सिंह (15) और देव शर्मा (14) मोटरसाइकिल पर सवार होकर खेड़ा महाराज के भंडारे में जा रहे थे. इसी बीच अचानक पुरूवाला में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर नहर किनारे पेड़ से टकरा गई. हादसे में एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. दोनों ही क्यारदा गांव, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर के निवासी थे.
मोटरसाइकिल को गुरजीत सिंह चला रहा था. हादसे में दोनों किशोरों को मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि दोनों ही नाबालिग 9वीं कक्षा के विद्यार्थी थे. सूचना मिलते ही पुलिस थाना माजरा की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस ने दोनों नाबालिग किशोरों के शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. उधर इस घटना के बाद क्यारदा गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.
पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की जानकारी दी. डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने कहा, "हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार दोनों नाबालिगों की मौत हो गई. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है".
ये भी पढ़ें: हिमाचल सड़क हादसे में पंजाब के 5 लोगों की मौत, एक गंभीर घायल, पुल की रेलिंग से टकराई गाड़ी