ETV Bharat / state

ऑनलाइन ठगी करने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार, सक्ती पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी - ONLINE FRAUD

युवक जालसाजों को बैंक खाते मुहैया कराते थे. थाने में ठगी की 126 शिकायतें दर्ज हैं. 8 राज्यों की पुलिस जालसाजों को खोज रही.

CYBER ​​FRAUD
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : June 7, 2025 at 10:40 AM IST

2 Min Read

सक्ती: पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के केस में सक्ती से 2 युवकों की गिरफ्तार किया है. दोनों ही युवकों के खाते में करोड़ों रुपए के लेनदेन के सबूत मिले हैं. सक्ती एसडीओपी मनीष कुंवर ने बताया कि भारत सरकार के समन्वय पोर्टल पर साइबर ठगी से जुड़े संदिग्ध खाते पर कार्रवाई के लिए जानकारी प्राप्त हुई थी. जिसपर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर जांच शुरू की गई.

खाते से करोड़ों के हुए लेनदेन: जांच में म्यूल खाता धारक सक्ती निवासी सौरभ अग्रवाल उर्फ चीनू के पीएनबी खाते में 14/01/24 से 30/1/24 तक कुल 3,48,73,171 ₹ संदिग्ध रूप से लेन देन करना पाया गया. जिस पर थाना सक्ती में सौरभ अग्रवाल उर्फ चीनू के विरुद्ध धारा 420 आई पी सी का अपराध दर्ज किया गया. पुलिस ने बताया कि उक्त खाते का सत्यापन पीएनबी बैंक से प्राप्त दस्तावेज और आरोपी से उसके चालू खाता की चेक बुक और एटीएम जब्त कर की गई है. बैंक से कई और जानकारी भी जुटाई जा रही है.

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी (ETV Bharat)

कई राज्यों की पुलिस को तलाश: पुलिस ने बताया कि आरोपी सौरभ अग्रवाल के अकाउंट के विरुद्ध देश में कुल 60 साइबर ठगी संबंधी शिकायतें हुई हैं जो अलग अलग 5 राज्य हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक और तेलंगाना में ठगी के हैं. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में ऑनलाइन सट्टा का अपराध भी आरोपी के खिलाफ दर्ज है. एसडीओपी मनीष कुंवर ने बताया कि समन्वय पोर्टल के अनुसार फर्स्ट लेयर म्यूल अकाउंट होल्डर सौरभ अग्रवाल की सहभागिता साइबर ठगी में पाए जाने पर आरोपी के आरोप स्वीकार करने और पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने के आधार से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में रिमांड प्रस्तुत कर जेल दाखिल किया गया है.

66 शिकायतें 3 राज्यों में अपराध दर्ज: इसी प्रकार चरौदा निवासी निखिल कर्ष जिसके पीएनबी बैंक खाते में 11/1/24 से 30/1/24 तक कुल 5,43,62,525 ₹ संदिग्ध रूप से लेनदेन पाया गया था, जिस पर थाना सक्ती में धारा 420 आई पी सी का अपराध दर्ज किया गया. खाते के विरुद्ध देश में 66 साइबर शिकायतें और पश्चिम बंगाल, बिहार और कर्नाटक में कुल 05 मामले दर्ज हैं. फर्स्ट लेयर म्यूल अकाउंट धारक निखिल कर्ष को साक्ष्य के आधार पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पुलिस ने हासिल किया है.

13 पीओएस एजेंट गिरफ्तार, म्यूल बैंक अकाउंट के लिए फर्जी सिम बेचने का आरोप
13 म्यूल बैंक अकाउंट से लेनदेन, दो गिरफ्तार
म्यूल अकाउंट होल्डर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 15 युवक अरेस्ट, संदिग्ध ट्रांजैक्शन का खुलासा

सक्ती: पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के केस में सक्ती से 2 युवकों की गिरफ्तार किया है. दोनों ही युवकों के खाते में करोड़ों रुपए के लेनदेन के सबूत मिले हैं. सक्ती एसडीओपी मनीष कुंवर ने बताया कि भारत सरकार के समन्वय पोर्टल पर साइबर ठगी से जुड़े संदिग्ध खाते पर कार्रवाई के लिए जानकारी प्राप्त हुई थी. जिसपर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर जांच शुरू की गई.

खाते से करोड़ों के हुए लेनदेन: जांच में म्यूल खाता धारक सक्ती निवासी सौरभ अग्रवाल उर्फ चीनू के पीएनबी खाते में 14/01/24 से 30/1/24 तक कुल 3,48,73,171 ₹ संदिग्ध रूप से लेन देन करना पाया गया. जिस पर थाना सक्ती में सौरभ अग्रवाल उर्फ चीनू के विरुद्ध धारा 420 आई पी सी का अपराध दर्ज किया गया. पुलिस ने बताया कि उक्त खाते का सत्यापन पीएनबी बैंक से प्राप्त दस्तावेज और आरोपी से उसके चालू खाता की चेक बुक और एटीएम जब्त कर की गई है. बैंक से कई और जानकारी भी जुटाई जा रही है.

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी (ETV Bharat)

कई राज्यों की पुलिस को तलाश: पुलिस ने बताया कि आरोपी सौरभ अग्रवाल के अकाउंट के विरुद्ध देश में कुल 60 साइबर ठगी संबंधी शिकायतें हुई हैं जो अलग अलग 5 राज्य हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक और तेलंगाना में ठगी के हैं. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में ऑनलाइन सट्टा का अपराध भी आरोपी के खिलाफ दर्ज है. एसडीओपी मनीष कुंवर ने बताया कि समन्वय पोर्टल के अनुसार फर्स्ट लेयर म्यूल अकाउंट होल्डर सौरभ अग्रवाल की सहभागिता साइबर ठगी में पाए जाने पर आरोपी के आरोप स्वीकार करने और पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने के आधार से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में रिमांड प्रस्तुत कर जेल दाखिल किया गया है.

66 शिकायतें 3 राज्यों में अपराध दर्ज: इसी प्रकार चरौदा निवासी निखिल कर्ष जिसके पीएनबी बैंक खाते में 11/1/24 से 30/1/24 तक कुल 5,43,62,525 ₹ संदिग्ध रूप से लेनदेन पाया गया था, जिस पर थाना सक्ती में धारा 420 आई पी सी का अपराध दर्ज किया गया. खाते के विरुद्ध देश में 66 साइबर शिकायतें और पश्चिम बंगाल, बिहार और कर्नाटक में कुल 05 मामले दर्ज हैं. फर्स्ट लेयर म्यूल अकाउंट धारक निखिल कर्ष को साक्ष्य के आधार पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पुलिस ने हासिल किया है.

13 पीओएस एजेंट गिरफ्तार, म्यूल बैंक अकाउंट के लिए फर्जी सिम बेचने का आरोप
13 म्यूल बैंक अकाउंट से लेनदेन, दो गिरफ्तार
म्यूल अकाउंट होल्डर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 15 युवक अरेस्ट, संदिग्ध ट्रांजैक्शन का खुलासा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.