ETV Bharat / state

चाय ने बचा ली जान! मेहंदीपुर बालाजी में कार पर पलटा अनियंत्रित ट्रक, मची अफरा-तफरी - ROAD ACCIDENT

दौसा में मध्य प्रदेश के परिवार के साथ हादसा होते-होते टल गया.

कार पर पलटा अनियंत्रित ट्रक
कार पर पलटा अनियंत्रित ट्रक (ETV Bharat Dausa)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : June 7, 2025 at 10:59 AM IST

2 Min Read

दौसा : जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाईवे 21 पर स्थित बालाजी मोड़ पर एक बार फिर से एनएचएआई की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसके कारण शनिवार अल सुबह करीब 5 बजे एमपी नंबर कार सवार लोगों की जान आफत में आ गई. गनीमत रही कि हादसे के समय कार में कोई मौजूद नहीं था. मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के बालाजी मोड़ पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर सर्विस रोड पर खड़ी एक कार पर आ गिरा, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई. हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग गया.

कार सवार पास ही दुकान पर चाय पी रहे थे : हादसे की जानकारी मिलने के बाद बालाजी थाने के हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि जयपुर की तरफ से आ रहे ट्रक में करीब आधा दर्जन जानवर भरे हुए थे. अलसुबह करीब 5 बजे ट्रक अनियंत्रित होकर सर्विस रोड पर खड़ी एक कार के ऊपर पलट गया. उन्होंने बताया कि हादसे से कुछ देर पहले ही एमपी निवासी कार में सवार सर्विस रोड पर कार को खड़ी कर चाय पीने में लगे थे, जिससे सभी कार सवारों की जान बच गई.

इसे भी पढ़ें. जयपुर-अजमेर हाईवे पर सीएनजी गैस लीक होने से मचा हड़कंप, टला बड़ा हादसा

घटनास्थल के पास नहीं चेतावनी संकेतक बोर्ड : स्थानीय लोगों का आरोप है कि एनएचएआई की लापरवाही के कारण आए दिन बालाजी मोड़ पर बड़े हादसे होते हैं, जिसका खामियाजा कार सवारों और पैदल राहगीरों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ता है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि बालाजी मोड़ पर दिन-रात बालाजी आने वाले श्रद्धालुओं की आवक रहती है, जिससे हाईवे पर हमेशा भीड़ रहती है, लेकिन बालाजी मोड़ पर कहीं भी चेतावनी बोर्ड नहीं होने से चालक अपने वाहनों को स्पीड में निकालते हैं. इससे आए दिन बड़े हादसे होते रहते हैं. आरोप है कि सर्विस रोड पर भी कई लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है.

दौसा : जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाईवे 21 पर स्थित बालाजी मोड़ पर एक बार फिर से एनएचएआई की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसके कारण शनिवार अल सुबह करीब 5 बजे एमपी नंबर कार सवार लोगों की जान आफत में आ गई. गनीमत रही कि हादसे के समय कार में कोई मौजूद नहीं था. मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के बालाजी मोड़ पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर सर्विस रोड पर खड़ी एक कार पर आ गिरा, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई. हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग गया.

कार सवार पास ही दुकान पर चाय पी रहे थे : हादसे की जानकारी मिलने के बाद बालाजी थाने के हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि जयपुर की तरफ से आ रहे ट्रक में करीब आधा दर्जन जानवर भरे हुए थे. अलसुबह करीब 5 बजे ट्रक अनियंत्रित होकर सर्विस रोड पर खड़ी एक कार के ऊपर पलट गया. उन्होंने बताया कि हादसे से कुछ देर पहले ही एमपी निवासी कार में सवार सर्विस रोड पर कार को खड़ी कर चाय पीने में लगे थे, जिससे सभी कार सवारों की जान बच गई.

इसे भी पढ़ें. जयपुर-अजमेर हाईवे पर सीएनजी गैस लीक होने से मचा हड़कंप, टला बड़ा हादसा

घटनास्थल के पास नहीं चेतावनी संकेतक बोर्ड : स्थानीय लोगों का आरोप है कि एनएचएआई की लापरवाही के कारण आए दिन बालाजी मोड़ पर बड़े हादसे होते हैं, जिसका खामियाजा कार सवारों और पैदल राहगीरों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ता है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि बालाजी मोड़ पर दिन-रात बालाजी आने वाले श्रद्धालुओं की आवक रहती है, जिससे हाईवे पर हमेशा भीड़ रहती है, लेकिन बालाजी मोड़ पर कहीं भी चेतावनी बोर्ड नहीं होने से चालक अपने वाहनों को स्पीड में निकालते हैं. इससे आए दिन बड़े हादसे होते रहते हैं. आरोप है कि सर्विस रोड पर भी कई लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.