ETV Bharat / state

टाटानगर-चांडिल रेलखंड पर बड़ा हादसा टला, रेल पटरी के पास पलटा ट्रक - TRUCK OVERTURNED NEAR RAILWAY TRACK

टाटानगर-चांडिल रेलखंड पर बड़ा हादसा टल गया है. रेलवे ट्रैक के काफी करीब एक ट्रक पलट गया.

Truck Overturned Near Railway Track
रेलवे ट्रैक के पास खाई में पलटा ट्रक. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 2, 2025 at 2:45 PM IST

2 Min Read

सरायकेला: चक्रधरपुर रेल डिवीजन के टाटानगर-चांडिल रेलखंड पर मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा टल गया. चांडिल थाना अंतर्गत मानीकुई के समीप एक अनियंत्रित ट्रक गहरी खाई में पलट गया. ट्रक जमशेदपुर से चांडिल की ओर जा रहा था. ट्रक पलटने के बाद बीच में ही अटक गया. यदि ट्रक लुढ़क जाता तो रेलवे ट्रैक पर गिर जाता और बड़ी दुर्घटना हो जाती.

घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम के साथ पहुंचे डीआरएम

इधर, घटना की सूचना मिलते ही दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर डिवीजन के डीआरएम तरुण हुरिया रेस्क्यू टीम के साथ बुधवार सुबह 9:00 बजे घटनास्थल पर पहुंचे. सावधानीपूर्वक राहत कार्य शुरू किया गया. आधे घंटे के बाद खाई से ट्रक को क्रेन और जेसीबी की मदद से खींचकर बाहर निकाला गया.इस दौरान ट्रेनों का परिचालन जारी रखा गया था, लेकिन सड़क पर आवागमन अवरुद्ध हो गया था.

जानकारी देते डीआरएम तरुण हुरिया. (वीडियो-ईटीवी भारत)

कुछ देर के लिए सड़क पर आवागमन रोका गया

डीआरएम तरुण हुरिया ने बताया कि इस दुर्घटना में रेलवे को कोई नुकसान नहीं हुआ है और कोई हताहत नहीं हुआ है. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सड़क मार्ग पर कुछ समय के लिए आवागमन रोका गया था, लेकिन अब स्थिति सामान्य है. इस मार्ग पर लगातार हो रहे हादसों को लेकर डीआरएम ने कहा कि एनएचएआई से बातचीत कर बैरिकेडिंग करायी जाएगी. वहीं चांडिल गोलचक्कर पर बन रहे पुल के संबंध में डीआरएम ने कहा कि यह एनएचएआई का मामला है और रेलवे को इसकी जानकारी नहीं है. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान जीआरपी, आरपीएफ, चांडिल और कांड्रा थाने की पुलिस के अलावा रेलवे की पूरी रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद रही.

ये भी पढ़ें-

देवघर के जसीडीह में ट्रक से टकराई झाझा आसनसोल पैसेंजर ट्रेन, हुई डिरेल

झारखंड में रेल हादसा, दो हिस्सों में बंटी ट्रेन

बोकारो में ट्रेन एक्सीडेंट: दो हिस्सों में बंटी ट्रेन, हादसे में मालगाड़ी के 2 डिब्बे पलटे, वंदे भारत सहित कई का परिचालन प्रभावित - Train accident in Bokaro

पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर हादसा, रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला और बच्चे की मौत

सरायकेला: चक्रधरपुर रेल डिवीजन के टाटानगर-चांडिल रेलखंड पर मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा टल गया. चांडिल थाना अंतर्गत मानीकुई के समीप एक अनियंत्रित ट्रक गहरी खाई में पलट गया. ट्रक जमशेदपुर से चांडिल की ओर जा रहा था. ट्रक पलटने के बाद बीच में ही अटक गया. यदि ट्रक लुढ़क जाता तो रेलवे ट्रैक पर गिर जाता और बड़ी दुर्घटना हो जाती.

घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम के साथ पहुंचे डीआरएम

इधर, घटना की सूचना मिलते ही दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर डिवीजन के डीआरएम तरुण हुरिया रेस्क्यू टीम के साथ बुधवार सुबह 9:00 बजे घटनास्थल पर पहुंचे. सावधानीपूर्वक राहत कार्य शुरू किया गया. आधे घंटे के बाद खाई से ट्रक को क्रेन और जेसीबी की मदद से खींचकर बाहर निकाला गया.इस दौरान ट्रेनों का परिचालन जारी रखा गया था, लेकिन सड़क पर आवागमन अवरुद्ध हो गया था.

जानकारी देते डीआरएम तरुण हुरिया. (वीडियो-ईटीवी भारत)

कुछ देर के लिए सड़क पर आवागमन रोका गया

डीआरएम तरुण हुरिया ने बताया कि इस दुर्घटना में रेलवे को कोई नुकसान नहीं हुआ है और कोई हताहत नहीं हुआ है. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सड़क मार्ग पर कुछ समय के लिए आवागमन रोका गया था, लेकिन अब स्थिति सामान्य है. इस मार्ग पर लगातार हो रहे हादसों को लेकर डीआरएम ने कहा कि एनएचएआई से बातचीत कर बैरिकेडिंग करायी जाएगी. वहीं चांडिल गोलचक्कर पर बन रहे पुल के संबंध में डीआरएम ने कहा कि यह एनएचएआई का मामला है और रेलवे को इसकी जानकारी नहीं है. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान जीआरपी, आरपीएफ, चांडिल और कांड्रा थाने की पुलिस के अलावा रेलवे की पूरी रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद रही.

ये भी पढ़ें-

देवघर के जसीडीह में ट्रक से टकराई झाझा आसनसोल पैसेंजर ट्रेन, हुई डिरेल

झारखंड में रेल हादसा, दो हिस्सों में बंटी ट्रेन

बोकारो में ट्रेन एक्सीडेंट: दो हिस्सों में बंटी ट्रेन, हादसे में मालगाड़ी के 2 डिब्बे पलटे, वंदे भारत सहित कई का परिचालन प्रभावित - Train accident in Bokaro

पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर हादसा, रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला और बच्चे की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.