ETV Bharat / state

सरहुल शोभा यात्रा पर हमले से आदिवासी समाज में आक्रोश, 24 घंटे में हमलावर नहीं हुए गिरफ्तार तो उग्र आंदोलन का ऐलान - ATTACK ON SARHUL SHOBHA YATRA

सरहुल शोभा यात्रा पर हमले से आदिवासी समाज आक्रोशित है. आदिवासियों ने 24 घंटे के अंदर हमलावरों को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया है.

tribal-society-gives-ultimatum
आदिवासी समाज में आक्रोश (Etv Bharat)
author img

By

Published : April 2, 2025 at 3:48 PM IST

3 Min Read

रांची: सरहुल की शोभा यात्रा के दौरान हुई झड़प के बाद आदिवासी समाज आक्रोशित है. आदिवासियों का आरोप है कि 1 अप्रैल को सरहुल की शोभायात्रा के दौरान पिठौरिया के बालु गांव स्थित हेटबालु टोली में हुई झड़प हुई थी, इसमें पाहन को निशाना बनाया गया. इस हमले को लेकर समाज में खासा आक्रोश दिख रहा है.

आदिवासी संगठनों ने जिला प्रशासन को दो टूक कह दिया है कि 24 घंटे के भीतर हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया तो पिठौरिया रोड ब्लॉक कर दिया जाएगा. जरुरत पड़ने पर पूरे राज्य में आंदोलन शुरू किया जाएगा. इस बीच ईटीवी भारत की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया तो पता चला कि एक मामूली बात को लेकर इतना बड़ा विवाद खड़ा कर दिया गया.

आदिवासी समाज के लोगों का बयान (Etv bharat)

प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम

केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की और कांके सरना समिति के अध्यक्ष रंजीत टोप्पो ने प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा कि अगर हमलावरों को नहीं पकड़ा गया तो पिठौरिया रोड ब्लॉक कर दिया जाएगा. बाजार बंद करा दिया जाएगा. सरना समिति के नेताओं ने कहा कि आदिवासी समाज के लोग सभी धर्मों के त्यौहार में शामिल होते हैं. दूसरे धर्म के त्यौहार को बिल्कुल डिस्टर्ब नहीं किया जाता है. लेकिन हेटबालु में ईद के दौरान लगाए गए चमकीले पन्नी वाली झालर का डोर टूटने पर सुनियोजित तरीके से हमला बोल दिया गया. जहां यह घटना घटी, वहां दूसरे पक्ष के लोगों का सिर्फ एक मकान है. फिर भी बड़ी संख्या में लोग विवाद पैदा करने के लिए लोग जमा थे. धारदार हथियार से हमला बोला गया. इसमें पाहन समेत चार लोग जख्मी हो गए.

सरहुल शोभा यात्रा पर हमले को लेकर अपडेट दे रहे ब्यूरो चीफ राजेश सिंह (Etv bharat)

'एक दिन पहले से माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही थी. फिर भी आदिवासी समाज के लोगों ने शांति बरती. लेकिन शोभा यात्रा की तैयारी के दौरान प्लास्टिक से बना झालर की डोर टूटने पर हमला बोल दिया गया': हेटबालु निवासी अनीता कुमारी


फिलहाल, पूरे इलाके में तनाव की स्थिति है. हेटबालु में आदिवासी समाज के लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला है. एक शख्स ने बताया कि चंद शरारती तत्वों की वजह से सरहुल के अगले दिन होने वाली फुलखोसी की परंपरा भी डिस्टर्ब हो गई. वैसे घटना स्थल पर पुलिस की एक टीम भी तैनात है. पुलिस की ओर से लिखित आश्वासन दिया गया है कि 24 घंटे के भीतर नामजद हमलावरों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़े: सरहुल जुलूस में उठी सरना धर्म कोड की मांग, आदिवासी समाज ने बताया समाज के लिए जरूरी

झारखंड में धूमधाम से मना प्रकृति पर्व सरहुल, निकाली गई शोभायात्रा, सरना धर्म कोड की उठी मांग

हजारीबाग की इंटरनेशनल रामनवमी, अंतिम मंगला जुलूस के दौरान दिखा रामभक्तों का सैलाब

रांची: सरहुल की शोभा यात्रा के दौरान हुई झड़प के बाद आदिवासी समाज आक्रोशित है. आदिवासियों का आरोप है कि 1 अप्रैल को सरहुल की शोभायात्रा के दौरान पिठौरिया के बालु गांव स्थित हेटबालु टोली में हुई झड़प हुई थी, इसमें पाहन को निशाना बनाया गया. इस हमले को लेकर समाज में खासा आक्रोश दिख रहा है.

आदिवासी संगठनों ने जिला प्रशासन को दो टूक कह दिया है कि 24 घंटे के भीतर हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया तो पिठौरिया रोड ब्लॉक कर दिया जाएगा. जरुरत पड़ने पर पूरे राज्य में आंदोलन शुरू किया जाएगा. इस बीच ईटीवी भारत की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया तो पता चला कि एक मामूली बात को लेकर इतना बड़ा विवाद खड़ा कर दिया गया.

आदिवासी समाज के लोगों का बयान (Etv bharat)

प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम

केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की और कांके सरना समिति के अध्यक्ष रंजीत टोप्पो ने प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा कि अगर हमलावरों को नहीं पकड़ा गया तो पिठौरिया रोड ब्लॉक कर दिया जाएगा. बाजार बंद करा दिया जाएगा. सरना समिति के नेताओं ने कहा कि आदिवासी समाज के लोग सभी धर्मों के त्यौहार में शामिल होते हैं. दूसरे धर्म के त्यौहार को बिल्कुल डिस्टर्ब नहीं किया जाता है. लेकिन हेटबालु में ईद के दौरान लगाए गए चमकीले पन्नी वाली झालर का डोर टूटने पर सुनियोजित तरीके से हमला बोल दिया गया. जहां यह घटना घटी, वहां दूसरे पक्ष के लोगों का सिर्फ एक मकान है. फिर भी बड़ी संख्या में लोग विवाद पैदा करने के लिए लोग जमा थे. धारदार हथियार से हमला बोला गया. इसमें पाहन समेत चार लोग जख्मी हो गए.

सरहुल शोभा यात्रा पर हमले को लेकर अपडेट दे रहे ब्यूरो चीफ राजेश सिंह (Etv bharat)

'एक दिन पहले से माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही थी. फिर भी आदिवासी समाज के लोगों ने शांति बरती. लेकिन शोभा यात्रा की तैयारी के दौरान प्लास्टिक से बना झालर की डोर टूटने पर हमला बोल दिया गया': हेटबालु निवासी अनीता कुमारी


फिलहाल, पूरे इलाके में तनाव की स्थिति है. हेटबालु में आदिवासी समाज के लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला है. एक शख्स ने बताया कि चंद शरारती तत्वों की वजह से सरहुल के अगले दिन होने वाली फुलखोसी की परंपरा भी डिस्टर्ब हो गई. वैसे घटना स्थल पर पुलिस की एक टीम भी तैनात है. पुलिस की ओर से लिखित आश्वासन दिया गया है कि 24 घंटे के भीतर नामजद हमलावरों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़े: सरहुल जुलूस में उठी सरना धर्म कोड की मांग, आदिवासी समाज ने बताया समाज के लिए जरूरी

झारखंड में धूमधाम से मना प्रकृति पर्व सरहुल, निकाली गई शोभायात्रा, सरना धर्म कोड की उठी मांग

हजारीबाग की इंटरनेशनल रामनवमी, अंतिम मंगला जुलूस के दौरान दिखा रामभक्तों का सैलाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.