गुरुग्राम: द्वारका एक्सप्रेसवे पर बनी नई टनल आज से ट्रायल के तौर पर चालू कर दी गई है. इस टनल के शुरू होते ही न केवल लोगों का सफर आसान होगा, बल्कि जाम की समस्या से भी राहत मिलेगी. यह टनल दिल्ली के IGI एयरपोर्ट से सीधा कनेक्ट करती है. फिलहाल कुछ दिन तक इस रूट पर ट्रैफिक दोपहर 12 से 3 बजे तक ही रहेगा. ट्रैफिक पुलिस के अनुसार यह टनल द्वारका एक्सप्रेसवे को दिल्ली-जयपुर हाईवे से जोड़ेगी. इसमें एक 3.6 किलोमीटर की मुख्य सुरंग और 1.5 किलोमीटर की दो-लेन वाली सुरंग शामिल है.
ट्रायल के बाद स्थायी रूप से होगी चालू
अधिकारियों के मुताबिक, अगर ट्रायल के दौरान कोई खामी नहीं मिलती तो अगले सप्ताह से दोनों टनलों को स्थायी रूप से चालू कर दिया जाएगा. यह टनल दिल्ली के महिपालपुर स्थित शिवमूर्ति से शुरू होकर गुरुग्राम के खेड़कीदौला टोल प्लाजा तक जाती है. NHAI ट्रायल के दौरान ट्रैफिक पैटर्न, सुरक्षा उपायों और अन्य पहलुओं का परीक्षण कर रहा है.
दिल्ली-NCR को मिलेगा बड़ा लाभ
टनल के स्थायी रूप से चालू होने पर दिल्ली-NCR और आसपास के क्षेत्रों के लाखों लोगों को लाभ होगा. इससे IGI एयरपोर्ट पहुंचने में आसानी होगी. साथ ही वसंत कुंज, द्वारका, गुरुग्राम और मानेसर के लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी. यह टनल आने-जाने वालों के समय और ईंधन दोनों की बचत करेगी, जिससे यातायात में क्रांतिकारी सुधार आने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें- हिसार में छात्र की गोली मारकर हत्या, क्लासमेट ने उतारा मौत के घाट, आरोपी छात्र की तलाश
इसे भी पढ़ें- हरियाणा के सिरसा में तकनीक से हो रहा कमाल, कपास की खेती करने वाले किसान यूं हो जाएंगे मालामाल