ETV Bharat / state

शिव शिष्य परिवार हर घर में लगाएगा एक पौधा, पर्यावरण को बचाने के लिए शुरू की नई मुहिम - SAVE ENVIRONMENT CAMPAIGN IN PALAMU

पर्यावरण बचाने के उद्देश्य से पलामू में एक अभियान शुरू किया गया है. इसके तहत शिव शिष्य परिवार हर घर में एक पेड़ लगाएगा.

Save environment campaign in Palamu
पर्यावरण बचाने के उद्देश्य से एक अभियान शुरू किया गया (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 8, 2025 at 7:46 PM IST

2 Min Read

पलामू: पर्यावरण को बचाने के लिए एक मुहिम की शुरुआत पलामू में हुई. इसके तहत शिव शिष्य परिवार हर घर में एक पौधा लगाएगा. दरअसल 25 वर्ष पहले शिव शिष्य परिवार की शुरुआत हुई थी. शिव शिष्य परिवार के लाखों अनुयायी बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में फैले हुए हैं. लक्ष्य के चलते पहले चरण में एक लाख पौधों को लगाया जाएगा.

बरसात की पहली बारिश के बाद 4 महीने तक परिवार अभियान चलाएगा और अपने अनुयायियों के माध्यम से हर घर में पौधा लगाएगा. पौधों की देखभाल शिव शिष्य परिवार से जुड़े हुए सदस्य करेंगे और उसे सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी भी निभाएंगे. मंगलवार को हर घर एक पौधा अभियान को लेकर शिव शिष्य परिवार ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया. शिव शिष्य परिवार एक धार्मिक संस्था है जो पलामू के लिए लेस्लीगंज से संचालित होती है.

हर घर पौधा अभियान को लेकर एक नर्सरी को एक लाख पौधों का आर्डर दिया गया है. परिवार से जुड़े हुए सदस्य घरों का सर्वे करेंगे और देखेंगे कि पौधा सुरक्षित रह सकता है या नहीं. बाद में चिह्नित स्थानों पर पौधा लगाया जाएगा और उसकी देखभाल परिवार के सदस्य करेंगे. शिव शिष्य परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई धनंजय ने कहा कि आज के वक्त में पर्यावरण को बचाना बेहद ही जरूरी है. इस परिवार का कार्यक्रम कई इलाकों में प्रतिदिन होता है.

कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है और इसी दौरान यह निर्णय लिया गया है कि हर घर में पौधा लगाया जाएगा. परिवार से जुड़े हुए सदस्य पौधों की रक्षा करेंगे. राष्ट्रीय संरक्षक अमन सिंह संरक्षक अनिल साहू ने बताया कि शिव शिष्य परिवार की इकाई ने पर्यावरण को संरक्षण को लेकर विचार विमर्श किया था.

पलामू: पर्यावरण को बचाने के लिए एक मुहिम की शुरुआत पलामू में हुई. इसके तहत शिव शिष्य परिवार हर घर में एक पौधा लगाएगा. दरअसल 25 वर्ष पहले शिव शिष्य परिवार की शुरुआत हुई थी. शिव शिष्य परिवार के लाखों अनुयायी बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में फैले हुए हैं. लक्ष्य के चलते पहले चरण में एक लाख पौधों को लगाया जाएगा.

बरसात की पहली बारिश के बाद 4 महीने तक परिवार अभियान चलाएगा और अपने अनुयायियों के माध्यम से हर घर में पौधा लगाएगा. पौधों की देखभाल शिव शिष्य परिवार से जुड़े हुए सदस्य करेंगे और उसे सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी भी निभाएंगे. मंगलवार को हर घर एक पौधा अभियान को लेकर शिव शिष्य परिवार ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया. शिव शिष्य परिवार एक धार्मिक संस्था है जो पलामू के लिए लेस्लीगंज से संचालित होती है.

हर घर पौधा अभियान को लेकर एक नर्सरी को एक लाख पौधों का आर्डर दिया गया है. परिवार से जुड़े हुए सदस्य घरों का सर्वे करेंगे और देखेंगे कि पौधा सुरक्षित रह सकता है या नहीं. बाद में चिह्नित स्थानों पर पौधा लगाया जाएगा और उसकी देखभाल परिवार के सदस्य करेंगे. शिव शिष्य परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई धनंजय ने कहा कि आज के वक्त में पर्यावरण को बचाना बेहद ही जरूरी है. इस परिवार का कार्यक्रम कई इलाकों में प्रतिदिन होता है.

कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है और इसी दौरान यह निर्णय लिया गया है कि हर घर में पौधा लगाया जाएगा. परिवार से जुड़े हुए सदस्य पौधों की रक्षा करेंगे. राष्ट्रीय संरक्षक अमन सिंह संरक्षक अनिल साहू ने बताया कि शिव शिष्य परिवार की इकाई ने पर्यावरण को संरक्षण को लेकर विचार विमर्श किया था.

ये भी पढ़ें:

इन बीमारियों में बहुत काम आएंगे ये पौधे, मरीज उठा सकते हैं लाभ, शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में हैं 100 से ज्यादा मेडिसिनल प्लांट

तुलसी के पास भूलकर भी न रखें ये पौधे, नहीं तो चली जाएगी सुख-समृद्धि

इन पौधों को लगाने से बरसेगा धन, घर में पॉजिटिविटी का भी होगा प्रवेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.