बाड़मेर: आमतौर पर सांप को देखते ही मार डालने की कहावत बेहद प्रचलित है, लेकिन जिले में इसका उलटा देखने को मिला. मंगलवार को हीट स्ट्रोक का शिकार हुए एक सांप का इलाज किया गया और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया. दरअसल, भीषण गर्मी में सांप हीट स्ट्रोक से बेहोश हो गया तो उसे पशु अस्पताल में भर्ती कराया गया. कोबरामैन के नाम से फेसम मुकेश माली एवं चिकित्सकों के अथक प्रयास से सांप की जान बचाई जा सकी. चिकित्सकों के अनुसार, हीट स्ट्रोक की वजह से सांप की तबीयत खराब हो गई थी, जिसका इलाज किया गया.
मुकेश माली ने बताया कि शहर में मंगलवार दोपहर सांप निकलने से एक घर में भय फैल गया. घरवालों ने तुरंत इसकी सूचना उन्हें दी. मुकेश अपने सहयोगी भरत जांगिड़ के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि सांप घर के दरवाजे के पीछे छिपा था. मुकेश ने सांप को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन सांप में हलचल नहीं दिखी.
पढ़ें: जैसलमेर के इमरान ने दिया मानवता का परिचय कोबरा सांप का इलाज कर बचाई जान -
वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़: इसके बाद मुकेश माली ने जब सांप को पकड़ा तो वह बेहोश था. इसके बाद उन्होंने सांप पर पानी का छिड़काव किया. फिर उसे तुरंत पशु चिकित्सालय ले गए, जहां डॉक्टरों ने सांप का इलाज किया. चिकित्सकों ने बताया कि गर्मी के कारण सांप की तबीयत खराब हो गई थी. उपचार के बाद अब सांप ठीक हो गया. मुकेश माली ने इसके बाद सांप को वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया.