ETV Bharat / state

जहानाबाद RPF थाने में घुसकर किन्नरों का हंगामा, गिरफ्तार दो साथियों को जबरन छुड़ाया - JEHANABAD TRANSGENDERS

ट्रेन में अवैध वसूली करते दो किन्नरों को जहानाबाद आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है. इससे गुस्साए किन्नरों ने आरपीएफ थाना पहुंचकर हंगामा किया. पढ़ें खबर

जहानाबाद में किन्नरों का हंगामा
जहानाबाद में किन्नरों का हंगामा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 1, 2025 at 4:28 PM IST

2 Min Read

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बड़ी संख्या में किन्नर आरपीएफ थाने में घुसकर हंगामा करने लगे. इसके बाद गिरफ्तार दो साथियों को भी थाने से जबरन छुड़ाकर ले गए. बता दें कि पटना-गया रेलखंड पर ट्रेन में अवैध वसूली करते दो किन्नरों को आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया था.

जहानाबाद में किन्नरों का हंगामा: दरअसल, पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों में अवैध वसूली करते दो किन्नर को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही कई किन्नर एकत्र हो गये और आरपीएफ थाने में घुसकर हंगामा करने लगे. हंगामा के दौरान किन्नरों ने कपड़े तक उतार दिए. निर्वस्त्र देख पुलिस भी पीछे हट गई.

जहानाबाद आरपीएफ थाने में किन्नरों का हंगामा
जहानाबाद आरपीएफ थाने में किन्नरों का हंगामा (ETV Bharat)

थाने से साथी को छुड़ाया: थाने में किन्नरों के हंगामे को देखकर लोगों की भीड़ जुट गई. आक्रोशित किन्नरों ने आरपीएफ एवं जीआरपी थाने की पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए. किन्नरों ने कहा कि सभी ट्रेन में खुशी से 10 रुपये पांच रुपये मांग रहे थे. जहानाबाद स्टेशन पर आरपीएफ ने पकड़ लिया. अश्लील हरकत करने लगे.

क्या है मामला?: जहानाबाद आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके यादव ने बताया कि ट्रेन में किन्नर यात्रियों से अवैध वसूली कर रहे हैं. सूचना के आधार पर ट्रेन में आरपीएफ की टीम मौके पर गई. दो किन्नरों को वसूली करते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद काफी संख्या में किन्नर थाने पहुंचकर हंगामा करने लगे.

"अवैध वसूली के मामले में दो किन्नर को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद बड़ी संख्या में थाने पहुंचकर हंगामा करने लगे और दो साथियों को जबरन छुड़ाकर लेकर चले गए. इस घटना में शामिल लोगों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा रही है." -पीके यादव, थाना प्रभारी, आरपीएफ

ये भी पढ़ें

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बड़ी संख्या में किन्नर आरपीएफ थाने में घुसकर हंगामा करने लगे. इसके बाद गिरफ्तार दो साथियों को भी थाने से जबरन छुड़ाकर ले गए. बता दें कि पटना-गया रेलखंड पर ट्रेन में अवैध वसूली करते दो किन्नरों को आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया था.

जहानाबाद में किन्नरों का हंगामा: दरअसल, पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों में अवैध वसूली करते दो किन्नर को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही कई किन्नर एकत्र हो गये और आरपीएफ थाने में घुसकर हंगामा करने लगे. हंगामा के दौरान किन्नरों ने कपड़े तक उतार दिए. निर्वस्त्र देख पुलिस भी पीछे हट गई.

जहानाबाद आरपीएफ थाने में किन्नरों का हंगामा
जहानाबाद आरपीएफ थाने में किन्नरों का हंगामा (ETV Bharat)

थाने से साथी को छुड़ाया: थाने में किन्नरों के हंगामे को देखकर लोगों की भीड़ जुट गई. आक्रोशित किन्नरों ने आरपीएफ एवं जीआरपी थाने की पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए. किन्नरों ने कहा कि सभी ट्रेन में खुशी से 10 रुपये पांच रुपये मांग रहे थे. जहानाबाद स्टेशन पर आरपीएफ ने पकड़ लिया. अश्लील हरकत करने लगे.

क्या है मामला?: जहानाबाद आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके यादव ने बताया कि ट्रेन में किन्नर यात्रियों से अवैध वसूली कर रहे हैं. सूचना के आधार पर ट्रेन में आरपीएफ की टीम मौके पर गई. दो किन्नरों को वसूली करते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद काफी संख्या में किन्नर थाने पहुंचकर हंगामा करने लगे.

"अवैध वसूली के मामले में दो किन्नर को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद बड़ी संख्या में थाने पहुंचकर हंगामा करने लगे और दो साथियों को जबरन छुड़ाकर लेकर चले गए. इस घटना में शामिल लोगों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा रही है." -पीके यादव, थाना प्रभारी, आरपीएफ

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.