ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में ट्रेनी पुलिस कर्मी ने की खुदकुशी, एक दिन की छुट्टी पर आया था घर - TRAINEE POLICE DIES BY SUICIDE

कुरुक्षेत्र में एक ट्रेनी पुलिसकर्मी ने खुदकुशी कर ली है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है.

Trainee police dies by suicide
ट्रेनी पुलिस कर्मी ने की खुदकुशी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : April 5, 2025 at 5:27 PM IST

3 Min Read

कुरुक्षेत्र: जिले में शनिवार सुबह अंडर ट्रेनिंग पुलिस कर्मी ने खुदकुशी कर ली है. परिवार के सदस्य त्रिलोक माता के दर्शन करने के लिए गए हुए थे. इस दौरान ट्रेनी पुलिस कांस्टेबल ने खुदकुशी कर ली. जब मृतक के पड़ोसी ने उसे देखा तो आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

एक दिन की छुट्टी लेकर पहुंचा था घर: मृतक पुलिसकर्मी की पहचान 25 वर्षीय हरीश के तौर पर हुई है. मृतक कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद कस्बे के पाड़लू गांव का रहने वाला था. वह कुछ समय पहले ही हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के पद पर चयनित हुआ था. वह करनाल में मौजूद हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन में ट्रेनिंग कर रहा था. एक दिन की छुट्टी पर वो घर आया था. जैसे ही उसके घर के सभी लोग माता के दर्शन के लिए निकले, उसने खुदकुशी कर ली.

कुरुक्षेत्र में ट्रेनी पुलिसकर्मी खुदकुशी (ETV Bharat)

पूरा परिवार गया था मंदिर: इस बारे में मृत हरीश के भाई ने बताया कि "वह ट्रेनिंग से एक दिन की छुट्टी लेकर आया था. आज दुर्गा अष्टमी होने के चलते हम सभी माता के दर्शन के लिए गए थे. हमने उसे कहा कि वो चले. हालांकि उसने कहा कि मैं एक ही दिन की छुट्टी ली है और मुझे सुबह जल्दी जाना है. आप लोग सभी चले जाओ. मैं अपने दोस्तों के साथ कुरुक्षेत्र में भद्रकाली माता के दर्शन कर लूंगा. इसके बाद हम सब निकल पड़े. वो अकेले था. करीब 7:00 बजे सूचना मिली कि भाई ने खुदकुशी कर ली है. रात तक तो सब कुछ ठीक था. पता नहीं क्यों उसने ऐसा किया."

जल्द पूरी होने वाली थी ट्रेनिंग: मृतक के चाचा ने कहा कि, "परिवार में सब कुछ ठीक था. पता नहीं किस वजह से उसने इस प्रकार का कदम उठाया है. उसकी ट्रेनिंग भी पूरी होने वाली थी. उसको कुछ ही समय बाद पोस्टिंग मिलने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही यह घटना घट गई. हमारे पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है."

जांच में जुटी पुलिस: इस पूरे मामले में जांच अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सुसाइड करने की सूचना मिली थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. वह अंडर ट्रेनिंग पुलिसकर्मी है, जिसकी मौत की जानकारी कुरुक्षेत्र के बड़े अधिकारियों के साथ-साथ हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन में भी भेज दी गई है. मौके पर एफएसएल की टीम भी बुलाई गई थी, जो तथ्य इकट्ठे कर रही है. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा. आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी."

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में साइबर ठगी के मामले में जयपुर से 6 आरोपी गिरफ्तार, ऑनलाइन टास्क के नाम पर धोखाधड़ी के हैं आरोपी

कुरुक्षेत्र: जिले में शनिवार सुबह अंडर ट्रेनिंग पुलिस कर्मी ने खुदकुशी कर ली है. परिवार के सदस्य त्रिलोक माता के दर्शन करने के लिए गए हुए थे. इस दौरान ट्रेनी पुलिस कांस्टेबल ने खुदकुशी कर ली. जब मृतक के पड़ोसी ने उसे देखा तो आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

एक दिन की छुट्टी लेकर पहुंचा था घर: मृतक पुलिसकर्मी की पहचान 25 वर्षीय हरीश के तौर पर हुई है. मृतक कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद कस्बे के पाड़लू गांव का रहने वाला था. वह कुछ समय पहले ही हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के पद पर चयनित हुआ था. वह करनाल में मौजूद हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन में ट्रेनिंग कर रहा था. एक दिन की छुट्टी पर वो घर आया था. जैसे ही उसके घर के सभी लोग माता के दर्शन के लिए निकले, उसने खुदकुशी कर ली.

कुरुक्षेत्र में ट्रेनी पुलिसकर्मी खुदकुशी (ETV Bharat)

पूरा परिवार गया था मंदिर: इस बारे में मृत हरीश के भाई ने बताया कि "वह ट्रेनिंग से एक दिन की छुट्टी लेकर आया था. आज दुर्गा अष्टमी होने के चलते हम सभी माता के दर्शन के लिए गए थे. हमने उसे कहा कि वो चले. हालांकि उसने कहा कि मैं एक ही दिन की छुट्टी ली है और मुझे सुबह जल्दी जाना है. आप लोग सभी चले जाओ. मैं अपने दोस्तों के साथ कुरुक्षेत्र में भद्रकाली माता के दर्शन कर लूंगा. इसके बाद हम सब निकल पड़े. वो अकेले था. करीब 7:00 बजे सूचना मिली कि भाई ने खुदकुशी कर ली है. रात तक तो सब कुछ ठीक था. पता नहीं क्यों उसने ऐसा किया."

जल्द पूरी होने वाली थी ट्रेनिंग: मृतक के चाचा ने कहा कि, "परिवार में सब कुछ ठीक था. पता नहीं किस वजह से उसने इस प्रकार का कदम उठाया है. उसकी ट्रेनिंग भी पूरी होने वाली थी. उसको कुछ ही समय बाद पोस्टिंग मिलने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही यह घटना घट गई. हमारे पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है."

जांच में जुटी पुलिस: इस पूरे मामले में जांच अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सुसाइड करने की सूचना मिली थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. वह अंडर ट्रेनिंग पुलिसकर्मी है, जिसकी मौत की जानकारी कुरुक्षेत्र के बड़े अधिकारियों के साथ-साथ हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन में भी भेज दी गई है. मौके पर एफएसएल की टीम भी बुलाई गई थी, जो तथ्य इकट्ठे कर रही है. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा. आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी."

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में साइबर ठगी के मामले में जयपुर से 6 आरोपी गिरफ्तार, ऑनलाइन टास्क के नाम पर धोखाधड़ी के हैं आरोपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.