बाड़मेर: जिले के गुड़ामालानी थाना क्षेत्र में रविवार रात को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. नेशनल हाईवे 68 गांधव पर एक ट्रेलर और सवारी से भरे टेंपो के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायल व्यक्तियों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.
गुड़ामालानी थाना प्रभारी देवीचंद ढाका ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि नेशनल हाईवे 68 गांधव में ट्रेलर और टेंपो के बीच भीषण टक्कर हुई है. हादसे में तीन लोगों की मौत हुई, जबकि तीन घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. टेंपो में छह लोग सवार थे इनमें तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि 3 घायल हुए जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
इसे भी पढ़ें: परबतसर में भीषण सड़क हादसा: बस और दो कारें भिड़ी, चार लोगों की मौत
भिंड़त इतनी भीषण थी कि दो लोग टेंपो में बुरी तरह से फंस गए तो कुछ लोग उछलकर टेंपो से बाहर सड़क पर गिर गए. हादसे के बाद चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को हादसे की सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से टेंपो में फंसे दो लोगों कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकला गया. लेकिन दोनों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. गंभीर घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां एक और युवक में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
हादसे में पीपराली गांव निवासी रामाराम और लालसिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दिनेश ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. हादसे के बाद ट्रेलर चालक फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने पीछा करके गिरफ्तार कर लिया है. मरने वाले रामाराम और दिनेश चचेरे भाई बताए जा रहे हैं. पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.