ETV Bharat / state

बहराइच में बड़ा हादसा, 4 बच्चियां डूबीं; बेली फल तोड़ने तालाब में उतरी थीं, एक दूसरे को बचाने में चारों की मौत - Four girls drowned in Bahraich

बहराइच के नवाबगंज इलाके के सतीजोर गांव में तालाब में डूबकर चार बालिकाओं की मौत हो गई. सभी के शव तालाब से बरामद कर लिए गए हैं. बच्चियां एक-दूसरे को बचाने में तालाब में डूब गईं.

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 10, 2024, 1:54 PM IST

Updated : Sep 10, 2024, 7:16 PM IST

बहराइच में चार बच्चियों की मौत.
बहराइच में चार बच्चियों की मौत. (Photo Credit; ETV Bharat)

बहराइच: जिले के नवाबगंज इलाके के सतीजोर गांव में तालाब में डूबकर चार बालिकाओं की मौत हो गई. सभी के शव तालाब से बरामद कर लिए गए हैं. बच्चियां एक-दूसरे को बचाने में तालाब में डूब गईं. इस हादसे से गांव में कोहरमा मचा हुआ है. वहीं, सीएम योगी ने बच्चियों की मौत पर संवेदना जताते हुए हर परिवार को 4-4 लाख की मदद देने का निर्देश अधिकारियों को दिया है.

सीएम योगी ने जताई संवेधना.
सीएम योगी ने जताई संवेदना. (Photo Credit; ETV Bharat)

इलाके स्थित तालाब में बेली फल लगा हुआ है. जिसे तोड़ने के लिए मंगलवार सुबह 10 बजे गांव निवासी महक (14) पुत्री कालीन खान गई थी. बताते हैं कि फल तोड़ने के दौरान महक तालाब में डूबने लगी. यह देख महक को बचाने के लिए सामिया (10) पुत्री इशरत, साइबा (10) पुत्री मेराज और सरिकुल खातून (13) पुत्री मकबूल खान बचाने की कोशिश करने लगी. इसमें सभी चारों बच्चियां डूब गईं. तालाब में डूबने से तीन बालिकाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक को ग्राम प्रधान और अन्य की मदद से अस्पताल लाया गया, लेकिन उसकी भी बाद में मौत हो गई.

चार बालिकाओं की तालाब में डूबकर मौत होने से इलाके में सनसनी फैल गई है. एक ही गांव में चार मौतों से मातम छा गया है. परिवार के लोग रो रहे हैं. सूचना मिलने पर एसडीएम अश्विनी कुमार पांडेय और थानाध्यक्ष शीला यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. सभी बच्चियों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए. इस बारे में थानाध्यक्ष शीला यादव ने बताया कि गांव स्थित तालाब में पांच बालिकाएं फल तोड़ने गई थीं. एक बालिका दूर ही खड़ी थी. चार बालिकाओं की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें : बहराइच में पकड़ गया 5वां आदमखोर भेड़िया, वन विभाग के पिंजरे में हुआ कैद, 20 दिन से तलाश में जुटे थे 500 कर्मी - terror of wolf in bahraich

बहराइच: जिले के नवाबगंज इलाके के सतीजोर गांव में तालाब में डूबकर चार बालिकाओं की मौत हो गई. सभी के शव तालाब से बरामद कर लिए गए हैं. बच्चियां एक-दूसरे को बचाने में तालाब में डूब गईं. इस हादसे से गांव में कोहरमा मचा हुआ है. वहीं, सीएम योगी ने बच्चियों की मौत पर संवेदना जताते हुए हर परिवार को 4-4 लाख की मदद देने का निर्देश अधिकारियों को दिया है.

सीएम योगी ने जताई संवेधना.
सीएम योगी ने जताई संवेदना. (Photo Credit; ETV Bharat)

इलाके स्थित तालाब में बेली फल लगा हुआ है. जिसे तोड़ने के लिए मंगलवार सुबह 10 बजे गांव निवासी महक (14) पुत्री कालीन खान गई थी. बताते हैं कि फल तोड़ने के दौरान महक तालाब में डूबने लगी. यह देख महक को बचाने के लिए सामिया (10) पुत्री इशरत, साइबा (10) पुत्री मेराज और सरिकुल खातून (13) पुत्री मकबूल खान बचाने की कोशिश करने लगी. इसमें सभी चारों बच्चियां डूब गईं. तालाब में डूबने से तीन बालिकाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक को ग्राम प्रधान और अन्य की मदद से अस्पताल लाया गया, लेकिन उसकी भी बाद में मौत हो गई.

चार बालिकाओं की तालाब में डूबकर मौत होने से इलाके में सनसनी फैल गई है. एक ही गांव में चार मौतों से मातम छा गया है. परिवार के लोग रो रहे हैं. सूचना मिलने पर एसडीएम अश्विनी कुमार पांडेय और थानाध्यक्ष शीला यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. सभी बच्चियों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए. इस बारे में थानाध्यक्ष शीला यादव ने बताया कि गांव स्थित तालाब में पांच बालिकाएं फल तोड़ने गई थीं. एक बालिका दूर ही खड़ी थी. चार बालिकाओं की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें : बहराइच में पकड़ गया 5वां आदमखोर भेड़िया, वन विभाग के पिंजरे में हुआ कैद, 20 दिन से तलाश में जुटे थे 500 कर्मी - terror of wolf in bahraich

Last Updated : Sep 10, 2024, 7:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.