देहरादून: महावीर जयंती की शोभा यात्रा को लेकर देहरादून में पुलिस ने यातायात प्लान तैयार किया है. 10 अप्रैल को महावीर जयंती है. देहरादून में धूमधाम से महावीर जयंती की शोभा यात्रा का आयोजन होना है. शोभा यात्रा पंचायती मंदिर जैन धर्मशाला से आढ़त बाजार होकर सहारनपुर चौक होते हुए झंडा बाजार और फिर कोतवाली होते हुए धामावाला से राजा रोड होकर प्रिंस चौक से पंचायती मंदि जैन धर्मशाला तक जाएगी. साथ ही शोभा यात्रा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा.
शोभा यात्रा को लेकर तैयार पुलिस के यातायात प्लान के तहत शोभा यात्रा में शामिल व्यक्तियों द्वारा सड़क के आधे भाग का प्रयोग किया जाएगा. शोभा यात्रा के साथ-साथ आधे भाग पर यातायात संचालन भी किया जाएगा. आवश्यकता पड़ने पर रूटों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा.
- शोभा यात्रा के पंचायती मंदिर से निकलने पर प्रिंस चौक से सहारनपुर चौक जाने वाले यातायात को त्यागी रोड की ओर भेजा जाएगा.
- शोभा यात्रा के आढ़त बाजार पहुंचने पर प्रिंस चौक से कोई भी ट्रैफिक सहारनपुर चौक की ओर नहीं जाएगा. साथ ही प्रिंस चौक से सहारनपुर चौक जाने वाले ट्रैफिक को हरिद्वार रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
- शोभा यात्रा के सहारनपुर चौक पर पहुंचने पर पटेलनगर मंडी और बल्लीवाला से आने वाले ट्रैफिक को आंशिक रूप से डायवर्ट किया जाएगा. सहारनपुर चौक से ट्रैफिक को रोक-रोककर निकाला जाएगा.
- शोभा यात्रा के झंडा बाजार में पूरी तरह से प्रवेश करने पर सभी जगह से यातायात सामान्य कर दिया जाएगा.
- शोभा यात्रा के राजा रोड से प्रिंस चौक की ओर पहुंचने पर प्रिंस चौक से तहसील जाने वाले यातायात को चंदन नगर कट से दून चौक की ओर भेजा जाएगा.
- शोभा यात्रा के प्रिंस चौक से पंचायती मंदिर की ओर पहुंचने पर प्रिंस चौक से रेलवे स्टेशन जाने वाले ट्रैफिक को त्यागी रोड होते हुए सहारनपुर रोड की ओर भेजा जाएगा.
दून पुलिस द्वारा शोभा यात्रा के दौरान बैरियर और डायवर्जन प्वाइंट की व्यवस्था की गई है. देहरादून पुलिस ने प्रिंस चौक, मातावाला बाग, पटेल नगर मंडी और बल्लीवाला चौक के साथ ही देहरादून की जनता से अनुरोध है कि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें और यथासंभव दोपहिया वाहनों का प्रयोग करें.
ये भी पढ़ें: देहरादून में इलेक्ट्रिक रैपिड ट्रांजिट सिस्टम, एमओयू हुआ साइन, जाम के झंझट से मिलेगी निजात