इंदौर : मध्य प्रदेश के मालवांचल में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. कई शहरों में पारा 42 डिग्री से अधिक पहुंच रहा है. ऐसे में राहगीरों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए इंदौर पुलिस व कई सामाजिक संगठन आगे आए हैं. अब शहर के कई चौराहों पर लगे हुए सिग्नलों की टाइमिंग में परिवर्तन किया जा रहा है, जिससे सिग्नल पर ज्यादा देर खड़े न होना पड़े. इतनी ही नहीं कई लंबे सिग्ननल्स पर छाव और ठंडाई की व्यवस्था भी की जा रही है.
तपती धूप में मिलेगी राहगीरों को राहत
एडिशनल डीसीपी अरविंद तिवारी के मुताबिक, '' शहर में तकरीबन 68 सिग्नल हैं, जहां वाहनों की संख्या के अनुसार सिग्नल की टाइमिंग में परिवर्तन किया जा रहा है. वहीं सुबह 11:00 से लेकर शाम 5:00 बजे तक गर्मी को ध्यान में रखते हुए इनकी टाइमिंग बदली जा रही है. 68 सिग्नलों में से तकरीबन 18 से 20 बड़े सिग्नल हैं, जहां पर जहां राहगीरों को ज्यादा देर तक खड़ा होना पड़ता है. ऐसे सिग्नल्स पर बदलाव किया जा रहा है.''

चौराहों पर ग्रीन नेट, ठंडा पानी
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि पिछले वर्ष भी इसी तरह का एक प्रयोग किया गया था, जो की काफी सफल रहा था. कुछ सिग्नल 1 मिनट 20 सेकंड से लेकर 90 सेकंड तक के हैं, जिनमें दोपहर के वक्त कम समय करते हुए कुछ सेकंड की राहत दी जाएगी. इससे वाहन चालक जल्द ही उन चौराहा से निकल सकें और ज्यादा देर उन सिग्नल पर खड़ा ना रहना पड़े. वहीं, कुछ सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर ऐसे बड़े चौराहों को चिन्हित किया गया है जहां पर छांव के लिए ग्रीन नेट लगाई जा रही है और शीतल पेय की व्यवस्था भी की जा रही है.
यह भी पढ़ें -