लखनऊ : बकरीद के त्यौहार के अवसर पर शनिवार को सुबह से नमाज समाप्ति तक पूरे शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी. इस दौरान वाहन चालक वैकल्पित मार्ग से आ जा सकेंगे. डीसीपी यातायात कमलेश दीक्षित ने बताया कि नमाज के समय कई मार्गों पर आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. ट्रैफिक डायवर्जन के दौरान अगर वैकल्पिक मार्ग पर वाहनों का दबाव रहता है. ऐसी स्थिति में इमरजेंसी वाहन जैसे एंबुलेंस, शव वाहन, दमकल के लिए ट्रैफिक कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 9454405155 पर फोन करना होगा. इसके अलावा अगर यातायात से संबंधित कोई अन्य समस्या है तो इस नंबर पर फोन कर सकते हैं.
इन रास्तों पर जा सकेंगे केवल नमाजियों के वाहन : नाका से ऐशबाग, याहियागंज से ईदगाह, बुलाकी अड्डे तिराहे से लाल माधव, मिल एरिया से बुलाकी अड्डा और तुलसीदास मार्ग तथा याहियागंज वॉटर वर्कस रोड से ऐशबाग ईदगाह की ओर.
इन रास्तों पर रहेगी रोक
- चौक चौराहे से नीबू पार्क की तरफ.
- नाका से ऐशबाग ईदगाह की तरफ.
- यहियागंज से ऐशबाग ईदगाह की तरफ.
- कोनेश्वर चौराहे से बड़े इमामबाड़े की तरफ.
- नीबू पार्क चौराहे से बड़े इमामबाड़े की तरफ.
- चरक चौराहे से फूलमंडी, खुनखुन जी कॉलेज की तरफ.
- शाहमीना से पक्का पुल और टीले वाली मस्जिद की तरफ.
- पक्का पुल से खदरा बंधा और टीले वाली मस्जिद की तरफ.
- डालीगंज पुल से सीतापुर रोड होते हुए पक्का पुल की तरफ.
- लाल माधव तिराहा (हैदरगंज) से ऐशबाग ईदगाह की तरफ.
- बुलाकी अड्डा तिराहे से लाल माधव तिराहा (हैदरगंज) की तरफ.
- हरदोई रोड से आने वाले वाहनों पर टीले वाली मस्जिद की तरफ.
- सीतापुर रोड से आने वाले वाहनों पर डालीगंज तिराहे से पक्कापुल और टीले वाली मस्जिद की तरफ.
आने जाने के लिए इन रास्तों का करें प्रयोग
- रकाबगंज पुल से नक्खास के रास्ते.
- कोनेश्वर चौराहे से चरक चौराहा से.
- राजाजीपुरम से एवरेडी या मवैया के रास्ते.
- कोनेश्वर तिराहे से नया पक्कापुल के रास्ते.
- मेडिकल कॉलेज से कोनेश्वर चौराहा के रास्ते.
- रकाबगंज पुल, नत्था तिराहे से मवैया के रास्ते.
- आईटी चौराहे से कपूरथला या पुरनिया के रास्ते.
- पक्का पुल से पहले अथवा नया पक्का पुल के रास्ते.
- बुलाकी अड्डे से मिल एरिया, एवरेडी या मवैया के रास्ते.
- टिकैतराय तालाब से मिल एरिया, मवैया व एवरेडी से.
- कोनेश्वर चौराहे से चौक या मेडिकल कॉलेज चौराहे के रास्ते
- मेडिकल कॉलेज से डालीगंज पुल या आइटी चौराहे के रास्ते.
- शाहमीना तिराहे से बाएं मेडिकल कॉलेज या कोनेश्वर चौराहा से.
- मवैया ओवर ब्रिज या लगड़ा फाटक होकर राजाजीपुरम के रास्ते.
- कोनेश्वर चौराहे से चौक चौराहा, मेडिकल कॉलेज या नए पक्के पुल.
- डालीगंज रेलवे क्रासिंग से बाएं आठ नंबर चौराहा, निरालानगर या आइटी चौराहे से.
यहां रहेगा पूर्ण प्रतिबंध
- अंजुमन चौराहा से ऐशबाग ईदगाह की तरफ.
- मोतीझील कॉलोनी से ऐशबाग ईदगाह की तरफ.
- पीली कॉलोनी के अंदर से ऐशबाग ईदगाह की तरफ.
- एसएन मिश्रा आवास तिराहे से ऐशबाग ईदगाह की तरफ.
- गूंगा, बहरा व रस्तोगी इंटर कॉलेज से ऐशबाग ईदगाह तरफ.