ETV Bharat / state

गाजियाबाद की सड़कों पर AI की मदद से ऑपरेट होंगी ट्रैफिक लाइट्स, लगेंगे खास तरह के कैमरे, ऑटोमेटिक होंगे चालान - AI WILL OPERATE TRAFFIC LIGHTS

माना जा रहा है कि AI लाइट्स कंट्रोल सिस्टम आने से सड़कों पर ट्रैफिक जाम की दिक्कत नहीं होगी.

Etv Bharat
गाजियाबाद में AI से ऑपरेट होंगी ट्रैफिक लाइट्स (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : June 11, 2025 at 1:36 PM IST

Updated : June 11, 2025 at 1:48 PM IST

3 Min Read

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में अब ट्रैफिक लाइट AI से कंट्रोल की जाएगी. जल्द ही इस सिस्टम पर काम शुरू कर दिया जाएगा. जिसके बाद चौराहों पर रेड लाइट होने पर लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

इससे पहले अब तक ट्रैफिक लाइट का समय मैन्युअल निर्धारित किया जाता था. मैन्युअल जो डाटा फीड किया जाता था उसी के हिसाब से ट्रैफिक लाइट संचालित होती थी या फिर ट्रैफिक पुलिस कर्मी द्वारा ट्रैफिक लाइट्स को चलाया जाता था. लेकिन अब ट्रैफिक लाइट्स मैन्युअल नहीं बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा संचालित की जाएगी.

AI की मदद से ऑपरेट होंगी ट्रैफिक लाइट्स (etv bharat)

शुरू होने जा रहा है ITMS
गाजियाबाद में जल्द इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) शुरू होने जा रहा है. ITMS के शुरू होने के बाद गाजियाबाद की ट्रैफिक व्यवस्था न सिर्फ बेहतर होगी बल्कि विभिन्न प्रकार के अपराधों पर भी लगाम लगेगी. फिलहाल, गाजियाबाद में इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम पर काम जारी है. इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत गाजियाबाद के 41 चौराहों को चिन्हित किया गया है.

"इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत चौराहों पर लगे ANPR कैमरे ट्रैफिक के अनुसार हरी और लाल बत्ती का समय निर्धारित करेंगे. यह पूरी तरह से AI से संचालित होगा. यदि चौराहे पर किसी सड़क पर वाहनों का दबाव कम है तो उसी हिसाब से हरी और का लाल बत्ती का समय निर्धारित होगा."- सच्चिदानंद, एडीसीपी ट्रैफिक

चौराहों पर लगाए जाएंगे ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर
सभी चौराहों पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरे लगाए जाएंगे. यह कैमरे न सिर्फ नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों का चालान करेंगे बल्कि अपराधियों की पहचान करने में भी सक्षम होंगे. माना जा रहा है कि इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम शत प्रतिशत लागू होने के बाद गाजियाबाद की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव आएगा.

ऐसे ट्रैफिक संभालेगा AI सिस्टम
चौराहों पर इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत लगाए गए ANPR कैमरों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से चौराहों पर वाहनों की संख्या की समीक्षा की जाएगी और उसी हिसाब से हरी और लाल बत्ती का समय निश्चित होगा. सुबह और शाम के समय ट्रैफिक का दबाव बढ़ जाता है. दोपहर के समय वाहनों की संख्या कम होती है तो ऐसे में सुबह दोपहर और शाम में वाहनों की संख्या के अनुसार रेड और ग्रीन सिग्नल का समय बदलता रहेगा. जिस ओर से आ रहे वाहनों का दबाव सड़क पर अधिक होगा उन्हें निकालने के लिए हरी बत्ती का समय Ai द्वारा बढ़ा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- साउथ दिल्ली से एयरपोर्ट तक दो अंडरग्राउंड ट्यूब टनल से गुजरेगा ट्रैफिक, निर्माण पर खर्च होंगे 3500 करोड़

ये भी पढ़ें- दिल्ली में ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने 1.25 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं की दी सौगात

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में अब ट्रैफिक लाइट AI से कंट्रोल की जाएगी. जल्द ही इस सिस्टम पर काम शुरू कर दिया जाएगा. जिसके बाद चौराहों पर रेड लाइट होने पर लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

इससे पहले अब तक ट्रैफिक लाइट का समय मैन्युअल निर्धारित किया जाता था. मैन्युअल जो डाटा फीड किया जाता था उसी के हिसाब से ट्रैफिक लाइट संचालित होती थी या फिर ट्रैफिक पुलिस कर्मी द्वारा ट्रैफिक लाइट्स को चलाया जाता था. लेकिन अब ट्रैफिक लाइट्स मैन्युअल नहीं बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा संचालित की जाएगी.

AI की मदद से ऑपरेट होंगी ट्रैफिक लाइट्स (etv bharat)

शुरू होने जा रहा है ITMS
गाजियाबाद में जल्द इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) शुरू होने जा रहा है. ITMS के शुरू होने के बाद गाजियाबाद की ट्रैफिक व्यवस्था न सिर्फ बेहतर होगी बल्कि विभिन्न प्रकार के अपराधों पर भी लगाम लगेगी. फिलहाल, गाजियाबाद में इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम पर काम जारी है. इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत गाजियाबाद के 41 चौराहों को चिन्हित किया गया है.

"इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत चौराहों पर लगे ANPR कैमरे ट्रैफिक के अनुसार हरी और लाल बत्ती का समय निर्धारित करेंगे. यह पूरी तरह से AI से संचालित होगा. यदि चौराहे पर किसी सड़क पर वाहनों का दबाव कम है तो उसी हिसाब से हरी और का लाल बत्ती का समय निर्धारित होगा."- सच्चिदानंद, एडीसीपी ट्रैफिक

चौराहों पर लगाए जाएंगे ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर
सभी चौराहों पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरे लगाए जाएंगे. यह कैमरे न सिर्फ नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों का चालान करेंगे बल्कि अपराधियों की पहचान करने में भी सक्षम होंगे. माना जा रहा है कि इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम शत प्रतिशत लागू होने के बाद गाजियाबाद की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव आएगा.

ऐसे ट्रैफिक संभालेगा AI सिस्टम
चौराहों पर इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत लगाए गए ANPR कैमरों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से चौराहों पर वाहनों की संख्या की समीक्षा की जाएगी और उसी हिसाब से हरी और लाल बत्ती का समय निश्चित होगा. सुबह और शाम के समय ट्रैफिक का दबाव बढ़ जाता है. दोपहर के समय वाहनों की संख्या कम होती है तो ऐसे में सुबह दोपहर और शाम में वाहनों की संख्या के अनुसार रेड और ग्रीन सिग्नल का समय बदलता रहेगा. जिस ओर से आ रहे वाहनों का दबाव सड़क पर अधिक होगा उन्हें निकालने के लिए हरी बत्ती का समय Ai द्वारा बढ़ा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- साउथ दिल्ली से एयरपोर्ट तक दो अंडरग्राउंड ट्यूब टनल से गुजरेगा ट्रैफिक, निर्माण पर खर्च होंगे 3500 करोड़

ये भी पढ़ें- दिल्ली में ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने 1.25 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं की दी सौगात

Last Updated : June 11, 2025 at 1:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.