ETV Bharat / state

अब बनारस को जाम के झाम से मिलेगी मुक्ति, PM मोदी ने फ्लाईओवर के साथ इन सड़कों की दी सौगात - PM MODI VISIT VARANASI

पीएम मोदी ने वाराणसी दौरे के दौरान सड़कों और फ्लाईओवर का शिलान्यास और लोकार्पण किया

Etv Bharat
वाराणसी में नई सड़क. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 12, 2025 at 8:46 AM IST

2 Min Read

वाराणसीः धर्मनगरी बनारस शहर में सबसे बड़ी समस्या जाम की होती है, जिस वजह से पर्यटक व आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बनारस के जाम का जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने वाराणसी दौरे पर किया.

उन्होंने कहा कि काशी में होने वाली जाम की समस्या को दूर करने के लिए बनारस में सड़कों के साथ फ्लाई ओवर का जाल बिछाया जा रहा है. पीएम मोदी ने शुक्रवार को बनारस को दो नए फ्लाईओवर के साथ 9 नए कलेवर के साथ तैयार हुए सड़कों की सौगात दी. बनारस को मिलने वाली सौगात से यहां के लोग बेहद खुश है.

वाराणसी के लोगों ने सड़कों और फ्लाईओवर की सौगात से खुश. (Video Credit; ETV Bharat)
स्थानीय लोगों का कहना है कि बनारस का जाम आज नहीं बल्कि सदियों पुराना है. काशी आने पर सबसे पहले जाम में ही दो-चार होना होता था, लेकिन जिस तरीके से बनारस को पूर्वांचल में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है उससे बनारस में आकर अलग-अलग स्थान पर जाना और बनारस से दूसरे शहरों में जाना काफी आसान हो गया है. पहले जहां शहर से एयरपोर्ट जाने में 2 घंटे लगते थे. अब महज 20 से 40 मिनट में कोई भी आराम से एयरपोर्ट पहुंच जाता है. गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर, इलाहाबाद साथ ही अन्य दूसरे राज्यों में जाने वाली सड़क भी काफी अच्छी हो गई है.

इनका हुआ शिलान्यास
वाराणसी रिंग रोड तथा सारनाथ के मध्य सड़क सेतु का निर्माण कार्य-161.36
भिखारीपुर तिराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण-118.84
मंडुवाडीह चौराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण-56.73
काजीसराय से गैरहा मुर्दहा सड़क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य-23.66
कुरु कोइलर से धौकलगंज सरावां सड़क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य-18.08
हाथीवार चुरापुर बाबतपुर सड़क मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य-6.62
बाबतपुर से चौबेपुर तक सड़क मार्ग का नवीनीकरण कार्य-9.85

लोकार्पित हुई योजनाएं
उमरहा से अटेसुवा तक सड़क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य-43.85
बाबतपुर से जमालापुर तक सड़क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य-32.73
वाराणसी- भदोही मार्ग से सेवापुरी ब्लाक तक सड़क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य-21.98
रामनगर- पंचवटी तिराहा से एनएच-19 तक किला कटरिया सड़क मार्ग का सुदृढ़ीकरण कार्य-5.79

इसे भी पढ़ें-कैसे बनती है काशी की शहनाई, जिसे PM Modi ने दिया GI Tag; उस्ताद बिस्मिल्लाह खान ने दिलाई पहचान

वाराणसीः धर्मनगरी बनारस शहर में सबसे बड़ी समस्या जाम की होती है, जिस वजह से पर्यटक व आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बनारस के जाम का जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने वाराणसी दौरे पर किया.

उन्होंने कहा कि काशी में होने वाली जाम की समस्या को दूर करने के लिए बनारस में सड़कों के साथ फ्लाई ओवर का जाल बिछाया जा रहा है. पीएम मोदी ने शुक्रवार को बनारस को दो नए फ्लाईओवर के साथ 9 नए कलेवर के साथ तैयार हुए सड़कों की सौगात दी. बनारस को मिलने वाली सौगात से यहां के लोग बेहद खुश है.

वाराणसी के लोगों ने सड़कों और फ्लाईओवर की सौगात से खुश. (Video Credit; ETV Bharat)
स्थानीय लोगों का कहना है कि बनारस का जाम आज नहीं बल्कि सदियों पुराना है. काशी आने पर सबसे पहले जाम में ही दो-चार होना होता था, लेकिन जिस तरीके से बनारस को पूर्वांचल में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है उससे बनारस में आकर अलग-अलग स्थान पर जाना और बनारस से दूसरे शहरों में जाना काफी आसान हो गया है. पहले जहां शहर से एयरपोर्ट जाने में 2 घंटे लगते थे. अब महज 20 से 40 मिनट में कोई भी आराम से एयरपोर्ट पहुंच जाता है. गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर, इलाहाबाद साथ ही अन्य दूसरे राज्यों में जाने वाली सड़क भी काफी अच्छी हो गई है.

इनका हुआ शिलान्यास
वाराणसी रिंग रोड तथा सारनाथ के मध्य सड़क सेतु का निर्माण कार्य-161.36
भिखारीपुर तिराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण-118.84
मंडुवाडीह चौराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण-56.73
काजीसराय से गैरहा मुर्दहा सड़क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य-23.66
कुरु कोइलर से धौकलगंज सरावां सड़क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य-18.08
हाथीवार चुरापुर बाबतपुर सड़क मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य-6.62
बाबतपुर से चौबेपुर तक सड़क मार्ग का नवीनीकरण कार्य-9.85

लोकार्पित हुई योजनाएं
उमरहा से अटेसुवा तक सड़क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य-43.85
बाबतपुर से जमालापुर तक सड़क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य-32.73
वाराणसी- भदोही मार्ग से सेवापुरी ब्लाक तक सड़क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य-21.98
रामनगर- पंचवटी तिराहा से एनएच-19 तक किला कटरिया सड़क मार्ग का सुदृढ़ीकरण कार्य-5.79

इसे भी पढ़ें-कैसे बनती है काशी की शहनाई, जिसे PM Modi ने दिया GI Tag; उस्ताद बिस्मिल्लाह खान ने दिलाई पहचान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.