वाराणसीः धर्मनगरी बनारस शहर में सबसे बड़ी समस्या जाम की होती है, जिस वजह से पर्यटक व आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बनारस के जाम का जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने वाराणसी दौरे पर किया.
उन्होंने कहा कि काशी में होने वाली जाम की समस्या को दूर करने के लिए बनारस में सड़कों के साथ फ्लाई ओवर का जाल बिछाया जा रहा है. पीएम मोदी ने शुक्रवार को बनारस को दो नए फ्लाईओवर के साथ 9 नए कलेवर के साथ तैयार हुए सड़कों की सौगात दी. बनारस को मिलने वाली सौगात से यहां के लोग बेहद खुश है.
इनका हुआ शिलान्यास
वाराणसी रिंग रोड तथा सारनाथ के मध्य सड़क सेतु का निर्माण कार्य-161.36
भिखारीपुर तिराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण-118.84
मंडुवाडीह चौराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण-56.73
काजीसराय से गैरहा मुर्दहा सड़क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य-23.66
कुरु कोइलर से धौकलगंज सरावां सड़क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य-18.08
हाथीवार चुरापुर बाबतपुर सड़क मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य-6.62
बाबतपुर से चौबेपुर तक सड़क मार्ग का नवीनीकरण कार्य-9.85
लोकार्पित हुई योजनाएं
उमरहा से अटेसुवा तक सड़क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य-43.85
बाबतपुर से जमालापुर तक सड़क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य-32.73
वाराणसी- भदोही मार्ग से सेवापुरी ब्लाक तक सड़क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य-21.98
रामनगर- पंचवटी तिराहा से एनएच-19 तक किला कटरिया सड़क मार्ग का सुदृढ़ीकरण कार्य-5.79
इसे भी पढ़ें-कैसे बनती है काशी की शहनाई, जिसे PM Modi ने दिया GI Tag; उस्ताद बिस्मिल्लाह खान ने दिलाई पहचान