देहरादून: लंबी छुट्टियों के चलते देहरादून और आसपास क्षेत्रों में पर्यटकों का हुजूम उमड़ने से यातायात व्यवस्था धड़ाम हो गई. दो दिन में मसूरी और ऋषिकेश सहित देहरादून में एक लाख से अधिक पर्यटक पहुंचे, जिस वजह से जगह-जगह जाम की स्थिति देखने को मिली. अब 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है. साथ ही पर्यटन सीजन भी शुरू होने वाला है. ऐसे में अगले कुछ महीने देहरादून, मसूरी और ऋषिकेश में बड़ी संख्या में पर्यटक आएंगे, जिसको लेकर पुलिस ने नया ट्रैफिक प्लान बनाया है, ताकि स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को जाम से दो चार न होना पड़े.
भविष्य में इस तरह का जाम नहीं लगे, उसके लिए पुलिस द्वारा देहरादून, ऋषिकेश और मसूरी के लिए विकल्प मार्गों को तैयार किया जा रहा है. पुलिस के अनुसार लॉन्ग वीकेंड के दौरान बीते दो दिनों में ऋषिकेश क्षेत्र में लगभग 80 हजार पर्यटक वाहनों का आगमन हुआ, जिनमें से लगभग 20,000 वाहन वापस गए.
इस दौरान मसूरी में भी दो दिनों के दौरान 15 हजार पर्यटक वाहन आए और आठ हज़ार वाहन वापस गए. इस दौरान दोनों स्थानों पर होटलों के पैक होने के कारण भी होटल की तलाश में पर्यटक वाहनों का आवागमन बना रहा, जिसके बाद देहरादून एसएसपी ने शहर के अलग-अलग स्थानो का जायजा लिया.
- देहरादून एसएसपी ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर जोगीवाला, रानीपोखरी और डोईवाला आदि स्थानों में बने कटों को वीकेंड के दौरान अस्थाई रूप से बंद करने के निर्देश दिए.
- नगर क्षेत्र व ऋषिकेश की ओर आने वाले भारी वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया.
- रायपुर क्षेत्र से ऋषिकेश की ओर जाने वाले भारी वाहनों को मालदेवता चेक पोस्ट और राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम के पास बने ग्राउंड में रोका जाएगा.
- इसके अलावा थानों से ऋषिकेश की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को रानी पोखरी में रोका जाएगा, जिससे ऋषिकेश क्षेत्र में वाहनों के दबाव को कम किया जा सके.
- आशारोड़ी और शिमला बाईपास की ओर से शहर की ओर आने वाले भारी वाहनों को नया गांव व ट्रांसपोर्ट नगर पर रोका जाएगा.
- डोईवाला की ओर से शहर की ओर आने वाले भारी वाहनों को लालतप्पड़, भनियावाला सर्विस लेन, हर्रावाला/कुआंवाला पर रोका जाएगा.
- सहसपुर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को धर्मावाला और सभावाला पर रोका जाएगा.
वहीं भविष्य में इस तरह जाम की स्थिति देखने को न मिले, ऐसे में दून पुलिस ने नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया है. इसमें मसूरी जाने के लिए किमडी रोड का प्रयोग किया जाएगा और अभी इस मार्ग पर काम चल रहा है. साथ ही देहरादून से ऋषिकेश जाने के लिए दूधली मार्ग का प्रयोग किया जाएगा और इस मार्ग पर भी कार्य चल रहा है. अगर जल्द की इन दोनों मार्गों पर काम पूरा हो जाता है, तो अल्टरनेट रास्ते मिल पाएंगे, जिससे वाहनों को डायवर्ट किया जा सके.
एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि इन दोनों मार्गों के कार्य के लिए निर्माण एजेंसी से वार्ता हो चुकी है और इन मार्गों पर काम चल रहा है. इन मार्गों पर जो भी कमियां रह गई हैं, उनको पूरा करने का काम किया जा रहा है. आने वाले 15 दिनों में काम पूरा हो जाएगा.
साथ ही बताया है कि देहरादून में काफी पर्यटक स्थल हैं. हर पर्यटक स्थल पर भारी पुलिस बल नहीं लगाया जा सकता है. इसलिए लोकल लोगों और पार्किंग संचालक से वार्ता कर व्यवस्था में सहयोग करने के लिए कहा जाता है.
पढ़ें--