नई दिल्ली/नोएडा: वीआईपी मूवमेंट के चलते नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कुछ मार्गों पर 23–24 जून को ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा. ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए एडवाइजरी भी जारी की है,
ट्रैफिक पुलिस शहर के कुछ मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू करेगी. किन-किन स्थानों पर ये ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा इस संबंध ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है.

यह डायवर्जन सेक्टर-62, सेक्टर-60 अंडरपास चौक, एलिवेटिड रोड, सेक्टर-18, सेक्टर-37, सेक्टर-44 गोलचक्कर, चरखा गोलचक्कर, मयूर स्कूल गोलचक्कर, सेक्टर-126 और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर चिल्ला/डीएनडी, फिल्म सिटी, महामाया फ्लाईओवर, गलगोटिया कट एवं एक्सपोमार्ट गोलचक्कर, परीचौक, आईएफएस विला गोलचक्कर, शारदा गोलचक्कर आदि स्थानों पर कुछ समय के लिए वाहनों का आवागमन में बदलाव होगा.

सोमवार को उप राष्ट्रपति और मंगलवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के शहर में कार्यक्रम के चलते ट्रैफिक पुलिस ने इस डायवर्जन का फैसला किया है. इसके अलावा राष्ट्रपति और और राज्यपाल एक निजी कार्यक्रम की बैठक में शामिल होंगें. इस कारण से इन दोनों दिनों यानी 23–24 जून के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन लागू किया है.

आपातकालीन वाहनों पर डायवर्जन का कोई असर नहीं- डीसीपी ट्रैफिक
डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव ने बताया कि इस डायवर्जन का आपातकालीन वाहनों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. लेकिन लोगों से वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की अपील की गई. वहीं, यातायात पुलिस ने यातायात सम्बन्धी समस्या होने पर जानकारी के लिए यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001 जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड को बाइक पर बैठाकर रील बना रहे आशिक को पुलिस ने सिखाया सबक
ये भी पढ़ें- नोएडा-गाजियाबाद में निजी वाहन बने कमर्शियल तो होंगे सीज, ट्रैफिक पुलिस चला रही विशेष अभियान