हाथरस: हाथरस में एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी का रोडवेज बस का फोटो खींचते वीडियो सामने आया है. बस चालक और परिचालक का आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने मांगने पर टिकट के लिए किराया नहीं दिया, बल्कि बस से उतरकर धौंस जमाने के लिए उसकी फोटो खींचने लगा. ट्रैफिक इंस्पेक्टर कृष्ण पाल तोमर का कहना है कि इस मामले में आरोपी ट्रैफिक कर्मचारी से स्पष्टीकरण मांगा गया था.
ट्रैफिक कर्मचारी सुरेश गौतम ने कहा कि बस का चालान नहीं काटा गया है. 14 मई की सुबह रोडवेज संख्या यूपी 78 जे टी 8331 आगरा से अलीगढ़ जा रही थी. इस बस में हाथरस बस स्टैंड से ट्रैफिक पुलिस कुर्मी सुरेश गौतम सवार हुए.
वीडियो में देखा जा सकता है कि बस का परिचालक कह रहा है कि यह भाई साहब (ट्रैफिक सिपाही) रोडवेज बस स्टैंड से बैठकर आए हैं. सासनी जा रहे हैं. किराया मांगने पर यह चालान की धमकी दे रहे हैं. परिचालक ने वीडियो बनाते समय महिला यात्री से भी इस संबंध में बातचीत की.
हाथरस रोडवेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक इरफान अहमद का कहना है यदि इस तरह की कोई शिकायत आएगी, तो उसे पर कार्रवाई की जाएगी. उधर आरोपी ट्रैफिक कर्मी सुरेश गौतम का कहना है कि उसने बस का कोई चालान नहीं काटा है. चालक बस को गलत तरीके से चल रहा था. बस यात्रियों से भरी थी. इसे लेकर उन्होंने फोटो जरूर खींचा था.
इस संबंध में जब टीआई कृष्ण पाल तोमर ने कहा कि बस का चालान नहीं काटा गया है. आरोपी ट्रैफिक कर्मी से जवाब मांगा गया था. उसका उन्होंने जवाब दे दिया है. आला अधिकारियों ने जांच कमेटी गठित की है. जांच में यदि वह दोषी पाए जाएंगे, तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें- 'जल जीवन मिशन' में लापरवाही; चार साल में 183 अफसरों-कर्मचारियों पर एक्शन, 6 सस्पेंड