ETV Bharat / state

पहलगाम हमले के विरोध में AIIMS में कैंडल मार्च, सदर बाजार में भी प्रदर्शन; ये बाजार 25 को रहेंगे बंद - PAHALGAM TERROR ATTACK

नई दिल्ली के सदर बाजार के व्यापारियों ने पहलगाम में टूरिस्टों पर हुए आतंकी हमले को लेकर कुतब रोड चौक पर विरोध प्रदर्शन किया.

पहलगाम हमले के खिलाफ कैंडल मार्च
पहलगाम हमले के खिलाफ कैंडल मार्च (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : April 23, 2025 at 8:57 PM IST

3 Min Read

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर दिया है. इस हमले में कई निर्दोष लोगों की जान चली गई, जिससे देशभर में शोक की लहर है. इसी क्रम में दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में स्वास्थ्य कर्मियों और डॉक्टरों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए कैंडल मार्च निकाला. सभी ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी और 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें याद किया.

शांति और एकता का संदेश: इस मौके पर एम्स आरडीए के प्रेसिडेंट डॉ. इंद्रसेखर प्रसाद ने कहा कि देश के किसी भी कोने में जब इस तरह की हिंसा होती है, तो पूरा देश आहत होता है. हम अपने स्तर पर शांति और एकता का संदेश देना चाहते हैं. वहीं डॉक्टर स्वाति तोमर ने कहा कि आज का यह कैंडल मार्च हमारी ओर से उन सभी परिवारों के लिए एक सांत्वना है, जिन्होंने अपने प्रियजनों को इस हमले में खोया है. हम उनके दुख में सहभागी हैं.

पहलगाम हमले के विरोध में कैंडल मार्च (ETV Bharat)

व्यापारियों का प्रदर्शन: दिल्ली के सदर बाजार के व्यापारियों ने पहलगाम में टूरिस्टों पर हुए आतंकी हमले को लेकर गुस्सा जाहिर करते हुए व्यापारियों ने कुतब रोड चौक पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. सभी व्यापारियों ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर और हाथों में बैनर लेकर प्रदर्शन किया. व्यापारियों ने सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त करवाई और एक बड़े एक्शन की मांग की. पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश हर जगह से उठ रही है.

सदर बाजार के व्यापारियों का विरोध प्रदर्शन: पहलगाम में मारे गए 26 लोगों को लेकर सदर बाजार के व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार से आतंकवादियों को कड़ा जवाब देने की मांग की. साथ ही व्यापारियों ने कहा कि केंद्र सरकार को पाकिस्तान और आतंकवादियों को जवाब देना होगा और ऐसा जवाब दिया जाए जो इतिहास में नजीर बने. पहलगाम में यह हमला उस वक्त हुआ जब देश के अलग-अलग कोने से पर्यटक अपने परिवार के साथ घूम रहे थे. आतंकवादियों ने नाम और धर्म पूछ कर हिंदू पुरुषों को उनके परिवार के सामने गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी.

सदर बाजार के व्यापारियों ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर किया विरोध प्रदर्शन (ETV BHARAT)

पुरानी दिल्ली के बाजार रहेंगे बंद: आतंकवादी घटनाओं के विरोध में 25 अप्रैल को पुरानी दिल्ली के बाजार बंद रहेंगे. चांदनी चौक में व्यापारी संगठनों की बैठक में यह निर्णय लिया गया. वहीं विभिन्न बाजारों में आतंकवादी घटनाओं के विरोध में कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं. साथ में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भी किया जा रहा है. व्यापारियों ने केंद्र सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग है.

दिल्ली के प्रसिद्ध मार्केट में से एक चांदनी चौक मार्केट में आज मार्केट एसोसिएशन जुड़े हुए सभी व्यापारियों ने एक बैठक आयोजित की, जिसमें उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा की है. चांदनी चौक में हुई बैठक में तमाम मार्केट संस्था के पदाधिकारियों ने एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें :


नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर दिया है. इस हमले में कई निर्दोष लोगों की जान चली गई, जिससे देशभर में शोक की लहर है. इसी क्रम में दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में स्वास्थ्य कर्मियों और डॉक्टरों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए कैंडल मार्च निकाला. सभी ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी और 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें याद किया.

शांति और एकता का संदेश: इस मौके पर एम्स आरडीए के प्रेसिडेंट डॉ. इंद्रसेखर प्रसाद ने कहा कि देश के किसी भी कोने में जब इस तरह की हिंसा होती है, तो पूरा देश आहत होता है. हम अपने स्तर पर शांति और एकता का संदेश देना चाहते हैं. वहीं डॉक्टर स्वाति तोमर ने कहा कि आज का यह कैंडल मार्च हमारी ओर से उन सभी परिवारों के लिए एक सांत्वना है, जिन्होंने अपने प्रियजनों को इस हमले में खोया है. हम उनके दुख में सहभागी हैं.

पहलगाम हमले के विरोध में कैंडल मार्च (ETV Bharat)

व्यापारियों का प्रदर्शन: दिल्ली के सदर बाजार के व्यापारियों ने पहलगाम में टूरिस्टों पर हुए आतंकी हमले को लेकर गुस्सा जाहिर करते हुए व्यापारियों ने कुतब रोड चौक पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. सभी व्यापारियों ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर और हाथों में बैनर लेकर प्रदर्शन किया. व्यापारियों ने सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त करवाई और एक बड़े एक्शन की मांग की. पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश हर जगह से उठ रही है.

सदर बाजार के व्यापारियों का विरोध प्रदर्शन: पहलगाम में मारे गए 26 लोगों को लेकर सदर बाजार के व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार से आतंकवादियों को कड़ा जवाब देने की मांग की. साथ ही व्यापारियों ने कहा कि केंद्र सरकार को पाकिस्तान और आतंकवादियों को जवाब देना होगा और ऐसा जवाब दिया जाए जो इतिहास में नजीर बने. पहलगाम में यह हमला उस वक्त हुआ जब देश के अलग-अलग कोने से पर्यटक अपने परिवार के साथ घूम रहे थे. आतंकवादियों ने नाम और धर्म पूछ कर हिंदू पुरुषों को उनके परिवार के सामने गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी.

सदर बाजार के व्यापारियों ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर किया विरोध प्रदर्शन (ETV BHARAT)

पुरानी दिल्ली के बाजार रहेंगे बंद: आतंकवादी घटनाओं के विरोध में 25 अप्रैल को पुरानी दिल्ली के बाजार बंद रहेंगे. चांदनी चौक में व्यापारी संगठनों की बैठक में यह निर्णय लिया गया. वहीं विभिन्न बाजारों में आतंकवादी घटनाओं के विरोध में कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं. साथ में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भी किया जा रहा है. व्यापारियों ने केंद्र सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग है.

दिल्ली के प्रसिद्ध मार्केट में से एक चांदनी चौक मार्केट में आज मार्केट एसोसिएशन जुड़े हुए सभी व्यापारियों ने एक बैठक आयोजित की, जिसमें उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा की है. चांदनी चौक में हुई बैठक में तमाम मार्केट संस्था के पदाधिकारियों ने एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें :


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.