नई दिल्ली: उत्तर भारत इन दिनों प्रचंड गर्मी की चपेट में है, जिससे लोग बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं. दिल्ली घूमने आने वाले पर्यटकों को गर्मी इतना सता रही है कि वो यहां आकर हैरान हो गए हैं.
देश के कोने-कोने से लोग हर दिन राजधानी दिल्ली घूमने आते हैं और उनकी सबसे पंसदीदा जगहों में एक है इंडिया गेट. जहां इस गर्मी में घूमना किसी चुनौती से कम नहीं. दक्षिण और मध्य भारत से घूमने आए कुछ टूरिस्ट यहां आकर हैरान हो गए हैं. उनका कहना है कि दिल्ली में इतनी गर्मी होगी हमने सोचा नहीं था.

इंडिया गेट पर तेज धूप और भीषण गर्मी टूरिस्टों को परेशान कर रही है. इन पर्यटकों में ज्यादातार लोग हैदराबाद, तेलंगाना, तमिलनाडु जैसी जगहों से आए हुए हैं. वहीं कुछ टूरिस्ट जो महाराष्ट्र से आए हैं उनका कहना है कि हमारी तरफ गर्मी इतनी नहीं है जितनी दिल्ली में है. दिल्ली में गर्मी काफी ज्यादा है अभी भी तापमान 45 डिग्री के आसपास बना हुआ है.

दिल्ली की गर्मी ने लोगों को पसीना पसीना कर दिया है, हालांकि इतनी गर्मी होने के बावजूद भी इंडिया गेट पर लोग तस्वीरें खिंचवाते हुए नजर आ रहे हैं. खुद को गर्मी से बचाने के लिए चेहरे पर चश्में, सर पर टोपी दुपट्टा ओढ़े हुए दिख रहे हैं. तरल पेय पदार्थ भी खूब पीये जा रहे हैं.

दिल्ली में आज कितना तापमान
दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सुबह की आर्द्रता 67 प्रतिशत रही, जिसने गर्मी की तपिश को और असहनीय बना दिया. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले दो दिनों तक उत्तर भारत में भीषण गर्मी और लू से राहत की कोई संभावना नहीं जताई है.

दिल्ली में गर्मी से कब मिलेगी राहत?
दिल्ली के मौसम को लेकर मौसम वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्ताव ने कहा है कि राजधानी दिल्ली में आज के बाद यानी कि कल के बाद तापमान में गिरावट आएगी. दिल्ली में अभी तापमान 44 डिग्री के आसपास बना रहेगा. दिल्ली में शनिवार के बाद थोड़ी बहुत राहत मिल सकती है. IMD के आंकड़ें तापमान में भी गिरावट दर्शा रहे हैंहालांकि आज दिल्ली में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाई चलने की उम्मीद है. रात के समय भी तापमान अधिक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में भीषण गर्मी से पर्यटक बेहाल, कुतुब मीनार, लाल किला, इंडिया गेट पर छाया सन्नाटा
ये भी पढ़ें- दिल्ली एनसीआर में प्रचंड गर्मी से लोगों को जल्द मिलेगी राहत, इस दिन होगी झमाझम बारिश